AWARENESS PROGRAMME BY MSME – DFO, AGRA IN ASSOCIATION WITH NATIONAL CHAMBER

  • भारत सरकार, एमएसएमई मंत्रालय, एमएसएमई विकास कार्यालय, आगरा के द्वारा अवेयरनेस प्रोग्राम अंडर एमएसएमई कॉम्पिटेटिव (लीन) स्कीम कार्यक्रम का किया गया आयोजन। 
  • हॉलमार्क एक मजाक बनकर रह गया – सर्राफा व्यवसायी 
  • आगरा में होगी बीआईएस टेस्टिंग लैब की स्थापना
  • अब सरकारी विभाग कर सकेंगे किसी भी वस्तु की खरीदारी केवल GeM के माध्यम से
  • GeM में 10 लाख तक प्रत्यक्ष खरीद के लिए दिया जाये विकल्प- उद्यमी/व्यापारी 
दिनांक 29 8 2024 को सायं 3:30 बजे होटल फेयरफील्ड, संजय प्लेस, आगरा में भारत सरकार  एमएसएमई मंत्रालय, एमएसएमई विकास कार्यालय, आगरा के द्वारा नेशनल चैम्बर ऑफ़ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स,यू.पी. के साथ मिलकर उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।   चेंबर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में अवेयरनेस प्रोग्राम अंडर एमएसएमई कॉम्पिटेटिव (लीन) योजना नामक कार्यक्रम किया गया।  यह कार्यक्रम एमएसएमई डीएफओ आगरा के सहायक निदेशक (ग्रेड-1) नेपाल, आईईडीएस के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम में लीन के एक्सपर्ट सतीश कुमार निगम द्वारा LEAN के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।  उन्होंने बताया कि LEAN का अर्थ है “कम से कम प्रोसीजर में अधिक से अधिक आउटपुट” हो जाए।   उन्होंने लीन के 1 लेवल, 2 लेवल एवं 3 लेवल की विस्तृत जानकारी प्रदान की।   बीआईएस की जानकारी संयुक्त निदेशक वीरेंद्र कुमार रावत द्वारा प्रदान की गई।  सर्राफा व्यवसायी द्वारा फर्जी  एचयूआईडी(हॉल) मार्किंग के संबंध में जानकारी में बताया कि जो सोने में हॉलमार्किंग की जा रही है उसका मजाक बन कर  गया है।  बाजार में  लेजर मशीन से फर्जी एचयूआईडी  की जा रही है जिससे ग्राहकों को बुरी तरह ठगा  जा रहा है और अच्छे एवं  ईमानदार सर्राफा व्यवसायियों के व्यापार पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।  सोने पर की जा रही फर्जी  हॉलमार्किंग के संबंध में शिकायत के लिए बीआईस विभाग से पधारे संयुक्त निदेशक वीरेंद्र कुमार रावत जी ने कहा कि हमें लिखित में दिया जाए इस पर कार्रवाई की जाएगी।  चेंबर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने मांग की के बीआईएस की लैब आगरा में स्थापित की जाए।  इसमें नेशनल चैंबर सहयोग प्रदान करेगा।  आगरा की सीआई कास्टिंग, सर्राफा एवं जूता उद्योग का  हब है।  संयुक्त निदेशक वीरेंद्र कुमार रावत ने कहा कि आगरा में लैब स्थापित करने के लिए उनके द्वारा अपने विभाग में पहल की जाएगी।
GeM (गवर्नमेंट ई मार्केट प्लेस)के एक्सपर्ट श्री आनंद शंकर सिंह, बिजनेस फैसिलिटेटर ने जानकारी प्रदान की कि GeM का अर्थ है गवर्नमेंट  मार्केट प्लेस है कोई भी सरकारी विभाग द्वारा छोटी सी छोटी वस्तु भी इस GeM के माध्यम से ही खरीदी जाती है वर्तमान में यह मार्केट एक लाख करोड़ तक का पहुंच गया है अतः जैन पोर्टल पर पंजीकरण आवश्यक है आवश्यक होगी
श्री नेपाल सिंह, आईईडीएस, सहायक निदेशक ग्रेड वन, एमएसएमई डीएफओ, आगरा ने कार्यक्रम का संयोजन एवं सञ्चालन किया। अभिषेक सिंह, आईईडीएस, सहायक निदेशक ग्रेड ,  सुशील कुमार, सहायक निदेशक, श्री जितेन्द्र कुमार यादव,सहायक निदेशक, मो. इमरान, अवर श्रेणी लिपिक, श्री ऋषभ सोनकर,  एमएसएमई – डीएफओ आगरा,  वीरेंद्र कुमार रावत संयुक्त निदेशक, बीआईएस,  आनंद शंकर सिंह बिजनेस फैसिलिटेटर जेम, सतीश कुमार निगम लीन  एक्सपर्ट के साथ एमएसएमई डीएफओ आगरा से अन्य अधिकारी मौजूद थे।
धन्यवाद ज्ञापन  अभिषेक सिंह, आईईडीएस, सहायक निदेशक ग्रेड 1 एमएसएमई – डीएफओ आगरा, किया गया
कार्यक्रम में लगभग 100 उद्यमी और व्यापारियों में भाग लिया और कार्यक्रम प्रश्न उत्तर सत्र के साथ बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण  में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, एमएसएमई इकाई विकास प्रकोष्ठ के चेयरमैन संजय गोयल,  उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग,  कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार वार्ष्णेय,  मुकेश कुमार अग्रवाल श्रीकिशन गोयल, सदस्यों में योगेश जिंदल, विपुल अग्रवाल, अमित जैन, संजय अरोड़ा, मयंक मित्तल, कुलदीप सिंह, रोमी मगन, चंद्रवीर सिंह, विवेक मित्तल, संजीव, विजय बंसल, संजय गोयल, अमित मित्तल, अनुराग बंसल आदि  मुख्य रूप से उपस्थित थे