Blog

पर्यावरण संरक्षण की ओर नेशनल चैम्बर का कदम

1. नेशनल चैम्बर द्वारा विमल वाटिका पार्क, कर्मयोगी एन्क्लेव, कमला नगर में किया गया वृक्षारोपण।
2. वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे डीएफओ श्री राजेश कुमार।
3. पीओपी की मूर्तिर्यों का उपयोग न करने के लिये चैम्बर ने लगाये होर्डिग्स।

नेशनल चैम्बर द्वारा विमल वाटिका पार्क,

सड़क सुरक्षा पर नेशनल चैम्बर की जागरूक पहल

  1. संवेददनशीलता है मूलमंत्र – हमे बचाना है व सावधान रहना है।
  2. टेफिक पुलिसकर्मियों की संख्या 75000 व वाहनों की संख्या 37 करोड।
  3. इलैक्ट्रोनिक मॉनिटरिंग के अन्तर्गत तकनीकी व्यवस्था के माध्यम से कम होगी
  4. हिट एंड रन के आंकडे आ रहे हैं 67000 प्रतिवर्श।
  5. दुर्घटना होने पर त्वरित मुआवजा दिलाने की चैम्बर ने की मांग।
  6. सर्वे के अनुसार सड़क दुर्घटना में होने वाली मौत में यू0पी0 सबसे ऊपर।
  7. यातायात नियमों का पालन न करने के कारण होते हैं अधिक एक्सिडेंट।
  8. टोल/कन्ट्रोलरूम मंे अधिक स्पीड आने पर भारतीय राश्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण द्वारा किया जाता है चालान।
  9. दोपहिया वाहन दुर्घटना होने पर हेलमेट उतारे हॉस्पीटल में।
  10. बढ़ रही है हादसों की संख्या।
  11. आंकडों के अनुसार 40 हजार करोड के किये गये चालान और वसूले गये 16 हजार करोड।
  12. यातायात नियमों का पालन करने के लिये चलाये जाये समय-समय पर जागरूकता अभियान।

आज चैम्बर सभागार में चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा विषय पर अधिवक्ता श्री के.सी.

निवेश मित्र पोर्टल-2 से जुड़ेगा फायर एनओसी सिस्टम

1. 15 दिन के अंदर अनापत्ति प्रमाण पत्र देने की है समय सीमा।
2. शीघ्र लांच होने जा रहा है निवेष मित्र पोर्टल-2
3. निवेष मित्र पोर्टल-2 सीधा कनेक्ट होगा मुख्यमंत्री कार्यालय से।
4. निवेष मित्र पोर्टल-2 पर अपलोड एनओसी की फाइल की मॉनिटरिंग करे सकेंगे
5.

बीआईएस मुद्दे पर वाणिज्य मंत्रालय से मिला चैम्बर प्रतिनिधिमंडल

1. बीआईएस को लेकर चैम्बर का प्रतिनिधिमंडल मिला वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारियों से।
2.अगले हफ्ते फिर बैठक करने का चैम्बर को मिला निमंत्रण।
3. चैम्बर ने की 2 करोड़ की सीमा बढाने की मांगी
4. टीटीजेड एरिया को विशेष छूट देने की की मांग।
5.

रेलवे विकास पर मंडल रेल प्रबंधक ने दिखाया सकारात्मक रुख

1. मंडल रेल प्रबन्धक ने बैठक में रेलवे की समस्याओं पर दिखाया सकारात्मक रूख।
2. आलू उत्पादकों एवं कोल्ड स्टोरेज को पूर्ण सहयोग का दिया आश्वासन।
3. आगरा व मथुरा रेलवे स्टेशन के विकास का मास्टर प्लान तैयार।
4.

डीजी फायर आदित्य मिश्रा से मिली नेशनल चैम्बर

1- चैम्बर ने की उ0प्र0 के महानिदेशक अग्निशमन ¼डीजी फायर½ श्री आदित्य मिश्रा जी से मुलाकात।
2- नगर निगम के साथ फायर विभाग बनाये समन्वय & इस पर महानिदेशक अग्निशमन द्वारा सुझाव की सरहाना की गयी।
3- शीघ्र ही महानिदेशक अग्निशमन श्री आदित्य मिश्रा जी ने चैम्बर के साथ बैठक करने का दिया आश्वासन।
4- फायर अधिकारी शीघ्र ही आयोजित करेंगे जागरूकता कार्यक्रम।
5- फायर के नियमों के सरलीकरण के लिये चैम्बर लिखेगा माननीय मुख्यमंत्री जी को को पत्र।

चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल जी द्वारा उ0प्र0 के महानिदेशक अग्निशमन ¼डीजी फायर½ श्री आदित्य मिश्रा जी से औपचारिक भेंट की गयी जिसमंे चैम्बर अध्यक्ष द्वारा महानिदेशक अग्निशमन ¼डीजी फायर½ श्री आदित्य मिश्रा जी को आगरा में उद्यमियों एवं व्यापारियों के साथ बैठक करने हेतु निमंत्रण दिया जिस पर महानिदेशक द्वारा अपनी सहमति व्यक्त की गयी। चैम्बर अध्यक्ष द्वारा महानिदेशक अग्निशमन ¼डीजी फायर½ श्री आदित्य मिश्रा जी को 6 सूत्रीय प्रतिवेदन दिया गया। चैम्बर अध्यक्ष ने बताया कि एनओसी मिलने की समय-सीमा निर्धारित की जानी चाहिये इस पर महानिदेशक अग्निशमन ¼डीजी फायर½ श्री आदित्य मिश्रा जी ने कहा कि 15 दिन के कार्यदिवस के अन्तर्गत एनओसी निर्गत की जाती है। चैम्बर अध्यक्ष ने कहा कि फायर की नियमावली बहुत ही जटिल है इसको सरलीकरण किया जाना चाहिये। महानिदेशक अग्निशमन ¼डीजी फायर½ ने कहा कि नियमावली शासन स्तर पर तैयार की जाती है। चैम्बर अध्यक्ष ने कहा कि नियमावली के सरलीकरण हेतु शीघ्र ही एक पत्र माननीय मुख्यमत्री महोदय को भेजा जायेगा।

चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल ने अवगत कराया कि भीषण अग्निकांड होने पर जलापूर्ति करने हेतु नगर निगम में पानी के भरे टैंकरों का भी उपयोग किया जाना चाहिये इस पर महानिदेशक अग्निशमन ¼डीजी फायर½ द्वारा चैम्बर के इस सुझाव की सरहाना की और कहा कि नगर निगम के साथ फायर विभाग समन्वय करने की प्रयास करेगा तथा शीघ्र ही फायर अधिकारी फायर सम्बन्धित जागरूकता कार्यक्रम करेंगे। चैम्बर द्वारा प्रेषित एजेंडा पर उ0प्र0 के महानिदेशक अग्निशमन ¼डीजी फायर½ श्री आदित्य मिश्रा जी द्वारा सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।

पर्यावरण दिवस पर प्रताप नगर पार्क में नेशनल चैम्बर का वृक्षारोपण

1. पर्यावरण दिवस पर नेशनल चैम्बर द्वारा प्रताप नगर बी-ब्लॉक के पार्क में किया गया वृक्षारोपण।
2. पिछले वर्ष लगाए गए पौधे बहुत अच्छी तरह से विकसित हो रहे है।

आज प्रताप नगर बी-ब्लॉक के पार्क में नेशनल चैम्बर द्वारा पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर चैम्बर के सदस्य ओर कॉलोनी के सदस्य उपस्थित थे।

चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल द्वारा बताया गया कि पूरे जुलाई माह तक चैम्बर वृक्षारोपण अभियान चलाता रहेगा,

नेशनल चैम्बर और मैक्स हॉस्पिटल द्वारा हृदय स्वास्थ्य पर संगोष्ठी

1. नेशनल चैम्बर व मैक्स हॉस्पिटल के साथ चैम्बर भवन में हुआ स्वास्थ्य जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन।
2. मैक्स हास्पिटल के कार्डियो थोरेसिक एवं वैस्कुलर डिजीज सर्जन ने हार्ट की सर्जरी सम्बन्धित दी महत्वपूर्ण जानकारियाँ।
3. डा0 धीरज ने बताया कि अधुनिक तकनीक से हार्ट सर्जरी में कम हुआ रिस्क और रिकवरी हुई तेज।
4.

नेशनल चैम्बर ने डीसीपी ट्रैफिक से की बैठक

1. नेशनल चैम्बर ने की उप पुलिस आयुक्त (यातायात) के साथ बैठक।
2. चैम्बर ने सौंपा यातायात सम्बन्धित समस्याओं एवं सुझावों का 24 सूत्रीय प्रतिवेदन।
3. उप पुलिस आयुक्त (यातायात) ने सभी समस्याओं पर सकारात्मक कार्यवाही करने का दिया आश्वासन।
4.