टोरन्ट की ओर से उपाध्यक्ष शैलेश देसाई,
- राजस्थान सरकार ने आगरा के उद्यमियों को धौलपुर में उद्योग लगाने के लिए दीया प्रस्ताव
- रीको के अधिकारी मिले आगरा के उद्यमियों से
- राजस्थान सरकार की योजनाओं एवं सुविधाओं की दी जानकारी
- 24 एवं 25 जनवरी 2022 को जयपुर में होगा इन्वेस्टमेंट समिट
- आगरा के उद्यमियों को दिया निमंत्रण
- आगरा में उद्योगों पर रोकें नहीं हटी तो आगरा के उद्यमी हो सकती है गंभीर विचार के लिए मजबूर
- आगरा का एक प्रतिनिधिमंडल भ्रमण करेगा धौलपुर रीको औद्योगिक क्षेत्र का
- चेंबर की गृह-पत्रिका “नचिक” का विमोचन
- कोविड के कारण जान गंवाने वालों एवं कोविड -19 में सेवा करते हुए जानें गवाने वालों को समर्पित
- स्वस्थ होगा आगरा तो समृद्ध होगा आगरा
- मिनी मेडिसिटी का प्रस्ताव कैबिनेट से पास होने पर मुख्यमंत्री को दी बधाई
- उद्योग एवं व्यापार के लिए उपयोगी बनाने हेतु एक प्रयास
- विभिन्न विषयों को किया गया है प्राथमिकता से शामिल
- आयकर, जीएसटी, श्रम कानून आदि पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी
- आगरा आद्योगिक विकास पर चैम्बर का लगातार अनुसरण
- पर्यावरण में सुधार,


- सावधानी ही बचाव है – नेशनल चैम्बर के कार्यक्रम में आईजी आगरा ने दिए टिप्स
- बदलते जमाने में बदला है अपराध का स्वरूप -आईजी पुलिस आगरा
- नेशनल चैम्बर ने किया सोशल मीडिया पर कार्यक्रम
- साइबर क्राइम के बढ़ते दखल से बढ़ रही परेशानी
- नेशनल चैम्बर का प्रयास –
- 25 जुलाई को नगर निगम की टीम चैम्बर भवन में कैम्प के माध्यम से देगी जानकारी।
- 5 अगस्त को कर निर्धारण हेतु लगेगा कैम्प।
- उद्योगपतियों की समस्याओं के सम्बन्ध में नगर आयुक्त के साथ हुई बैठक।
- गृहकर पर हुई विस्तृत चर्चा।
- डिजीटल इण्डिया के अन्तर्गत नगर निगम आगरा द्वारा पब्लिक पोर्टल किया है प्रारम्भ।
- नहीं होगा उत्पीड़न।
- तीन लाख छः हजार सम्पत्तियाँ की जा चुकी हैं दर्ज।
- 70 प्रतिषत कर दाता इस पोर्टल कर चुके हैं स्वीकार।
- पोर्टल पर गलत कर निर्धारण में प्रतिवेदन देने पर उसे कर दिया जायेगा सही।
- पुराने व बन्द व्यावसायिक परिसरों में कर निर्धारण में रखा जाता है मानवीय दृष्टिकोण।
- गैर वाणिज्यिक भूमि में कर केवल प्लोट दर पर।
- उद्योगपतियों की अन्य समस्याओं को भी उठाया नगर आयुक्त के समक्ष।
- किसी भी सड़क के गड्ढा भरने के लिए नोडल अधिकारी किया गया है नियुक्त।
- चैम्बर के सामने की सड़क को बनवाने व चैम्बर को हाई मास्क किये जाने का दिया आष्वासन (पार्षद नेहा गुप्ता)।
दिनांक 20.07.2019 को सायं 05ः00 बजे जीवनी मण्डी स्थित सभागार में चैम्बर अध्यक्ष श्रीकिषन गोयल जी की अध्यक्षता में नगर आयुक्त श्री अरूण प्रकाष जी के साथ एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक प्रत्यावेदन नागरिक सुविधा एवं शहरी विकास प्रकोष्ठ के चेयरमैन सीता राम अग्रवाल जी द्वारा दिया गया। बैठक में औद्योगिक एवं व्यावसायिक भवनों पर गृह कर की गणना में जो विसंगतियाँ व अस्पष्टतायें हैं पर,
