News

MEETING OF CONSUMER AFFAIRS CELL

  • जब हो मानसिक व आर्थिक उत्पीड़न – उपभोक्ता फोरम करेगा आपकी मदद।
  • उपभोक्ता कहां करें शिकायत:
    • 20 लाख तक जिला उपभोक्ता फोरम (आगरा)
    • 20 लाख से अधिक व एक करोड़ तक राज्य उपभोक्ता फोरम (लखनऊ)
    • 1 करोड़ से अधिकराष्ट्रिय उपभोक्ता फोरम (दिल्ली)
    • टोल फ्री नम्बर 1800114000
    • Core.nic.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं। 
    • नेशनल कंजूमर हेल्पलाइन की वेबसाइट https://consumerhelpline.gov.in पर भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
  • यदि कहीं ठगी महसूस करते हैं तो जाये उपभोक्ता फोरम।
  • एमआरपी न हो नाजायज –

CONDOLENCES ON DEMISE OF IMMEDIATE PAST PRESIDENT – SHRI RAJESH GOYAL JI

  • चैम्बर के युवा निवर्तमान अध्यक्ष के असामयिक निधन पर सभी हतप्रभ।
  • जिन्होंने सुना वे रह गये स्तब्ध।
  • चैम्बर के सदस्यों में शोक की लहर।
  • उद्योग जगत को अपूर्णनीय क्षति, शहर के व्यवसायियों में शोक की लहर।
  • आँखों से नहीं, दिल से रो रहा उद्योग और व्यापार जगत। 
  • एक यथार्थ प्राप्ति का हुआ अंत। 
दिनांक 02 जुलाई,

PRESS CONFERENCE

  • उद्यमियों में चिंता – जांच के नाम पर मसाला उद्योग को बनाया जा रहा निशाना।
  • वर्षों में बनाई गई ख्याति जांच के नाम पर की जा रही ध्वस्त।
  • मसालों में कीटनाशक की जांच की गई प्रथम बार।
  • कीटनाशक का संबंध मसाला उद्योग से दूर-दूर तक नहीं।
  • किसानों द्वारा फसल में इस्तेमाल किये जाते हैं पेस्टीसाइड व कैमीकल।
  • जांच के मानक दशकों पुराने  –

MEETING OF WOMEN ENTERPRENEURES DEVLOPMENT CELL

  • पारम्परिक उद्योग व्यापार में कैसे भाग लें घरेलु महिलाएं – चैम्बर चलाएगा जागरूकता अभियान।
  • महिला उद्यमियों द्वारा संचालित एमएसएमई इकाइयों के लिए सरकार की लाभकारियों योजनाओं के लिए किये जायेंगे कार्यक्रम। 
  • सामाजिक उत्थान हेतु मलिन बस्तियों की महिलाओं को स्वच्छता के लिए किया जाएगा जागरूक।

दिनांक 25 जून, 2024 को सायं 4.30 बजे चैम्बर भवन में चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में महिला उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन महिला उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ की चेयरपर्सन डाॅ.

MEETING WITH HON’BLE MLC VIJAY SHIVHARE

  • आगरा के विकास पर विजय शिवहरे चैम्बर के मुद्दों को उठाएंगे लखनऊ व दिल्ली में।
  • बैराज का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा इसी वर्ष
  • वर्ष 2027 तक होगा कार्य पूर्ण।
  • हवाई अड्डे की चार दीवारी का कार्य हो चुका है पूर्ण – इसके पूर्ण निर्माण को शीघ्र प्रारम्भ हेतु करेंगे पहल।
  • आगरा में आईटी सिटी खोलने के लिए करेंगे प्रयास।
  • सभी विधायकों व सांसदों की एक साथ करायेंगे बैठक।

14 जून,

MAHURAT SHOT OF DOCUMENTRY FILM

  • 75 वर्ष के स्वर्णिम काल पर बनाई जा रही डाक्यूमेंट्री फिल्म का हुआ मुहूर्त शॉट ।
  • अगस्त माह तक होगी फिल्म रिलीज।
  • इस वर्ष संस्था के स्थापना दिवस पर होगी प्रदर्षित।

दिनांक 12 जून, 2024 को सायं 5 बजे चैम्बर भवन में चैम्बर की डाक्यूमेंट्री फिल्म की शूटिंग का मुहूर्त शॉट  बम्बई से पधारी टीम द्वारा किया गया।

चेम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि चैम्बर के 75 वर्ष पूर्ण होने पर यह डाक्यूमेंट्री फिल्म निर्मित की जा रही है। चैम्बर सन 1949 में स्थापित हुआ था जिसे सात उद्यमियों द्वारा एक बैठक कर प्रारम्भ किया गया था। जो आज 1600 सदस्यों से जुड़कर वटवृक्ष के रुप में हो गया है। इससे लगभग 20-22 एसोसिएषन भी संबद्ध हैं। जिनकी सदस्य संख्या लगभग 3000 है। इस प्रकार चैम्बर में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से लगभग 5 हजार व्यापारिक/औद्योगिक प्रतिष्ठान सदस्य के रुप में जुड़े हुए हैं।

यह कार्य चैम्बर के सदस्य एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के चेयरमैन रनजीत सामा द्वारा किया जा रहा है। रनजीत सामा द्वारा अभी तक 25-30 फिल्में बनाई जा चुकी हैं। चैम्बर की फिल्म का निर्देशन हेमन्त शर्मा जो राष्ट्रपति पदक विजेता फिल्म निर्देशक हैं,

