- चैम्बर के 75 वर्ष के कार्यकाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म का किया वर्ल्ड प्रीमियर
- यूट्यूब चैनल का लॉन्चिंग किया गया – लिंक https:/www.youtube.com/@
NCICAgra - मुख्य अतिथि – माननीय विधायक, श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल जी
- आगरा में आईटी हब बनाने और पर्यटन के विकास पर किये जा रहे हैं भरसक प्रयास – अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता
- आगरा के उद्योगों को आगे बढाने हेतु चैम्बर को करना होगा सहयोगी संस्थाओं के साथ सामूहिक प्रयास – उद्यमी पूर्ण डावर
सन 1949 से प्रारम्भ होकर 75 वर्ष पूरे होने पर नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, यू.पी., आगरा की एक फिल्म निर्मित की अवधि 39 मिनट की है और व्यापारियों के हित के लिए समय-समय पर क्या कार्य किए गए हैं उनका वर्णन है। फिल्म में दिखाया गया है कि व्यापारी ही टैक्स देते हैं तभी सरकार की योजनाएं पूरी होती हैं। इसलिए इसको देखते हुए एक गाना भी रखा गया है जिसका टाइटल है “हम ही सरकार चलाते हैं” इस फिल्म के प्रोड्यूसर रंजीत सामा एवं विजय सामा हैं तथा राइटर /डायरेक्टर हेमंत वर्मा (राष्ट्रपति पदक विजेता) संगीत दिया है – पंडित दिलीप ताहिर ने तथा गीत लिखे गए हैं पवन अग्रि एवं संजय दुबे द्वारा।
माननीय विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल जी ने आज दिनांक 18 अक्टूबर, 2024 को सायं 3 बजे नई मार्किट जीवनी मंडी स्थित चैम्बर सभागार में इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर एंड यूट्यूब चैनल का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है और 75 साल में चैम्बर द्वारा व्यापारियों के हित में सफल प्रयास किए गए हैं। यह संस्था आगरा के औद्योगिक विकास में यह एक अहम भूमिका निभा रही है। अपनी शुभकामनाएं दी गई कि चेंबर इसी प्रकार व्यापारियों के हित में गति पूर्व कार्यकर्ता रहे। ‘मैं और मेरी सरकार’ हमेशा चैंबर की सहयोग के लिए तत्पर है। इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म से चेंबर के इतिहास को याद किया गया है। चेंबर का इतिहास दिखाकर हम लोगों को अपने कर्तव्य का बोध कराया गया है और आगे बढ़ने की चेंबर का इतिहास प्रेरणा देता है।
फिल्म के प्रोड्यूसर रणजीत सामा ने बताया कि इस फिल्म को निर्मित करने में 3 महीने का समय लगा और यह सब काम मुंबई में किया गया। चेंबर के सदस्य होने की नाते मेरा फर्ज था कि जो नई पीढ़ी व्यापार में आये वह देखे कि उनके बुजुर्गों ने उनके व्यापार के हित के लिए कितने प्रयास किए हैं। मैंने आर ए मूवी के निर्माता रंजीत सामा सभी को शुभकामनाएं देता हूँ और संतोष का अनुभव हो रहा है कि उनके अथक प्रयासों से फिल्म का निर्माण हुआ और अब यूट्यूब चैनल के द्वारा शहर के हर व्यापारी नागरिकों को इस फिल्म के माध्यम से चैंबर की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त होगी।
उद्यमी पूरन डावर ने कहा कि चेंबर की 75 वर्ष के इतिहास में चेंबर द्वारा उद्यमी और व्यापारियों की समस्याओं को सुलझाने में बहुत ही सराहनीय कार्य किए हैं। अब चेंबर को अपनी सभी सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करने की आवश्यकता है ताकि आगरा के उद्योग विकास के क्षेत्र में यहां से अगले पड़ाव 2 को शीघ्र छू सके।
अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने कहा कि उनके द्वारा आगरा में श्वेत श्रेणी के उद्योग आईटी हब को विकसित करने के लिए भारी प्रयास किये जा रहे हैं। इस वर्ष चेंबर का पूरा फोकस है कि आईटी हब बने एवं पर्यटन का विकास हो जिससे आगरा 15 – 20 हजार युवाओं का प्रतिवर्ष प्रतिभा पलायन रुके। प्रयास है कि इस आगे बढ़ाने के लिए नैसकॉम के साथ एक आगरा में शीघ्र ही बैठक।
पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने कहा के आगरा में डीआरएम ऑफिस चैंबर की ही दें है आगरा में प्राकृतिक गैस का विकल्प लेकर आगरा के उद्योगों को बचाने का एक सराहनीय कार्य किया है। चेंबर का ही योगदान है कि आज आगरा का उद्योग गैस के विकल्प से पूर्व की भांति चल रहा है और रोजगार सृजन कर रहा है।
बैठक का संचालन आईटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सचिन सारस्वत द्वारा किया गया फिल्म को यूट्यूब चैनल पर अपलोड करने का कार्य आईटी प्रकोष्ठ के को -चेयरमैन श्री विपुल अग्रवाल द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष श्री योगेंद्र कुमार सिंघल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर फिल्म के गीतकार पवन अग्रि एवं संजय दुबे जी के प्रति चैंबर द्वारा आभार प्रकट किया गया और उन्हें सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता,उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, आईटी प्रकोष्ठ के चेयरमैन सचिन सारस्वत, फिल्म प्रोड्यूसर रंजीत कुमार सामा, आईटी प्रकोष्ठ को-चेयरमैन विपुल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, योगेंद्र कुमार सिंघल, अनिल वर्मा, शलभ शर्मा, सदस्य अनिल अग्रवाल, सतीश अग्रवाल,प्रतिभा जिंदल, योगेश जिंदल,अतुल कुमार गर्ग, संजय अरोरा, रमन साहनी, अनुराग शर्मा, जय कुमार गुप्ता, धनञ्जय गुप्ता, जगत नारायण शर्मा, मुमताज़ सागर खान,रेनू गुप्ता, हरीश आहूजा, अम्ब्रीश शर्मा, राहुल आर्य, शभं त्यागी, सतेंद्र तिवारी, प्रमोद कुमार वर्मा(राजा जनक), मनोज कुमार भरद्वाज, डॉ. महेश धाकर, दिव्कार महाजन, गिर्राज बंसल, मुकुल गर्ग, अनूप, अभिषेक, सूरज तिवारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।