दिनांक 18.07.2019 को सायं 04ः30 बजे जीवनी मण्डी स्थित चैम्बर सभागार में कृषि एवं उरर्वक प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गयी जिसमें मा0 केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं माननीय कृषि षिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री, उ0प्र0 सरकार, श्रीमान् सूर्यप्रताप साही जी को पत्र लिखकर फर्टिलाइजर्स, सीड्स एवं पेस्टीसाइड के व्यापार में संलग्न उद्यमियों को आ रही परेषानियों से अवगत कराया गया।
पत्र में मांग की गयी है कि-
- उर्वरक लाईसेंस की प्रक्रिया वर्तमान में बहुत जटिल है का सरलीकरण किया जाये।
- वर्तमान में कम्पनी यूरिया एक्स-गोडाउन माल देती है जबकि पड़ोसी राज्य राजस्थान मध्य प्रदेष में रिटेलर के यहाँ पहुँचा के दी जाती है।
- एफ0एम0एस0 में स्टाॅक ट्रांसफर होलसेलर से होलसेलर इन अदर डिस्ट्रीक्ट का प्रोविजन दिया है। जबकि पोर्टल एक्सैप्ट नहीं कर रहा है।
- फर्टिलाइजर की सेम्पलिंग में सूक्ष्म त्रेुटि होने पर लाइसेंस निरस्त कर दिया जाता है। जबकि दुकानदार की कोई गलती नहीं होती है। मामूली सा अन्तर गोदाम के रख रखाव से हो जाता है। यह केमिकल कम्पोजिषन है। इसलिए मामूली प्रतिषत की गिरावट में मिलावट सम्भव नहीं है।
- खाद की दुकानों से खाद का वितरण सरकार द्वारा दी गई मषीनों द्वारा होता है। गाँव में नेट की अक्सर समस्या रहती है। इसके निदान के लिए हमारा सुझाव है। मोबाइल एप द्वारा स्टाॅक का वितरण का ओप्सन किया जाए।
- मषीने अक्सर खराब हो जाती हैं और दिल्ली भेजनी पड़ती है। इसमें काफी समय तक दुकानदार की बिक्री प्रभावित रहती है। हमारा सुझाव है कि आगरा जैसे बड़े शहर में मरम्मत केन्द्र (सर्विस सेन्टर) खोला जाए।
- मषीनों की बायोमैट्रिक में एक दिक्कत यह आती है। कि किसान भाईयों के अगूठें (थम रि0) नहीं करती है। इसका एक आल्टरनेट व्यवस्था की जानी चाहिए।
- चूँकि उर्वरकों का वितरण मषीनों द्वारा किया जाता है और इसका डिजिटल डाटा मास्टर कम्प्यूटर जो एफ0एम0एस0 कन्ट्रोल कर रहा है। अतः चूँकि सारे किसानों की उर्वरकों की खरीद का रिकार्ड रहता है। अतः ई-वे बिल की अनिवार्यता समाप्त करनी चाहिए। चूँकि ई-वे बिल भी वहीं कार्य करता है।
- मषीनों की उपलब्धता अच्छे से कराई जाए,
