MEETING WITH HON’BLE UNION MINISTER FOR CULTURAL & TOURISM – SHRI GAJENDRA SINGH SHEKHAWAT

  • चैम्बर के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की मान. केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री – श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत जी से।
  • चैम्बर के स्थापना दिवस में मुख्य अतिथि के लिए किया आमंत्रित।
  • माननीय मंत्री ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए सितम्बर में आगरा आने का किया वायदा।
  • आगरा में पर्यटन विकास के प्रस्तावों दिखाया सकारात्मक रुख। 

दिनांक 12 अगस्त, 2024 को चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने माननीय केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री – श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत जी से दिल्ली में उनके आवास पर भेंट की।

चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि चैम्बर का यह हीरक जयंती वर्ष है। अतः इस अवसर पर आयोजित स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री महोदय को मुख्य अतिथि के लिए आमंत्रित किया। मंत्री महोदय ने चैम्बर के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए सितम्बर माह में आगरा आने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधि मंडल द्वारा माननीय मंत्री महोदय से आगरा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ताजमहल को रात्रि में खोलने, शाहजांह गार्डन एवं रामबाग को मैसूर के वृंदावन गार्डन की तर्ज पर विकसित करने और यहाँ  लाइट एंड साउंड शो प्रारम्भ करने  के लिए निवेदन किया जिससे आगरा में पर्यटकों का रात्रि प्रवास बढ़ सके। 108 शिवालयों की नगरी बटेश्वर जो हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की जन्मस्थली है, में माननीय अटल जी मूर्ति स्थापित करते हुए गुजरात के स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी की तर्ज पर विकसित किया जाये, और इस स्थान को जैन धर्मावलम्बियों के सिद्ध क्षेत्र सौरिपुर गॉंव जो बटेश्वर से मात्र 3 किमी दूर है, चम्बल सफारी आदि पिकनिक स्थलों से जोड़ा जाए।  जिस पर मंत्री महोदय द्वारा बहुत ही सकारात्मक रुख  प्रकट करते हुए कहा कि  प्रदेश सरकार से प्रस्ताव आने पर इन योजनाओं पर विचार किया जायेगा।  माननीय मंत्री महोदय से बैठक कराने में हमारे आगरा के माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल द्वारा विशेष सहयोग रहा।

प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, पूर्व अध्यक्ष श्रीकिशन गोयल सम्मिलित थे।