एमएसएमई सशक्तिकरण कार्यशाला: व्यापार सक्षमता और विपणन पहल

  • चैम्बर एवं राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (भारत सरकार का उद्यम) द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
  • कार्यशाला में एनएसआईसी एवं एमएसएमई के अधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी दी।
  • कार्यशाला से आगरा के उद्यमी एवं व्यापारी होंगे लाभान्वित।

दिनांक 30 जनवरी, 2025 को चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सायं 4.00 बजे चैम्बर भवन सभागार, न्यू मार्केट, जीवनी मंडी, आगरा में राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (भारत सरकार का उद्यम) की आगरा शाखा के साथ ‘‘व्यापार सक्षमता और विपणन पहल’’ (एमएसएमई टीम इनिशिएटिव) पर एक कार्यशाला आयोजित की गई है।

एनएसआईसी के वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक समीर अग्रवाल द्वारा इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। एनएसआईसी के पवन कुमार एवं पुश्पेन्द्र सूर्यवंशी ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने उपस्थित अधिकारियों एवं उपस्थित सदस्यों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। साथ ही उपस्थित अधिकारियों से निवेदन किया कि वह एनएसआईसी द्वारा उपयोगी एवं लाभकारी योजनाओं से चैम्बर के सदस्यों को अवगत कराये।

प्रकोश्ठ चेयरमैन संजय गोयल द्वारा एनएसआईसी, एमएसएमई एवं एसबीआई के अधिकारियों से अन्य योजनाओं पर एक विस्तृत चर्चा करने का भी आवाहन किया।

वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक एनएसआईसी समीर अग्रवाल द्वारा इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

ओएनडीसी के एसएनपी ईजीपे से अधिकारी विजय यादव ने ओएनडीसी में सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को ओएनडीसी प्लेटफार्म पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया एवं होने वाले लाभ की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

इस कार्यक्रम में एमएसएमई डीएफओ एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में भाग लिया और चैम्बर के सदस्यों के साथ अपने विस्तृत चर्चा की।

धन्यवाद ज्ञापन प्रकोष्ठ कार्डिनेटर मनीष अग्रवाल द्वारा किया गया।

कार्यशाला में अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, एमएसएमई प्रकोष्ठ चेयरमैन संजय गोयल, प्रकोष्ठ कोऑर्डिनेटर मनीष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष श्रीकिशन गोयल, सदस्यों में अशोक कुमार गोयल, नीरज अग्रवाल, सचिन सारस्वत, मयंक मित्तल, योगेन्द्र जिन्दल, गिरीश चन्द गोयल, जय किशन अग्रवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।