- चैम्बर ने माननीय वित्त मंत्री से आगामी बजट प्रावधानों में सुझाव हेतु की मांग।
- माननीय वित्त मंत्री महोदया को एक पत्र के माध्यम से सुझाव प्रेषित किये।
- मांग की एमएसएमई इकाईयों के लिए धारा 43(बी) एच को खत्म किया जाये।
- पार्टनरषिप फर्म के व्यक्तिगत एवं फर्म के टेक्स छूट को कम करने एवं इनकमटेक्स की छूट को बढ़ाने की मांग की।
- अपीलों के लम्बित मामलों को जल्द निपटाने की मांग।
- हाॅस्पीटल बीमारी के खर्चे में प्रावधान हो तो 2 लाख रुपये से अधिक नगद पेयमेंट पर कोई टेक्स/पेनल्टी न हो।
- वरिश्ठ नागरिकों की सेंविग स्कीम को 30 लाख से बढ़ाकर 50 लाख की जाये एवं इनके द्वारा किये गये फिक्स डिपोजिट की मिलने वाली ब्याजदर को बढ़ाया जाये।
- हैल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी खत्म किया जाये।
- डीजल इंजन पम्प सेट एवं आगरा के चमड़े के जूते पर जीएसटी 5 प्रतिशत किया जाये
दिनांक 17 जनवरी, 2025 को चैम्बर भवन में अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता एवं आयकर प्रकोष्ठ के चेयरमैन सीए दीपेन्द्र मोहन की अध्यक्षता में आयकर प्रकोष्ठ की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी आने वाले बजट पर चर्चा एवं मा. वित्त मंत्री को बजट में प्रावधान हेतु सुझाव एवं उद्योग एवं व्यापार के हित में कुछ मांग की गई।
प्रकोष्ठ चेयरमैन सीए दीपेन्द्र मोहन ने बताया कि मा. वित्त मंत्री महोदया को एक पत्र के माध्यम से उपरोक्त सुझाव एवं मांग की जायेगी। जिससे कि आगरा के उद्योग एवं व्यापार को राहत महसूस हो सके। साथ ही कहा कि एमएसएमई इकाईयों के हित में आयकर अधिनियम की धारा 43(बी) एच को खत्म किया जाये। साथ ही डीजल इंजन पम्प एवं आगरा की पहचान चमड़े के जूते पर जीएसटी केवल 5 प्रतिषत ही किया जाये। पार्टनरषिप फर्म के व्यक्तिगत एवं फर्म के टेक्स छूट को कम करने एवं इनकमटेक्स की छूट को बढ़ाने की मांग की। अपीलों में लंबित मामलों को जल्द निपटाने हेतु विभाग व्यापारियों के साथ सहयोग प्रदान करे। हॉस्पिटल में बीमारी के खर्चे में प्रावधान किया जाये कि 2 लाख रुपये से अधिक नगद भुगतान कर सकें एवं इस भुगतान पर कोई विभाग द्वारा टैक्स/पेनल्टी न लगाई जाये। नागरिकों के स्वास्थ्य हित में सरकार को हेल्थ इंश्योरेंस को जीएसटी के दायरे से मुक्त करे। क्योंकि स्वास्थ इंश्योरेंस सभी की आम जरुरत है। वरिश्ठ नागरिकों की सेविंग स्कीम को 30 लाख से बढ़ाकर 50 लाख की जाये। साथ ही वरिश्ठ नागरिकों को मिलने वाले ब्याज दर को बढ़ाया जाये।
बैठक में प्रकोश्ठ चेयरमैन सीए दीपेन्द्र मोहन, अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा, सदस्य सीए प्रार्थना जालान, सौरभ अग्रवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।