VISIT TO DISTRICT JAIL BY FOOTWEAR MANUFACTURING UNITS

  • जूता उत्पादन की संभावनाओं के लिए उद्यमियों ने किया जिला कारागार का अवलोकन। 
  • जिला कारागार में बंदियों से जॉब-वर्क पर कराएंगे कार्य। 
  • कार्य मिलने से बंदियों के जीवन स्तर में होगा सकारात्मकता का विकास। 
  • 26 कैदी कार्य कर रहे हैं जूता उद्योग में । 
  • लगभग 100 बंदी ऐसे हैं जो जूता निर्माण में हैं निपुण तथा कार्य करने को नहीं इच्छुक। 
  • 150 जोड़ी जूते का निर्माण एवं 400 जोड़ी अपर का कार्य हो सकता है प्रतिदिन। 
दिनांक 6 सितम्बर 2024 को प्रातः 10.30 बजे चैम्बर उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, चैम्बर कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल द्वारा लेदर, शू-कॉम्पोनेन्ट इंडस्ट्री विकास प्रकोष्ठ के चेयरमैन चन्दर मोहन सचदेवा तथा अन्य जूता उद्योग से जुड़े उद्यमियों के साथ  खंदारी स्थित जिला कारागार का भ्रमण किया।   ज्ञातव्य हो कि जिला कारागार आगरा में कैदियों के जीवन स्तर में सुधार एवं पुनर्वास करने के उद्देश्य से विगत वर्ष मैग्नम फुटवियर प्राइवेट लि0 आगरा के सहयोग से जूता उद्योग स्थापित किया गया था। वर्तमान में कम्प्लीट जूता निर्माण, अपर फेब्रिकेशन का कार्य तथा जाॅब वर्क के आधार पर भी कार्य किया जा रहा है। निर्मित उत्पाद को जेल आउटलेट के माध्यम से सामान्य जनमानस को उपलब्ध कराया जा रहा है तथा जेल प्रशिक्षण संस्थान एस. जे. टी. आई. में ट्रेनी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी उपलब्ध कराया गया है।   जिला कारागार में स्थापित जूता उद्योग का भ्रमण  किया गया तथा यहां कार्य कर रहे बंदी कारीगरों के कार्य को सराहा। उनके द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया कि वे कारागार के जूता उद्योग में जाॅब वर्क के आधार पर कार्य देंगें, जिससे जेल में निरुद्ध अन्य बंदियों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त हो तथा उनके जीवन स्तर में सकारात्मकता का विकास हो सके। वर्तमान में 26 बंदी जूता उद्योग में कार्य कर रहे हैं तथा इस कारागार में लगभग 100 बंदी ऐसे हैं, जो जूता निर्माण में निपुण हैं तथा कार्य करने में इच्छुक हैं। कारागार में स्थापित उद्योग के अन्तर्गत लगभग 150 जोड़ी जूते का निर्माण तथा लगभग 400 जोड़ी अपर का कार्य प्रतिदिन किया जा सकता है। वर्तमान में बंदियों द्वारा लेदर वर्दी बूट (ब्लैक व टैन), लेदर फॉर्मल शूज (ब्लैक व ब्राउन), स्पोर्ट्स शूज, लेदर/रेगजीन स्लीपर (लेडीज व जेन्ट्स) आदि प्रकार के जूतों तथा सैण्डल (चप्पलों) का निर्माण किया जा रहा है।   चैम्बर के सदस्यों के साथ जेल अधीक्षक श्री हरिओम शर्मा के साथ जेलर बी. के. गौतम, उद्योग प्रभारी नवीन कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।
जिला कारागार भ्रमण  में उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, शू-कम्पोनेंट्स प्रकोष्ठ चेयरमैन चन्दर मोहन सचदेवा, सदस्य, नारायण बहरानी, अतुल बंसल, चन्द्र दौलतानी, राजेन्द्र मगन, रोहित ग्रोवर, समीर ढींगरा, संजय अरोरा, कुलदीप सिंह कोहली, चंद्र प्रकाश सिंह आदि मुख्य रूप से सम्मिलित थे।