खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अधिकारियों के साथ हुई चैम्बर की बैठक

  1. खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अधिकारियों के साथ हुई चैम्बर की बैठक।
  2. सैम्पल की रिपोर्ट आने तक समाचार पत्र में प्रकाशित न किया जाये फर्म का नाम।
  3. खाद्य विभाग द्वारा रिपोर्ट जल्दी देने की चैम्बर द्वारा रखी गयी मांग।
  4. खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा षीघ ही कराये जायेंगे टेªनिंग प्रोग्राम।

चैम्बर सभागार में चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल की अध्यक्षता में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी एवं मुख्य खाद्य निरीक्षक श्री राजेश गुप्ता जी के साथ बैठक आयोजित की गयी। चैम्बर के खाद्य प्रसंस्करण एवं कोल्ड स्टोरेज इंडस्ट्रीज विकास प्रकोश्ठ चेयरमैन विकास चतुर्वेदी द्वारा खाद्य प्रसंस्करण सम्बन्धित समस्याओं एंव सुझाव की ओर विभाग का ध्यान आकर्षित किया गया (प्रति संलग्न)। खाद्य प्रसंस्करण के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा खाद्य प्रसंस्करण एक्ट में संषाधित नियमों के सम्बन्ध में चैम्बर के साथ शीघ्र ही जागरूकता कार्यक्रम करायेगा।  खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी द्वारा बताया कि सैम्पलिंग के समय सैम्पल के एक भाग की जांच उद्यमी एवं व्यापारी स्वयं प्राईवेट लैब से भी करा सकता है। उन्होने बताया कि खाद्य तेल को अधिकतम 3 बार प्रयोग किया जा सकता है तथा बाद में काले तेल को बिक्री वाया डीजल बनाने वाली कम्पनी को बेचा जा सकता है। खाद्य विभाग द्वारा 31 मई तक रिर्टन फाइल करने हेतु विभाग द्वारा टेªनिंग प्रोग्राम का आयोजन भी किया जायेगा। बैठक में सदस्यों द्वारा मांग रखी गयी कि शिकायतकर्ता के बारे में भी विभाग द्वारा कुछ आवष्यक तथ्य जान लेना चाहिये तब ही प्रतिष्ठान के ऊपर आगे की कार्यवाही की जानी चाहिये। चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल द्वारा कहा गया कि दोष सिद्ध होने तक फर्म का नाम मीडिया मंे प्रकाशित न किया जाये क्योंकि गुडबिल बनाने में वर्षो लग जाते हैं तथा बिना जांच पूर्ण हुए समाचार पत्र में आने पर व्यापारी की छबि को नुकसान होता है।

बैठक में चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल, उपाध्यक्ष विवेक जैन, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, खाद्य प्रसंस्करण एवं कोल्ड स्टोरेज इंडस्ट्रीज विकास प्रकोष्ठ के चेयरमैन विकास चतुर्वेदी, को-चेयरमैन राजेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल एवं सदस्य पियूष अग्रवाल, प्रवीन कुमार गोयल, जय अग्रवाल, संजय सिंह, सिद्धार्थ अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, शुभम, रोहित वाधवानी, तुशार गुप्ता, राजेश अग्रवाल, मनीष जैन, अभिषेक गर्ग, आशीष अग्रवाल, अशेक अग्रवाल, सिद्धार्थ मित्तल, तरून सेठिया, मनोज वसरानी, सौरभ अग्रवाल, गोपाल दास अग्रवाल, अपुल अग्रवाल, अंशुल जैन, पियूश कुमार, माधव अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, नितिन गोयल, महेश मंगल, सन्दीप अग्रवाल उपस्थित थे।