News

MEETING WITH HON’BLE MAYOR SMT. HEMLATA DIWAKAR JI

  • मेयर महोदया के साथ चैम्बर की हुई बैठक।
  • 10 सितम्बर, 2024 को नगर निगम के अधिकारियों के साथ नगर निगम के सभागार में होगी बैठक ।
  • बैठक में चैम्बर सदस्यों को किया आमंत्रित।
  • एक सप्ताह में न्यू मार्केट जीवनी मंडी के सभी स्वच्छता सम्बन्धी कार्य होंगे पूर्ण।
  • उद्योग सखा की बैठक पुनः चालु की जाएगी।
  • संजय प्लेस में चल रहा है पार्किंग ठेका फर्जी।
  • 31 मार्च 2024 के बाद नगर निगम में नहीं हो रहा कोई पैसा जमा।
  • चलाया जायेगा फॉगिंग अभियान।
  • फॉगिंग अभियान में शामिल होंगे पार्षद जनता भी करे सहयोग।

दिनांक 30 अगस्त,

AWARENESS PROGRAMME BY MSME – DFO, AGRA IN ASSOCIATION WITH NATIONAL CHAMBER

  • भारत सरकार, एमएसएमई मंत्रालय, एमएसएमई विकास कार्यालय, आगरा के द्वारा अवेयरनेस प्रोग्राम अंडर एमएसएमई कॉम्पिटेटिव (लीन) स्कीम कार्यक्रम का किया गया आयोजन। 
  • हॉलमार्क एक मजाक बनकर रह गया – सर्राफा व्यवसायी 
  • आगरा में होगी बीआईएस टेस्टिंग लैब की स्थापना
  • अब सरकारी विभाग कर सकेंगे किसी भी वस्तु की खरीदारी केवल GeM के माध्यम से
  • GeM में 10 लाख तक प्रत्यक्ष खरीद के लिए दिया जाये विकल्प- उद्यमी/व्यापारी 
दिनांक 29 8 2024 को सायं 3:30 बजे होटल फेयरफील्ड,

MEETING WITH A.K. SHARMA – URBAN DEVELOPMENT AND ENERGY MINISTER

  • चैम्बर के प्रयास लाए रंग।
  • आगरा के विकास के लिए चैम्बर वर्षों से निरंतर कर रहा है प्रयास।
  • केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल के नेतृत्व में चैम्बर बढ़ा आगे।
  • देश के 12 स्मार्ट औद्योगिक शहरों में उत्तर प्रदेश से आगरा व प्रयागराज किये गए सम्मिलित ।
  • आज सर्किट हाउस में चैम्बर प्रतिनिधि मंडल मिला माननीय नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.

FIRST EDITION OF NACHIC – HOUSE MAGAINE OF NATIONAL CHAMBER FOR 2024-25

  • चैम्बर की गृह पत्रिका “नाचिक” के वर्ष 2024-25 के प्रथम अंक का विमोचन।
  • विकास की बाट जोहता आगरा – पत्रिका का टाइटल
  • वजट 2024-25 के बाद आयकर एवं जीएसटी नये प्रस्तावों की व्याख्या।
  • पर्यटन को बढ़ावा देने सम्बंधी जानकारी।
  • साइबर अपराध के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी।
  • चैम्बर की कार्यकारिणी, प्रकोष्ठ चेयरमैन, नये सदस्यों की जानकारी 
  • चैम्बर द्वारा की गई गतिविधियों तथा मीडिया कवरेज का समावेश।
दिनांक 27 अगस्त,

