पर्यावरण दिवस पर प्रताप नगर पार्क में नेशनल चैम्बर का वृक्षारोपण

1. पर्यावरण दिवस पर नेशनल चैम्बर द्वारा प्रताप नगर बी-ब्लॉक के पार्क में किया गया वृक्षारोपण।
2. पिछले वर्ष लगाए गए पौधे बहुत अच्छी तरह से विकसित हो रहे है।

आज प्रताप नगर बी-ब्लॉक के पार्क में नेशनल चैम्बर द्वारा पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर चैम्बर के सदस्य ओर कॉलोनी के सदस्य उपस्थित थे।

चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल द्वारा बताया गया कि पूरे जुलाई माह तक चैम्बर वृक्षारोपण अभियान चलाता रहेगा, ओर जिस जगह लगाया जायेंगे उनकी देख भाल की जिम्मेदारी भी दी जाएगी।

पर्यावरण प्रकोष्ठ के चेयरमैन गोपाल खंडेलवाल ने बताया कि इसी पार्क में पिछले वर्ष लगाए पौधे बहुत ही अच्छे ढंग से विकसित हो रहे हे इसका मुख्य कारण स्थानीय निवासियों काव्यक्तिगत रुचि लेकर देखभाल करना है। पर्यावरण मित्र श्री अनिल गोयल एडवोकेट के सौजन्य से अर्जुन, कदम, जामुन, इकोमा, शहजन और अमरूद के पौधे उपलब्ध कराये गये।

पिछले वर्ष हरिशंकरी का पौधा लगाया गया था वह भी विकसित हो गया है और अगले वर्ष तक यह  बड़े  पेड़ का रूप ले लेगा। हरिशंकरी में पीपल, बरगद और पाकड़ के पौधे एक साथ लगाए जाते है और बड़े होकर ये एक दूसरे में मिल जाते हे जो बड़े पेड़ में बदल कर उस जगह छाया देते हे ओर बड़े क्षेत्र को कवर कर लेते हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी भी इनको प्रोत्साहन दे रहे हैं।

इस अवसर पर आज चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल, पर्यावरण प्रकोष्ठ के मेन्टौर राजीव गुप्ता, चेयरमैन गोपाल खंडेलवाल, पूर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, राजीव सक्सेना, महेश वार्ष्णेय, अनिल सिसोदिया, जयकिशन गुप्ता, लोकेन्द्र पाल सिंह, कुनाल कपूर, विनोद खंडेलवाल, राकेश अग्रवाल, नवीन अरोरा, सुशील बंसल, अजीत खंडेलवाल उपस्थित थे।