उत्तरी बाईपास को मिली हरी झंडी, हाईवे सुरक्षा और साइनेज को लेकर हुई ठोस बातचीत

  1. उत्तरी बाईपास के शीघ्र प्रारम्भ होने पर चैम्बर ने जताया हर्ष।
  2. हाईवे पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की प्राथमिकता – संजय वर्मा, परियोजना निदेशक, आगरा।
  3. उत्तरी बाईपास के लिये सुरक्षा व्यवस्था प्रशासन देखेगा।
  4. कीठम झील के सामने साइनेज पर परियोजना निदेशक द्वारा दी गयी सहमति।

आज चैम्बर में चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक, आगरा के श्री संजय वर्मा जी के साथ बैठक आयोजित की गयी जिसमें चैम्बर द्वारा उत्तरी बाईपास के शीघ्र प्रारम्भ होने पर हर्ष जताया गया। परियोजना निदेषक श्री संजय वर्मा जी ने बताया कि हाईवे पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था करना सदैव भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की प्राथमिकता में है तथा उत्तरी बाईपास के लिये सुरक्षा व्यवस्था प्रशासन द्वारा देखी जायेगी।

चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल द्वारा जिज्ञासा प्रकट गयी कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा हाईवे पर क्या सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं इस सम्बन्ध में परियोजना निदेशक श्री संजय वर्मा जी द्वारा चैम्बर को अवगत कराया गया कि निमार्णाधीन राजमार्गों पर ठंड में फोगलाईट, वाहन की गति सुरक्षा नियम, राजमार्गों पर कैमरे की व्यवस्था व मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कीठम झील के सामने साइनेज पर अपनी सहमति प्रदान की गयी।

बैठक में चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल, उपाध्यक्ष श्री विवेक जैन, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष एवं नागरिक सुरक्षा प्रकोष्ठ के चेयरमैन सीताराम अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष एवं जनसंपर्क समन्वय प्रकोष्ठ के चेयरमैन मनीष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष शलभ शर्मा सदस्य दिनेश कुमार जैन उपस्थित थे।