1. नेशनल चैम्बर द्वारा विमल वाटिका पार्क, कर्मयोगी एन्क्लेव, कमला नगर में किया गया वृक्षारोपण।
2. वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे डीएफओ श्री राजेश कुमार।
3. पीओपी की मूर्तिर्यों का उपयोग न करने के लिये चैम्बर ने लगाये होर्डिग्स।
नेशनल चैम्बर द्वारा विमल वाटिका पार्क, कर्मयोगी एन्क्लेव, कमला नगर में चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल की अध्यक्षता में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डीएफओ श्री राजेष कुमार जी के करकमलों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर चैम्बर के सदस्य और कॉलोनी के सदस्य उपस्थित थे।
चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल द्वारा बताया गया कि जैसा कि पर्यावरण दिवस पर चैम्बर द्वारा घोषणा की गयी थी कि जुलाई माह तक चैम्बर वृक्षारोपण अभियान चलाता रहेगा उसी के क्रम में आज पुनः वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
डीएफओ श्री राजेश कुमार जी द्वारा सभी शहरवासियो से अपील की गयी कि सभी को बच्चों के जन्मदिन के अवसर पर एक वृ़क्ष लगाना चाहिये और वृक्षारोपण हेतु सम्बन्धित पौधे उनकी नर्सरी से निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। हम सभी को एकजुट होकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का सघन अभियान चलाया जाना चाहिये। डीएफओ श्री राजेश कुमार जी द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चैम्बर द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम की सरहाना की गयी।
चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ के चेयरमैन गोपाल खंडेलवाल द्वारा पीओपी की मूर्तियों का उपयोग न किये जाने की शहरवासियो से अपील की गयी तथा जनता से अनुरोध किया गया कि पर्यावरण के हित में मूर्तियों के लिये मिट्टी का प्रयोग किया जाये। चैम्बर द्वारा पीओपी की मूर्तियों के विरोध में कलेक्ट्रट एवं नगर निगम में होडिंग्स भी लगाये गये है।
वृ़क्षारोपण कार्यक्रम में कॉलोनीवासियों में बढ़चढ़ कर भाग लेकर भरपूर सहयोग प्रदान किया
इस अवसर पर अध्यक्ष संजय गोयल, पर्यावरण प्रकोष्ठ के चेयरमैन गोपाल खंडेलवाल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, योगेन्द्र कुमार सिंघल, मनीष अग्रवाल, श्री गोपाल दास अग्रवाल, अनिल जैन, संतोष गुप्ता, प्रवीन गुप्ता व सचिन अग्रवाल सदस्य अनिल अग्रवाल, जयकिशन गुप्ता, सुशील बंसल, रविन्द्र अग्रवाल, संदेश जैन, पियूश अग्रवाल, राजीव सक्सेना (वरि0 पत्रकार), अनिल गोयल एडवोकेट, उपस्थित थे।