MEETING WITH HON’BLE LOK SABHA SPEAKER – SH. OM BIRLA JI

  • स्व. श्री धर्मपाल विद्यार्थी स्मृति व्याख्यान माला कार्यक्रम हेतु चैम्बर के निमंत्रण को स्वीकार किया – माननीय लोकसभा अध्यक्ष, श्री ओम बिरला जी ने।
  • बटेश्वर में स्टैचू ऑफ यूनिटी की तर्ज पर भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा हो स्थापित।
  • प्रतिभा पलायन रोकने के लिए आगरा में बने आईटी सिटी ।
  • माननीय एमएलसी श्री विजय शिवहरे के नेतृत्व में मिला चैम्बर का प्रतिनिधि मंडल।

दिनांक 21 सितम्बर, 2024 को चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में चैम्बर का प्रतिनिधिमंडल माननीय एमएलसी श्री विजय शिवहरे के नेतृत्व में माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी से दिल्ली में उनके निवास पर मिला।

चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने माननीय लोकसभा अध्यक्ष महोदय को चैम्बर के प्रतिष्ठित कार्यक्रम – स्व. श्री धर्मपाल विद्यार्थी स्मृति व्याख्यान माला में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। जिसे उनके द्वारा सहज स्वीकार किया गया और कहा कि शीघ्र ही तिथि से अवगत करा दिया जायेगा। चैम्बर अध्यक्ष ने इस हेतु उनके प्रति आभार प्रकट किया।

इसके अलावा चेम्बर अध्यक्ष ने आगरा के निकट बटेश्वर में पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा गुजरात में स्टैचू ऑफ यूनिटी की तर्ज पर स्थापित करने की मांग की और आगरा में प्रतिभा पलायन रोकने के लिए आईटी सिटी स्थापित करने की मांग की। श्री ओम बिरला जी ने आश्वस्त किया कि वह सम्बन्धित मंत्रियों से इस सम्बन्ध में सकारात्मक पहल करते हुए वार्ता करेंगे।

प्रतिनिधिमंडल में माननीय एमएलसी विजय शिवहरे, अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल एवं पूर्व अध्यक्ष श्रीकिशन गोयल मुख्य रूप से सम्मिलित थे।