MEETING WITH SHRI MAYUR MAHESHWARI – C.E.O. UPSIDA

  •  चैम्बर के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की यूपीसीडा के सीईओ – श्री मयूर माहेश्वरी से।
  • आगरा में नेशनल चैम्बर के साथ शीघ्र करेंगे बैठक।
  • चैम्बर के नये भवन हेतु भूमि आवंटन पर जताया सकारात्मक रुख।
  • रक्त सम्बन्धियों में भूखंड आवंटन पर कोई बाधा नहीं।
  • भूखंड स्वामी केवाईसी करें – जो सूचनाएं उपलब्ध हैं उन्हें अपलोड करें।

21 अगस्त, 2024 को चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक नेशनल चैम्बर के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा यूपीसीडा कानपुर के सीईओ – श्रीमान मयूर माहेश्वरी, आईएएस से मुलाकात की। उद्योग व्यापार से संबंधित छह सूत्रीय प्रतिवेदन प्रेषित किया।

चैम्बर द्वारा उठाये गये सभी बिन्दुओं पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए उन्होंने बताया कि आगरा में शीघ्र आकर चैम्बर के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे और फाउंड्री नगर औद्योगिक क्षेत्र एवं सिकन्दरा औद्योगिक क्षेत्र में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। चैम्बर के नये भवन हेतु भूमि आवंटन किये जाने के सम्बन्ध में उनका रुख बहुत ही सकारात्मक था।

यूपीसीडा द्वारा उद्यमियों से सूचनाएं अपलोड कराने के सम्बन्ध में बताया कि उद्यमी केवाईसी करें और जो सूचनाएं उनके पास उपलब्ध हैं उन्हें अपलोड करें। इसमें कोई परेशानी नहीं आयेगी। रक्त सम्बन्धियों में भूखंडों के हस्तांतरण में कोई बाधा नहीं है। यदि कोई परेशानी आती है तो शीघ्र विभाग से सम्पर्क करें। फाउंड्री नगर में और सिकन्दरा औद्योगिक क्षेत्र में सभी आवश्यक विकास कार्य शीघ्र पूरे किये जायेंगे।

प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग सम्मिलित थे।