1- चैम्बर ने की उ0प्र0 के महानिदेशक अग्निशमन ¼डीजी फायर½ श्री आदित्य मिश्रा जी से मुलाकात।
2- नगर निगम के साथ फायर विभाग बनाये समन्वय & इस पर महानिदेशक अग्निशमन द्वारा सुझाव की सरहाना की गयी।
3- शीघ्र ही महानिदेशक अग्निशमन श्री आदित्य मिश्रा जी ने चैम्बर के साथ बैठक करने का दिया आश्वासन।
4- फायर अधिकारी शीघ्र ही आयोजित करेंगे जागरूकता कार्यक्रम।
5- फायर के नियमों के सरलीकरण के लिये चैम्बर लिखेगा माननीय मुख्यमंत्री जी को को पत्र।
चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल जी द्वारा उ0प्र0 के महानिदेशक अग्निशमन ¼डीजी फायर½ श्री आदित्य मिश्रा जी से औपचारिक भेंट की गयी जिसमंे चैम्बर अध्यक्ष द्वारा महानिदेशक अग्निशमन ¼डीजी फायर½ श्री आदित्य मिश्रा जी को आगरा में उद्यमियों एवं व्यापारियों के साथ बैठक करने हेतु निमंत्रण दिया जिस पर महानिदेशक द्वारा अपनी सहमति व्यक्त की गयी। चैम्बर अध्यक्ष द्वारा महानिदेशक अग्निशमन ¼डीजी फायर½ श्री आदित्य मिश्रा जी को 6 सूत्रीय प्रतिवेदन दिया गया। चैम्बर अध्यक्ष ने बताया कि एनओसी मिलने की समय-सीमा निर्धारित की जानी चाहिये इस पर महानिदेशक अग्निशमन ¼डीजी फायर½ श्री आदित्य मिश्रा जी ने कहा कि 15 दिन के कार्यदिवस के अन्तर्गत एनओसी निर्गत की जाती है। चैम्बर अध्यक्ष ने कहा कि फायर की नियमावली बहुत ही जटिल है इसको सरलीकरण किया जाना चाहिये। महानिदेशक अग्निशमन ¼डीजी फायर½ ने कहा कि नियमावली शासन स्तर पर तैयार की जाती है। चैम्बर अध्यक्ष ने कहा कि नियमावली के सरलीकरण हेतु शीघ्र ही एक पत्र माननीय मुख्यमत्री महोदय को भेजा जायेगा।
चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल ने अवगत कराया कि भीषण अग्निकांड होने पर जलापूर्ति करने हेतु नगर निगम में पानी के भरे टैंकरों का भी उपयोग किया जाना चाहिये इस पर महानिदेशक अग्निशमन ¼डीजी फायर½ द्वारा चैम्बर के इस सुझाव की सरहाना की और कहा कि नगर निगम के साथ फायर विभाग समन्वय करने की प्रयास करेगा तथा शीघ्र ही फायर अधिकारी फायर सम्बन्धित जागरूकता कार्यक्रम करेंगे। चैम्बर द्वारा प्रेषित एजेंडा पर उ0प्र0 के महानिदेशक अग्निशमन ¼डीजी फायर½ श्री आदित्य मिश्रा जी द्वारा सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।