MEETING WITH COMMISSIONER, AGRA

  • यमुना में डिसिल्टिंग आसान डगर नहीं 
  • अध्ययन दल गहनता से करेगा जाँच – तव होगा कोई निर्णय
  • यमुना नदी में बैराज का लाभ तभी जब यमुना में हो जल ।
  • अध्ययन समूह में चैम्बर को किया जाये शामिल – चैम्बर 
  • दिसंबर तक शहीद स्मारक पर चालू होगा लाइट एंड साउंड शो
  • मथुरा रोड पर सुर-सरोवर के सामने स्वागत द्वार का भेजा गया  प्रस्ताव । 
  • कीठम झील में नौका संचालन होगा शीघ्र। 
  • बुनियादी प्रशिक्षण प्रदाता योजना के लिए यूपी पोर्टल में कमी की जाये दूर।
  • नेशनल एग्रो फोरेस्टी पालिसी लागू हो पूरे टीटीजेड में और करें इसे प्रोत्साहित। 
  • फाउंड्री नगर में पार्क के विकास हेतु यूपीसीडा से की जायेगी वार्ता।
  • नगला राम बल खत्ता घर के प्रति मंडलायुक्त गंभीर। 
  • नगर निगम में भी होगी अग्रिम कार्यवाही।
  • पालीवाल पार्क को भी बनाया जायेगा बेहतर।
  • चैम्बर के साथ नियमित की जाएगी बैठकें । 
चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंडलायुक्त महोदया श्रीमती रितु माहेश्वरी से उनके कार्यालय में भेंट की और आगरा के विकास के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
यमुना नदी में 8 से 10 फुट कीचड़ साफ करने हेतु डिसिल्टिंग के विषय पर मंडलायुक्त महोदय ने बताया कि यमुना नदी में देशलटिंग कार्य आसान नहीं है क्योकि यमुना नदी में इससे पूर्व कभी डीसिल्टिंग नहीं हुई है। इस सम्बन्ध में जानकारी हेतु अध्ययन करने के लिए सेन्ट्रल वाटर एवं पावर रिसर्च स्टेशन के विशेषज्ञ से इसकी साइंटिफिक अध्ययन के लिए पत्र प्रेषित कर दिया गया है। इसकी गहन जाँच होगी और  प्रारंभिक रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।  सेन्ट्रल वाटर एंड पावर रिसर्च स्टेशन से साइंटिफिक स्टडी के लिए उच्च स्तर पर पत्र प्रेषित कर दिया गया है। केंद्रीय जल आयोग से बाढ़ स्तर की जानकारी के लिए भी पत्राचार किया गया है। चैम्बर के सदस्यों ने आदरणीय मंडलायुक्त महोदया को बताया कि यमुना नदी में ओखला एवं गोमती नदी में लखनऊ में डीसिल्टिंग का कार्य हुआ है। अतः वहां से भी इसकी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। चैम्बर अध्यक्ष ने कहा कि अध्ययन ग्रुप में स्थानीय संस्था,

MEETING WITH SHRI SOM DUTT SONKAR, FIRE STATION OFFICER, SANJAY PLACE, AGRA

  • आवष्यक अग्नि सुरक्षा मानकों को पूरा करना जरुरी।
  • अधिनियम की नियमावली 2024 में सुरक्षा नियम हैं काफी सरल।
  • किये जा सकते हैं पूरे।
  • किसी कारखाने में आग लगाने पर कारखाने को झेलनी पडती है भारी क्षति।
  • आप अपनी संपत्ति की स्वयं रक्षा करें।
  • इतनी अच्छी अग्नि सुरक्षा प्रणाली अपनायें कि आग लगे ही नहीं।
  • अग्निशमन विभाग कारखाने के कर्मचारियों को एक सप्ताह का अग्नि सचेतक नामक कराएगा सर्टिफिकेट कोर्स।
  • शहर में नगर निगम चालू करें हाईड्रेन्ट पॉइंट्स
  • चैम्बर के साथ होगी त्रैमासिक बैठक।

दिनांक 07 जून,

WORLD ENVIRONMENT DAY

  • विश्व पर्यावरण दिवस पर चैम्बर ने किये तुलसी जी के पौधे वितरित।
  • चैम्बर रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए लोगों को करेगा जागरूक और करायेगा एक कार्यशाला अतिशीघ्र ।
  • फाउंड्री नगर एवं नगला रामबल खत्ताघर पर किया जायेगा वृक्षारोपण।
  • शास्त्रीपुरम में प्रस्तावित जलाशय की योजना पर किया जाएगा सौन्दर्यीकरण।

दिनांक 05 जून, 2024 को पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण प्रकोष्ठ की एक बैठक चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचालन पर्यावरण प्रकोष्ठ के चेयरमैन गोपाल खंडेलवाल ने किया।

प्रकोष्ठ चेयरमैन गोपाल खंडेलवाल ने बैठक में सभी का स्वागत सम्मान करते हुए बताया कि पर्यावरण का क्षेत्र काफी विस्तृत है। पर्यावरण कारणों से आज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। यह बहुत ही चिंता का विषय है। पेड़ काटे जा रहे हैं, 

MEETING OF MSME UNITS DEVELOPMENT CELL

  • चैम्बर का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र जायेगा इंक्यूबेशन सेंटर ओखला।
  • प्राप्त करेगा मशीनों की नवीनतम जानकारी।
  • न्यू स्टार्टअप की व्यवहारिक मुद्दों का करेंगे अध्ययन।
  • दो  दिवसीय औद्योगिक मेले का किया जाएगा आयोजन।
  • आगरा में वेंडर विकास की अपार संभावनाएं।
  • जेम पोर्टल पर एमएसएमई डीएफओ आगरा शीघ्र करेगा कार्यशाला।

दिनांक 03 जून,