- चैम्बर के प्रयासों को मिली सफलता।
- बटेश्वर में लगेगी गुजरात में लगी सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति की तरह भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की मूर्ति।
- बटेश्वर में 70 फुट ऊँची लगेगी अटल जी की प्रतिमा।
- पर्यटन उद्योग को मिलेगा बढ़ावा।
- देसी-विदेशी सैलानी अब ताजमहल के साथ-साथ बटेश्वर धार्मिक नगरी का भी करेंगे अवलोकन।
- बाह-बटेश्वर का होगा विकास।
- अटल जी की प्रतिमा के साथ-साथ पर्यटक जायेंगे शौरीपुर जैन स्थली, चम्बल सफारी तथा 108 शिव मन्दिरों का भी लेंगे आनन्द।
दिनांक 25 जनवरी, 2025 को चैम्बर का प्रतिनिधि मंडल फतेहपुर सीकरी के सांसद श्री राजकुमार चाहर जी से सुबह उनके निवास स्थान पर मिला। उन्होंने चैम्बर की इस सार्थक मांग को अपने प्रयासों से केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा बागेश्वर में लगवाने की घोषणा हुई है, उसके लिए उनका हार्दिक धन्यवाद दिया तथा आगरा के पर्यटन जगत की और भी योजनाओं पर विचार विमर्श किया। उन्होंने पूर्ण आश्वासन दिया है कि नेशनल चैम्बर में आकर पर्यटन उद्यमियों एवं व्यापारिक जगत के उद्यमियों के साथ एक बैठक करेंगे और ऐसी योजनाओं को केन्द्र सरकार के समक्ष उठाएंगे जिससे की देसी-विदेशी पर्यटक आगरा में रात्रि प्रवास करें।
प्रसन्नता की बात है कि माननीय सांसद श्री राजकुमार चाहर जी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय में सदस्य भी बनाये गए हैं। माननीय सांसद जी ने आश्वासन दिया है अतिशीघ्र केन्द्रीय मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं उ. प्र. सरकार के केबिनेट मंत्री श्री जयवीर सिंह के साथ एक बैठक आगरा में करेंगे।
अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने उनसे आग्रह किया पर्यटकों को आगरा में रात्रि प्रवास के लिए लाइट एवं साउंड प्रोग्राम, होटलों में क्लासिकल डांस, बैराज निर्माण, होटलों में कैषीनों की अनुमति आदि कई मुददों पर उनका सुझाव दिया तथा निवेदन किया कि ये योजनाएं आगरा में अतिषीघ्र प्रारम्भ हो, जिससे पर्यटक आगरा में रुके और पर्यटन उद्योग को काफी बढ़ावा मिले। सांसद जी द्वारा सभी मुद्दों पर सकारात्मक रुख दिखाया गया।
चैम्बर ने उनको इस पहल के लिए पुनः हार्दिक बधाई दी।
प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, गिरीश चन्द गोयल।