SUGGESTIONS SOUGHT BY GST DIRECTORATE GENERAL

  • माल और सेवा कर महानिदेशालय ने व्यावहारिक कठिनाइयां एवं नीतिगत समस्याओं के लिए मांगे सुझाव। 
  • आवश्यकता पड़ने पर चेंबर के साथ करेंगे बैठक। 
  • सरकार ने पहली बार मांगे हैं सुझाव – सरकार की बहुत अच्छी पहल। 
  • धारा 129 की अपील की सुनवाई हो व्यापारी के ही शहर में – न कि  माल पकड़े जाने वाले शहर में।
  • रिटेलर्स के लिए स्टॉक रजिस्टर की अनिवार्यता की जाये समाप्त। 
  • लोहे के स्क्रैप पर जीएसटी 18 के स्थान पर की जाये 5 प्रतिशत। 
  • माल आपूर्तिकर्ता का जीएसटी पंजीकरण गलत पाए जाने पर विभाग की हो जिम्मेदारी। 
  • जीएसटीआर-9 में त्रुटि को सही करने के बाद विभाग को नहीं जारी करने चाहिए नोटिस। 
  • चैम्बर का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र मिलेगा महानिदेशालय से। 
24 अगस्त 2024 को सायं 5:00 बजे चैंबर भवन में चेंबर अध्यक्ष अतुल कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।  बैठक का संचालन जीएसटी प्रकोष्ठ की चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष अमर मित्तल द्वारा किया गया।  अमर मित्तल ने बताया कि जीएसटी महानिदेशालय द्वारा चैम्बर को एक पत्र भेजकर उद्यमियों एवं व्यापारियों को जीएसटी में आ रही नीतिगत एवं व्यावहारिक कठिनाइयों के सम्बन्ध में सुझाव प्रेषित करने के लिए कहा गया है।  सरकार द्वारा यह पहली बार सुझाव मांगे गए हैं। सरकार की यह बहुत अच्छी पहल है।  पत्र में यह भी कहा गया है कि आवश्यकता पड़ने पर चैम्बर के साथ बैठक करेंगे।  जीएसटी में व्यावहारिक कठिनाइयों के सम्बन्ध में सीए आलोक फरसैया ने सुझाव दिया  कि माल का ट्रक पकड़े जाने पर धारा 129 के तहत अपील की सुनवाई व्यापारी के शहर में ही होनी चाहिए न कि जहां माल का ट्रक पकड़ा जाता है।  सुदूर शहरों में बार-बार जाने में उस व्यापारी को बहुत बड़ी असुविधा  होती है।  जीएसटी में स्टॉक रजिस्टर रखना अनिवार्य है किंतु रिटेलर व्यापारी के यहां इस रजिस्टर को रखना असंभव होता है। अतः रिटेलर व्यापारी जहां विभिन्न प्रकार की वस्तुएं खरीदी और बेची जाती हैं इस रजिस्टर की अनिवार्यता खत्म की जाए।  जीएसटी की रिटर्न में गलती होने पर उसके रेक्टिफिकेशन का प्रावधान नहीं है इससे व्यापारियों को बहुत बड़ी असुविधा होती है। अतः जीएसटी रिटर्न में गलती होने पर उसमें रेक्टिफिकेशन का प्रावधान किया जाए।  इस इस प्रावधान के होने से 90% लिटिगेशन के मामले खत्म हो जाएंगे।  सीए निखिल गुप्ता ने सुझाव दिया  कि प्रत्येक व्यापारी की कंप्लायंस रेटिंग अनिवार्य कर दी जाए जिससे खरीदने वाले व्यापारी को यह पता रहे कि किसी व्यापारी की रेटिंग अच्छी है और जिस व्यापारी की रेटिंग अच्छी होगी खरीदार उसी से माल खरीद सके।  जीएसटीआर 2ए और जीएसटीआर 2बी में पोर्टल पर एलिजिबल आईटीसी और नॉन एलिजिबल आईटीसी  प्रदर्शित होनी चाहिए जिससे व्यापारी  निर्णय ले सके कि उसे किस आईटीसी का क्लेम करना है। चेयरमैन अमर मित्तल ने कहा कि लोहे के स्क्रैप पर जीएसटी दर 18 के स्थान पर 5 प्रतिशत की जाये।  लोहे के स्क्रैप पर 18 प्रतिशत जीएसटी होने से विनिर्माताओं को बड़ी पेरशानी होती है क्योंकि यह संभावना बानी रहती है कि लोहे के  स्क्रैप विक्रेता 18 प्रतिशत जीएसटी होने से फेक बिल जारी कर सकते हैं।  अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता न कहा कि यदि माल आपूर्तिकर्ता व्यपारी का जीएसटी पंजीकरण गलत पाया जाता है तो उसकी जिम्मेदारी जारी करने वाले विभाग की होनी चाहिए न की माल आयातकर्ता  व्यापारी की।  जीएसटीआर 9 में त्रुटि को सही कर दिया गया है तो उसके बाद विभाग से नोटिस नहीं आने चाहिए।  जबकि विभाग द्वारा भेजे जाते हैं।  यह गलत है।  ये सभी परेशानियां बहुत ही व्यावहारिक हैं।  इनके दूर होने उद्योग और व्यापार जगत बहुत बड़ी राहत मिलेगी।  इस सम्बन्ध में चैम्बर शीघ्र ही जीएसटी महानिदेशालय से भेंट भी करेगा।
बैठक बैठक में अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता,

