- चैम्बर ने मनाया 76 वां स्थापना दिवस समारोह हीरक जयंती वर्ष के अवसर पर।
- नेशनल चैम्बर के 75 साल के इतिहास पर बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म का किया उद्घाटन व प्रदर्शन।
- चैम्बर में 2 बार अध्यक्ष रह चुके पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल को सम्मानित किया गया सर्वोच्च लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से।
- उद्योग जगत में, समाज सेवा एवं अन्य क्षेत्रों में अतुलनीय योगदान/सराहनीय भूमिका के लिए भी किया गया सम्मानित।
- मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल ।
दिनांक 7 अक्टूबर, 2024 को सायं 5 बजे फतेहाबाद रोड स्थित डि ग्रांड मार्किस बैंकट हॉल में चैम्बर 76 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता द्वारा की गई।
चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि चैम्बर का यह हीरक जयंती वर्ष है। इस अवसर पर चैम्बर के 75 वर्षों के इतिहास को समायोजित करते हुए चैम्बर की डाक्यूमेंट्री फिल्म का उद्घाटन व प्रदर्शन किया गया है। इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण समाजसेवी रंजीत सामा जो वर्तमान में चैम्बर की कार्यकारिणी में सदस्य भी हैं, द्वारा किया गया और फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त फिल्म निर्देशक हेमन्त वर्मा द्वारा किया गया है । यह डाक्यूमेंट्री फिल्म उद्यमियों व व्यापारियों के मनोबल में वृद्धि करेगी। इस प्रकार इससे उद्योग जगत लाभान्वित होगा। इस अवसर पर आगरा के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए चैम्बर के पूर्व अध्यक्षों में वरिष्ठता क्रम में श्री मनीष अग्रवाल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। मनीष अग्रवाल चैम्बर को अध्यक्ष के रूप में 2 बार अर्थात वर्ष 2013-14 एवं वर्ष 2021-22 में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
संक्षिप्त परिचय – मनीष अग्रवाल
मनीष अग्रवाल को सर्वोच्च लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से किया सम्मानित
चैम्बर के दो बार अध्यक्ष रह चुके मनीष अग्रवाल का जन्म 1966 में ग्वालियर में हुआ था। आपका पैतृक गांव आगरा मथुरा रोड स्थित रैपुरा जाट है। इनके पिता गांव के प्रधान थे। रंजिश बस 1969 में कुछ डाकुओं ने उनकी हत्या कर दी तब मनीष अग्रवाल की उम्र मात्र 3 वर्ष थी। चार-पांच वर्ष बाद माता जी का भी देहांत हो गया। 6 भाई बहन हैं। प्रारंभिक शिक्षा ग्वालियर में हुई। 1986 में सेंट जॉन्स कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में एम ए किया तथा 1989 में आगरा कॉलेज से लॉ की डिग्री प्राप्त की। पेशे से सीमेंट व्यवसायी है. आप 2013 में नेशनल चैंबर के प्रथम बार अध्यक्ष बने। बिजली की समस्या को लेकर लिखो पोस्टकार्ड मांगो अधिकार नाम से अभियान चलाया जो अत्यधिक सफल रहा। 2021 में दूसरी बार अध्यक्ष बने जब आपने मेडिसिटी के लिए लखनऊ एवं दिल्ली में पत्राचार किया और एम्स की तर्ज पर एक हॉस्पिटल की मांग की। सरकार द्वारा एसएन अस्पताल और लेडी लॉयल को मिलाकर एक मिनी एम्स का निर्माण प्रारंभ हो चुका है। शहीद स्मारक, जोधपुर झाल, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और सूर सरोवर, आईटी सिटी के लिए मांग की। एसटीपीआई केंद्र तैयार हो चुका है। मनीष अग्रवाल जी का सपना है कि आगरा में प्रतिभा पलायन रुके। बच्चों को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े। उन्हें यही रोजगार मिले। इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों को मिलकर ऐसी योजनाएं तैयार करनी होगी जिससे प्रतिभा पलायन रुके और यदि प्रतिभा पलायन नहीं रुक तो एक दिन यह शहर बुजुर्गों का शहर बनकर रह जाएगा।
