- पुराने बकायेदार का सम्बन्ध वर्तमान कनेक्शन धारक से न होने पर नहीं कटेगा कनेक्शन ।
- वर्तमान कनेक्शन धारक को पुराने बकाया से सम्बन्ध नहीं होने पर नहीं करना होगा भुगतान।
- 26 दिसम्बर, 2024 को 11 बजे से चैम्बर भवन, न्यू मार्केट, जीवनी मंडी में दक्षिणांचल का लगेगा कैम्प।
- उपभोक्ता प्राप्त नोटिसों का कराएं निस्तारण।
चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में चैम्बर का एक प्रतिनिधि मंडल दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री नीतीश कुमार, आईएएस से ऊर्जा भवन आगरा में मिला और 25 से 30 वर्ष पुराने भेजे गये बकाया के नोटिसों के सम्बन्ध में वार्ता की। प्रबन्ध निदेशक चैम्बर की मांग से सहमत थे कि ऐसी बकाया राशि जिनका सम्बन्ध वर्तमान कनेक्शन धारकों से नहीं है, उनके कनेक्शन नहीं काटे जाएंगे और न ही वर्तमान कनेक्शन धारक ऐसी बकाया राशि का भुगतान करने के लिए जिम्मेदार है। चैम्बर की मांग पर उन्होंने दिन गुरुवार दिनांक 26 दिसम्बर, 2024 को न्यू मार्केट जीवनी मंडी स्थित चैम्बर भवन में एक कैम्प का आयोजन किया गया है। इस कैम्प में पुराना बकाया के जो नोटिस भेजे गये हैं उनका निस्तारण किया जायेगा।
चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने सदस्यों एवं विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे 26.12.2024 को प्रातः 11 बजे चैम्बर भवन में पधारकर अपने बकाया के नोटिसों का निस्तारण करायें।
प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, विद्युत प्रकोष्ठ के चेयरमैन संजय कुमार गोयल, अमित जैन, मनोज गर्ग सम्मिलित थे।