- चैम्बर ने कराया वृक्षारोपण कार्यक्रम।
- हरिशंकरी, कदम्ब व स्नेक प्लांट सहित लगाए 70 उपयोगी पौधे।
दिनांक 08 अगस्त, 2024 को प्रातः 8 बजे चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम प्रताप नगर, बी-ब्लाक के पार्क में किया गया। नेशनल चैम्बर ने हरिशंकरी, कदम्ब, हरसिंगार,गुलमोहर, कनेर, तिकोना,शीशम, बेलपत्र व स्नेक प्लांट सहित उपयोगी पौधों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह वृक्षारोपण कार्यक्रम किया। चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम विभिन्न बहुमजली कॉलोनियों/सोसाइटी व पार्कों में सितम्बर माह के अंत तक किया जायेगा।
पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ के चेयरमैन गोपाल खंडेलवाल ने बताया कि वृक्षारोपण हेतु पौधे पर्यावरण मित्र के संस्थापक -अधिवक्ता अनिल गोयल द्वारा उपलब्ध कराये गये। यह वृक्षारोपण का कार्यक्रम प्रताप नगर वेलफेयर सोसायटी ने मिलकर किया। जिसमें गढ़डे प्रदीप खंडेलवाल (ईको क्लब आगरा ) द्वारा कराये गये।
हरिशंकरी वृक्ष की जानकारी देते हुए अधिवक्ता अनिल गोयल ने बताया कि हरिशंकरी का अर्थ है- भगवान विष्णु एवं शंकर की छायावली। मत्स्य पुराण में भी हरिशंकरी से जुड़ी कथा का उल्लेख है। पुराण के अनुसार देवी पार्वती जी के श्राप से भगवान विष्णु पीपल,