दिनांक 27 मई, 2019 को जीवनी मंडी स्थित नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, यू.पी. आगरा के सभागार में माइक्रो इंटरप्राइजेज प्रमोशन सेंटर (उद्यमी शिविर), फरीदाबाद द्वारा चैम्बर के तत्वाधान के माध्यम से उद्यमी शिविर का आयोजन किया गया।
मुद्रा ऋण शिविर में केनरा बैंक के एसएमई सुलभ से डिवीजनल मैनेजर श्री मनोज झा एवं मार्केटिंग मैनेजर दिनेश कुमार ने उद्यम को मुद्रा ऋण योजना के सहयोग से कैसे स्टार्ट कर सकते है व कैसे आगे बढ़ा सकते हैं। मुद्रा ऋण हेतु आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों व् उन्हें पूर्ण किये जाने की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। एमएसएमई विकास संस्थान आगरा के असिसटेन्ट डाॅयरेक्टर श्री बृजेश यादव द्वारा युवा उद्यमियों को सरकारी सहायता एवं सरकार की विभिन्न सेवाओं के बारे में अवगत कराया।
एनएसआईसी के उपप्रबन्धक विनीत कुमार वर्मा द्वारा युवा उद्यमियों को अपनी विभिन्न स्कीमों से अवगत कराया। चैम्बर अध्यक्ष श्रीकिषन गोयल जी ने शिविर में प्रतिभाग कर रहे युवा उद्यमियों को चैम्बर की गतिविधियों को समझाया और उन्हें उद्यमिता के लिये प्रेरित किया तथा उन्हें अनेक उदाहरण दिये तथा चैम्बर स्तर से सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिया। उपस्थित सभी नवीन उद्यमियों से व्यक्तिगत चर्चा की और उद्यम प्रारम्भ करने व उसे सुव्यवस्थित कैसे करें? यह बताया। इस शिविर में लगभग 50 युवा उद्यमियों ने भाग लिया। शिविर में उद्यम स्टार्ट करने के विभिन्न विधाओं पर माइक्रो इंटरप्राइजेज प्रमोशन सेंटर (उद्यमी शिविर), फरीदाबाद द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष संजय गोयल व कोषाध्यक्ष अनूप जिन्दल द्वारा भारी संख्या में उपस्थित प्रषिक्षार्तियों कोे प्रमाण पत्र वितरित गये।