इसके अतिरिक्त उद्योग जगत में अतुलनीय योगदान के लिए उद्यमी श्री रामसरन मित्तल जी, श्री किशोर नारायन खन्ना जी, समाज सेवा के क्षेत्र में डॉ. पार्थ बघेल जी, श्री रंजीत सामा जी तथा चैम्बर की गतिविधियों में सहयोग हेतु फिरोजबाद में उद्यमी राजेन्द्र गुप्ता, दिलीप कुमार गुप्ता, विपिन कुमार गुप्ता को सम्मानित किया गया। पत्रकारिता के क्षेत्र में जो आगरा के विकास के लिए विभिन्न मुद्दों को प्रखरता के साथ उठाते रहते हैं को भी सम्मानित किया गया।
लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर श्री मनीष अग्रवाल ने कहा कि आगरा के विकास में यथासंभव वे पुरजोर योगदान करते रहेंगे।
मुख्य अतिथि श्री एस. पी. सिंह बघेल ने कहा कि वे आगरा के जमीनीस्तर पर जुड़े हुए हैं आगरा की समस्याओं को सभी सक्षम स्तरों पर उठाते रहे हैं तथा उठाते रहेंगे । नेशनल चैम्बर को जब भी उनकी आवश्यकता होगी वे सदैव तत्पर रहेंगे।
लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर श्री मनीष अग्रवाल ने कहा कि आगरा के विकास में यथासंभव वे पुरजोर योगदान करते रहेंगे।
मुख्य अतिथि श्री एस. पी. सिंह बघेल ने कहा कि वे आगरा के जमीनीस्तर पर जुड़े हुए हैं आगरा की समस्याओं को सभी सक्षम स्तरों पर उठाते रहे हैं तथा उठाते रहेंगे । नेशनल चैम्बर को जब भी उनकी आवश्यकता होगी वे सदैव तत्पर रहेंगे।
पूर्व राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह, जिला सहकारी बैंक जनपद आगरा के चेयरमैन प्रदीप भाटी, आयकर विभाग से प्रधान आयकर आयुक्त एस अली नज़्मी, संयुक्त आयुक्त शैलेन्द्र श्रीवास्तव, संयुक्त आयुक्त एचएस गौतम, एतौरण सैनी आयकर अधिकारी, दिलीप गुप्ता आयकर अधिकारी, अभिषेक श्रीवास्तव, एसएसपी पोस्ट, वीरेंदर गुप्ता, विकलांगसेवा भारत विकास परिसद के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, कुलदीप मुख्या मंडल यातायात प्रबंधक रेलवे, यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक सीके मौर्य, मएसएमई डीएफओ आगरा के उपनिदेशक बृजेश कुमार यादव, टोरेंट पावर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेश देसाई, महाप्रबंधक विमर्श पंडित, हेल्प आगरा के महामंत्री आदि उपस्थित रहे।
समारोह का संचालन पूर्व अध्यक्ष भूवेष कुमार अग्रवाल द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन स्थापना दिवस समारोह आयोजन समिति के चेयरमैन योगेश जिन्दल द्वारा किया गया।
आयोजन समारोह के अवसर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, कोषाध्यक्ष नितेष अग्रवाल, आयोजन समिति के चेयरमैन योगेश जिन्दल, मुख्य कार्यक्रम संयोजक अनिल अग्रवाल, आयोजन समिति के सदस्य महेन्द्र कुमार सिंघल, भुवेष कुमार अग्रवाल, श्रीकिशन गोयल, शलभ शर्मा, अमित जैन, अंशुल कौशल, अनुज विकल, केशव दत्त गुप्ता, राजेन्द्र गोयल, देवेन्द्र गोयल, राकेश सिंघल, सतीश अग्रवाल, संजय गुप्ता (सीमेंट), सौरभ अग्रवाल, अशोक गोयल (हरयाणा), यतेंद्र गर्ग, नीरज अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष के. के. पालीवाल, राज कुमार अग्रवाल, अमरनाथ कौशल, प्रेम सागर अग्रवाल, अमर मित्तल, योगेन्द्र कुमार सिंघल, शिव कुमार अग्रवाल, महेंद्र कुमार सिंघल, मनीष अग्रवाल, भूवेष अग्रवाल, श्रीकिशन गोयल, शलभ शर्मा, सदस्यों में मनोज बंसल, रंजीत सामा,, सीए दीपेंद्र मोहन, एसएन अग्रवाल,हरिओम अग्रवाल, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।