STUDY BY KOREAN DELEGATION WITH NATIONAL CHAMBER DELEGATION AND WATER WORKS OFFICERS

  • कोरियाई प्रतिनिधिमंडल ने जल संस्थान आगरा की तकनिकी का किया अध्ययन।
  • जल संस्थान आगरा की जलापूर्ति किये जाने वाला जल है अत्यंत शुद्ध ।

24 अगस्त, 2024 को सायं 4 बजे कोरियाई प्रतिनिधिमंडल जिसमें श्री वोन सायवॉन, के वॉटर (कोरिया वॉटर) कोरिया सियोल डिवीजन, श्री किम की पाल (पुसान प्रभाग), अभिनव गुप्ता, प्रबंधक, धीरेंद्र चौरसिया(अनुवादक) ने चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल के साथ जल संस्थान आगरा का दौरा किया और जल शोधन की तकनीकी का अध्ययन किया। जल संस्थान के अधिकारियों जिसमें ए के राजपूत (महाप्रबंधक),

MEETING WITH SHRI MAYUR MAHESHWARI – C.E.O. UPSIDA

  •  चैम्बर के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की यूपीसीडा के सीईओ – श्री मयूर माहेश्वरी से।
  • आगरा में नेशनल चैम्बर के साथ शीघ्र करेंगे बैठक।
  • चैम्बर के नये भवन हेतु भूमि आवंटन पर जताया सकारात्मक रुख।
  • रक्त सम्बन्धियों में भूखंड आवंटन पर कोई बाधा नहीं।
  • भूखंड स्वामी केवाईसी करें – जो सूचनाएं उपलब्ध हैं उन्हें अपलोड करें।

21 अगस्त,

WORKSHOP ON CYBER CRIME

  • साइबर अपराध पर कार्यशाला का किया आयोजन।
  • पहले हो सुनिश्चित बाद में सूचना करें साझा।
  • सोशल मीडिया पर लगातार लोकेशन पोस्ट न करें।
  • सावधानी बरतें किसी भी लालच में न आयें।
  • सिस्टम को लगातार अपडेट करें।
  • कम्पनी द्वारा भेजे गये अपडेट को ना करें स्कीप्ट।
  • शेयर मार्केटिंग के नाम पर ग्रुप को ज्वाइन न करें।

दिनांक 20 अगस्त,

MEETING WITH HON’BLE CENTRAL MINISTER SHRI ASHWINI VAISHNAV JI

  • आगरा के माननीय सांसद एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री -प्रो. एस. पी. सिंह बघेल आगरा का करेंगे चहुँमुखी विकास।
  • 8 दिन में 2 केन्द्रीय मंत्रियों से चैम्बर की कराई भेंट।
  • आश्वासन दिया कि आगे भी चैम्बर जिस मंत्री से मिलना चाहेगा, करायेंगे बैठक।

दिनांक 16 अगस्त, 2024 को आगरा के माननीय सांसद एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल के नेतृत्व में चैम्बर का एक प्रतिनिधिमंडल  केंद्रीय मंत्री –

78TH INDEPENDENCE DAY CELEBRATION

  • मनाया 78वाॅ स्वतंत्रता दिवस।
  • बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़ने का ले संकल्प, देश के प्रति ये होगा बड़ा कार्य।
  • जागरूक हों और जन सामान्य में पैदा करें जागरूकता।
  • देशद्रोहियों से रहे सावधान।
  • जाति धर्म से ऊपर देश प्रेम।
  • शड़यंत्रकारियों से रहे बचकर।
  • बंगलादेष में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के प्रति रहे जागरूक।
  • शहर को आगे बढ़ाना है जन प्रतिनिधियों को घोर निन्द्रा से जगाना है।
  • चैम्बर मनायेगा हीरक जयंती वर्ष
  • स्थापना दिवस पर पधारेंगे  केन्द्रीय मंत्री- गजेन्द्र सिंह शेखावत।
दिनांक 15 अगस्त,