रेलवे विकास पर मंडल रेल प्रबंधक ने दिखाया सकारात्मक रुख

1. मंडल रेल प्रबन्धक ने बैठक में रेलवे की समस्याओं पर दिखाया सकारात्मक रूख।
2. आलू उत्पादकों एवं कोल्ड स्टोरेज को पूर्ण सहयोग का दिया आश्वासन।
3. आगरा व मथुरा रेलवे स्टेशन के विकास का मास्टर प्लान तैयार।
4. चैम्बर के साथ मास्टर प्लान पर शेयर करेंगे मंडल रेल प्रबन्धक।
5. यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर पलवल से धौलपुर बनायी जा रही है बाउंड्री बॉल।
6. सिटी स्टेशन को हैरिटेज स्पॉट बनाने व वृ़क्षारोपण किये जाने की चैम्बर ने कि मांग।

चैम्बर अध्यक्ष संजय कुमार गोयल की अध्यक्षता में रेलवे प्रकोश्ठ के चेयरमैन एस.एन. अग्रवाल द्वारा मंडल रेल प्रबन्धक श्री तेज प्रकाश अग्रवाल जी के साथ बैठक का आयोजन होटल होली डे-इन में किया गया। बैठक का संचालन पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल द्वारा किया गया। रेलवे प्रकोष्ठ के चेयरमैन एस एन अग्रवाल द्वारा मंडल रेल प्रबन्धक के कार्यकाल की उपलब्धियों को बताते हुए 8 सूत्रीय प्रतिवेदन दिया गया (प्रति संलग्न)। मंडल रेल प्रबन्धक द्वारा कहा गया कि आलू उत्पादकों एवं कोल्ड स्टोरेज को रेलवे द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जायेगा। आगरा व मथुरा रेलवे स्टेशनों के विकास का मास्टर प्लान तैयार करके रेल मंत्रालय भेज दिया गया है शीघ्र ही आगरा व मथुरा रेलवेे स्टेशनों का विकास कार्य प्रारम्भ किया जायेगा उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान को वह चैम्बर के साथ शेयर करेंगे। यात्रियों की सुरक्षा के ध्यान में रखते हुए पलवल से धौलपुर क्राकंींट वाली बाउंड्री बॉल बनायी जा रही है। चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा कि आगरा षहर का सबसे पुराना स्टेशन सिटी हैरीटेज स्पॉट के रूप में विकसित किया जाये वहां रेलवे का पुस्तकालय अथवा संग्रहालय बनाया जाये। मंडल रेल प्रबन्धक महोदय द्वारा उक्त सुझाव पर सकारात्मक कार्यवाही करने का आष्वासन दिया। मंडल रेल प्रबन्धक महोदय द्वारा चैम्बर द्वारा प्रेषित समस्याओं एवं सुझावों पर शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही का आष्वासन दिया। धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल द्वारा किया गया।

बैठक में चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल, उपाध्यक्ष द्वय संजय कुमार गोयल, विवेक जैन, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, रेलवे प्रकोष्ठ के चेयरमैन एस.एन. अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, प्रदीप कुमार वार्श्णेय, अतुल कुमार गुप्ता सदस्य राजेष अग्रवाल, दुष्यंत गर्ग, रिशी गोयल, विवेक अग्रवाल, अनुज अषोक, मनोज कुमार अग्रवाल, मधुसूदन, विनोद गोयल, गुलशन, उदय चंद अग्रवाल, अनिल वार्ष्णेय, नीतेश, संजय, मनोज कुमार गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता, सतीश अग्रवाल, विमल गोयल, मयंक मित्तल, सचिन सारास्वत, संजय जैन उपस्थित थे।