- चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने किया मुख्य आयकर आयुक्त एस नायर अली नज्मी आईआरएस का स्वागत एवं अभिनन्दन।
- प्रधान आयकर आयुक्त एस नायर अली नज्मी आईआरएस को पदोन्नति कर बनाया गया मुख्य आयकर आयुक्त।
- चैम्बर द्वारा एस नायर अली नज्मी को एक मैत्री क्रिकेट मैच आयोजित करने का दिया प्रस्ताव।
- जिसको एस नायर अली नज्मी द्वारा सहस्त्र स्वीकृति प्रदान की गई।
- फरवरी के प्रथम सप्ताह में आयोजित हो सकता है मैत्री क्रिकेट मैच।
आज दिनांक 30 जनवरी, 2025 को चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधि मंडल ने आयकर कार्यालय में प्रधान आयकर आयुक्त एस नायर अली नज्मी, आईआरएस के पदोन्नत होकर मुख्य आयकर आयुक्त होने पर चैम्बर की ओर से पुश्प गुच्छ (बुके) भेंट कर एवं षाॅल उड़ाकर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
इस अवसर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता एवं पूर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा ने नेशनल चैम्बर एवं आयकर विभाग के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच आयोजन करने का प्रस्ताव दिया। जिसको मुख्य आयकर आयुक्त द्वारा सहस्त्र स्वीकार किया गया और अति शीघ्र ही नेशनल चैम्बर और आयकर विभाग के बीच फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जायेगा।
प्रतिनिधि मंडल में चैम्बर की तरफ से अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, आयकर प्रकोष्ठ चेयरमैन सीए दीपेन्द्र मोहन, पूर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा, आयकर विभाग की ओर से एडिशनल आयकर आयुक्त श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव एवं आयकर अधिकारी तरुण सैनी भी मौजूद रहे।