STUDY BY KOREAN DELEGATION WITH NATIONAL CHAMBER DELEGATION AND WATER WORKS OFFICERS

  • कोरियाई प्रतिनिधिमंडल ने जल संस्थान आगरा की तकनिकी का किया अध्ययन।
  • जल संस्थान आगरा की जलापूर्ति किये जाने वाला जल है अत्यंत शुद्ध ।

24 अगस्त, 2024 को सायं 4 बजे कोरियाई प्रतिनिधिमंडल जिसमें श्री वोन सायवॉन, के वॉटर (कोरिया वॉटर) कोरिया सियोल डिवीजन, श्री किम की पाल (पुसान प्रभाग), अभिनव गुप्ता, प्रबंधक, धीरेंद्र चौरसिया(अनुवादक) ने चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल के साथ जल संस्थान आगरा का दौरा किया और जल शोधन की तकनीकी का अध्ययन किया। जल संस्थान के अधिकारियों जिसमें ए के राजपूत (महाप्रबंधक), एहतेशाम उद्दीन, पीएम -गंगाजल, सरफराज कुरैशी, ए ई, गंगा जल  द्वारा बताया गया कि आगरा में दो  तरह का पानी का शोधन किया जा रहा है। जो आगरा शहर को दिया जा रहा है। उसमें यमुना नदी का पानी और दूसरा गंगा जल।

कोरियाई प्रतिनिधि मंडल ने जल षोधन की कार्य प्रणाली को बहुत ही बारीकी से अध्ययन किया और जाना कि जल शोधन के बाद तो जल जनता को दिया जा रहा है वह बहुत ही शुद्ध है। विकास निरंतर जारी है। कोरियाई प्रतिनिधि मंडल ने भी यहां की पूरी जानकारी का अध्ययन किया ताकि अपने यहां भी इसी तकनीक को लागू कर वहां की जनता को शुद्ध जल उपलब्ध करा सके।

चैम्बर के प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल एवं महेन्द्र गर्ग मुख्य रूप से सम्मिलित थे।