दिनांक- 10.07.2019 को सायः 03ः00 बजे वाणिज्य कर भवन जयपुर हाऊस आगरा में एसजीएसटी विभाग द्वारा आयोजित बैठक में नेषनल चैम्बर आॅफ इण्डस्ट्रीज एण्ड काॅमर्स, यू0पी0 आगरा के अध्यक्ष श्रीकिषन गोयल एवं पूर्व अध्यक्ष एवं जीएसटी प्रकोष्ठ के चेयरमैन श्री अमर मित्तल द्वारा श्री राकेष श्रीवास्तव, एडिषनल कमिषनर ग्रेड-1 एवं श्री डी0एन0 सिंह एडिष्नल कमिष्नर ग्रेड-2 का आगरा में पदभार गृहण करने पर स्वागत किया गया। एसजीएसटी से सम्बन्धित चैम्बर में प्राप्त समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। दोनों अधिकारियों ने चैम्बर द्वारा प्रस्तुत समस्याओं को बड़े ही गम्भीरतापूर्वक सुना तथा उनके शीघ्र समाधान व चैम्बर के सदस्यों के साथ चैम्बर भवन में शीघ्र बैठक करने का आष्वासन दिया।
दिनांक 04-07-2019 को चैम्बर अध्यक्ष श्रीकिषन गोयल की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधि मण्डल औद्योगिक समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी महोदय आगरा से मिला। जिलाधिकारी महोदय ने उद्यमियों की समस्याओं को बड़े ही गम्भीरता पूवर्क सुना और वास्तविकता को समझते हुए शीघ्र संज्ञान लिया। सकारात्मक कार्यवाही करते हुए नो-एन्ट्री के सम्बन्ध में दिनांक 26 जून, 2019 के आदेष को निरस्त करते हुए 28 जून से पूर्व की स्थिति को बहाल किये जाने का आष्वासन दिया। नो-एन्ट्री एवं यातायात व्यवस्था के लिए एक संयुक्त समिति का गठन किया जिसमें नेषनल चैम्बर से अध्यक्ष श्रीकिषन गोयल एवं रेलवे प्रकोष्ठ के कोचेयरमैन डा0 उदय अग्रवाल को नामित किया गया। यह समिति अध्ययन कर यातायात व्यवस्था को तय करेगी और उसके बाद नियमों को लागू किया जायेगा। ज्ञातव्य हो कि निवर्तमान वरीष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देषों के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक यातायात ने विगत 26 जून 2019 को आदेष जारी करके वाटरवक्र्स चैराहे,
नेषनल चैम्बर आॅफ इण्डस्ट्रीज एण्ड काॅमर्स, यू0पी0, आगरा के विद्युत प्रकोश्ठ की एक बैठक आज दिनांक 21 जून 2019 को चैम्बर भवन में आयोजित की गयी। चैम्बर अध्यक्ष श्रीकिषन गोयल ने बैठक की अध्यक्षता की तथा संचालन विद्युत प्रकोश्ठ के चेयरमैन विश्नु भगवान अग्रवाल ने किया। बैठक में डिस्काॅम द्वारा विद्युत दरों में वृद्धि किये जाने के प्रस्ताव का चैम्बर द्वारा विरोध किया गया। सदस्यों का मत था कि डिस्काॅम द्वारा सस्ती दर पर विद्युत खरीदी जा रही है और उसे तिगुनी-चैगुनी दर पर बेचा जा रहा है तो डिस्काॅम को घाटा क्यों हो रहा है?
दिनांक 27 मई, 2019 को जीवनी मंडी स्थित नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, यू.पी. आगरा के सभागार में माइक्रो इंटरप्राइजेज प्रमोशन सेंटर (उद्यमी शिविर), फरीदाबाद द्वारा चैम्बर के तत्वाधान के माध्यम से उद्यमी शिविर का आयोजन किया गया।
मुद्रा ऋण शिविर में केनरा बैंक के एसएमई सुलभ से डिवीजनल मैनेजर श्री मनोज झा एवं मार्केटिंग मैनेजर दिनेश कुमार ने उद्यम को मुद्रा ऋण योजना के सहयोग से कैसे स्टार्ट कर सकते है व कैसे आगे बढ़ा सकते हैं। मुद्रा ऋण हेतु आवेदन प्रक्रिया,