- आयुष्मान भारत (स्वास्थ्य बीमा) कार्ड शिविर का आयोजन।
- प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रतिवर्ष 5 लाख धनराशि तक निशुल्क स्वास्थ्य बीमा।
- करोड़ों परिवार होंगे लाभान्वित।
- 70 वर्ष और 70 वर्ष से अधिक आयु धारकों के लिए सरकार की एक क्रांतिकारी योजना।
दिनांक 09 दिसम्बर, 2024 को प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत (स्वास्थ्य बीमा) कार्ड योजना के तहत चैम्बर भवन में 70 वर्ष एवं 70 वर्ष से अधिक के आयु धारकों के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य शिविर के संयोजक योगेश जिंदल ने बताया कि यह माननीय प्रधानमंत्री की एक बहुत ही अच्छी स्वास्थ्य बीमा योजना है। इसमें 70 वर्ष या 70 वर्ष से अधिक आयुधारकों के लिए 5 लाख रुपये धनराषि तक निशुल्क बीमा योजना है। इस योजना के तहत पति पत्नी 5 लाख रुपये तक का व्यय अपने स्वास्थ्य पर प्रतिवर्ष कर सकते हैं। इस योजना से करोड़ों परिवार लाभान्वित होंगे।
उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री ने यह योजना वरिष्ठ नागरिकों के हित में जारी की है। यह अत्यंत उपयोगी है क्योंकि 70 वर्ष से अधिक के आयु में मेडिकल इंश्योरेंस नहीं होता है या फिर अत्यधिक उच्च प्रीमियम पर होता है। जिसे प्रत्येक व्यक्ति वहन नहीं कर सकता। पति पत्नी की मेडिकल इंश्योरेंस की प्रीमियम 50-55 हजार तक होती है।
कोषाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने बताया कि यह प्रधानमंत्री की योजना 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए एक क्रांतिकारी योजना है।
सहसंयोजक विपुल अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री की यह योजना सभी वर्ग के व्यक्तियों के लिए है,