नेषनल चैम्बर आॅफ इण्डस्ट्रीज एण्ड काॅमर्स, यू0पी0, आगरा के विद्युत प्रकोश्ठ की एक बैठक आज दिनांक 21 जून 2019 को चैम्बर भवन में आयोजित की गयी। चैम्बर अध्यक्ष श्रीकिषन गोयल ने बैठक की अध्यक्षता की तथा संचालन विद्युत प्रकोश्ठ के चेयरमैन विश्नु भगवान अग्रवाल ने किया। बैठक में डिस्काॅम द्वारा विद्युत दरों में वृद्धि किये जाने के प्रस्ताव का चैम्बर द्वारा विरोध किया गया। सदस्यों का मत था कि डिस्काॅम द्वारा सस्ती दर पर विद्युत खरीदी जा रही है और उसे तिगुनी-चैगुनी दर पर बेचा जा रहा है तो डिस्काॅम को घाटा क्यों हो रहा है? सरकार की योजनाओं के अन्तर्गत मुफ्त विद्युत आपूर्ति व छूटयुक्त विद्युत आपूर्ति के घाटे को भारत सरकार द्वारा विषेश पैकेज के तहत स्वयं वहन करना चाहिए, ईमानदार उपभोक्ता – छोटे उद्यमी व व्यापारियों तथा मीटर से खपत कर रहे घरेलू उपभोक्ताओं से इस प्रकार के घाटे की क्षतिपूर्ति किया जाना सर्वथा अनुचित है।
उ0प्र0 विद्युत नियामक आयोग, उ0प्र0 पाॅवर कार्पाेरेषन निगम व उ0प्र0 ऊर्जा मंत्री को प्रतिवेदन के माध्यम से विद्युत दर में वृद्धि के प्रस्ताव का विरोध किया गया तथा डिस्काॅम को क्षतिपूर्ति को रोकने के सुझाव भी प्रेशित किये गये। प्रति संलग्न।
बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त उपाध्यक्ष मनोज बंसल, कोशाध्यक्ष अनूप जिन्दल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, चैम्बर काॅर्डीनेटर पूर्व अध्यक्ष मनीश अग्रवाल, सदस्यों में विवेक जैन, अषोक गोयल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।