नेशनल चैम्बर और मैक्स हॉस्पिटल द्वारा हृदय स्वास्थ्य पर संगोष्ठी

1. नेशनल चैम्बर व मैक्स हॉस्पिटल के साथ चैम्बर भवन में हुआ स्वास्थ्य जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन।
2. मैक्स हास्पिटल के कार्डियो थोरेसिक एवं वैस्कुलर डिजीज सर्जन ने हार्ट की सर्जरी सम्बन्धित दी महत्वपूर्ण जानकारियाँ।
3. डा0 धीरज ने बताया कि अधुनिक तकनीक से हार्ट सर्जरी में कम हुआ रिस्क और रिकवरी हुई तेज।
4. डा0 दिनेश गोयल ने बताया कि हदय को स्वस्थ रखने के लिये लाईफ में तानव करें कम और परिवारीजन से करें आत्मिक बात-चीत।
5. जिनको हार्ट अटैक का जेनेटिक रिस्क है और साथ में ब्लड शुगर, स्मोकिंग इत्यादि  रिस्क फेक्टर हो तो वह अपने हदय की जांच कराते रहे।
6. कुछ मायनों में ओपन हार्ट सर्जरी स्टैंट से बेहतर बतायी।

चैम्बर सभागार में चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल की अध्यक्षता मंे हृदय स्वास्थ्य जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन मैक्स हॉस्पिटल वैषाली के कार्डियो थोरेसिक एवं वैस्कुलर डिजीज सर्जन, के डा0 धीरज शर्मा एवं आगरा के सीनियर फिजिशियन डा0 दिनेश गोयल जी द्वारा हृदय स्वास्थ्य सम्बन्धी विषय पर सदस्यों का ज्ञानवर्धन किया गया। बैठक का संचालन पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल द्वारा किया गया। बैठक में डा0 धीरज शर्मा द्वारा सदस्यों को हार्ट सर्जरी सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गयी उन्होने बताया कि आधुनिक तकनीकी से हार्ट सर्जरी में रिस्क कम हुआ है तथा रिकवरी तेज हुई है।

बैठक में आगरा के सीनियर फिजिशियन डा0 दिनेश गोयल द्वारा बताया गया कि हृदय को स्वस्थ रखने के लिये लाईफ में तनाव को कम करके और परिवारजनों से आत्मिक बात-चीत किया करें। डा0 धीरज शर्मा द्वारा बताया गया कि जिनको हार्ट अटैक का जेनेटिक रिस्क है और साथ में बल्ड शुगर, स्मोकिंग इत्यादि रिस्क फेक्टर हो तो वह अपने हदय की जांच समय-समय पर कराते रहें। कई मायनों में ओपन हार्ट सर्जरी स्टैंट से बेहतर बतायी।

बैठक में सदस्यों द्वारा  हृदय को स्वास्थ्य रखने सम्बन्धी प्रश्न पूछे गये जिसका उत्तर डा0 धीरज षर्मा एवं डा0 दिनेश गोयल जी द्वारा संतोषपूर्ण उत्तर दिया गया। धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष विवेक जैन द्वारा किया गया।

बैठक में चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल, उपाध्यक्ष विवेक जैन, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष एवं संचालनकर्ता श्री सीताराम अग्रवाल, श्री अतुल कुमार गुप्ता, श्रीकिशन गोयल, सदस्य रंजीत सामा, गोविन्द सिंघल, विजय कुमार बंसल, मनोज कुमार अग्रवाल, विकास मित्तल, प्रतीभा जिन्दल, अम्बुल गोयल, अम्बा प्रसाद गर्ग, हरिओम अग्रवाल, संजय अरोरा, सी.जी. थापर, गिरीश चंद गोयल, अनुज विकल, जयकिशन गुप्ता, आशीश गर्ग, विजय कुमार गुप्ता, राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, राहुल राना, मनोज कुमार गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, अखिलेश कुमार दुबे आदि उपस्थित थे।