दिनांक 25 अक्टूबर 2021 को विद्युत शिविर का अयोजन जीवनी मंडी (शंकर स्क्वायर ट्रेड सेंटर) स्थित टोरन्ट पॉवर लि0 के कार्यालय में किया गया। जिसमें नेशनल चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज एण्ड कॉमर्स, यू.पी., आगरा के विद्युत प्रकोष्ठ के चेयरमैन श्री विश्नू भगवान अग्रवाल जी के नेतृत्व में विद्युत उपभोक्ताओं को आ रही विभिन्न समस्याओं को नियमानुकूल प्रेषित कर समस्याओं का समाधान किया गया। इस कैम्प में विद्युत उपभोक्ताओं की लगभग 15 समस्याओं जैसे मीटर लगाने, शिफ्टिंग, पीडीसी आदि का समाधान कर संतुष्टि प्रदान की गई। बैठक बड़े ही सौहार्द्धपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। इसके आलावा कुछ पुराने विवादस्पद मामले थे उनका भी निपटान कर दिया गया।
चैम्बर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि फतेहाबाद रोड पर टोरेंट पावर का कार्यलय बनने से उपभोक्ताओं को परेशानी आ रही है। अतः मांग की गयी कि टोरेंट पावर का स्थानीय कार्यलय भी संचालित रखना चाहिए। टोरेंट पावर के अधिकारीयों ने आश्वासन दिया की स्थानीय कार्यालय भी चालू रखा जायेगा। उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार भी परेशानी नहीं आने देंगे।
टोरन्ट की ओर से उपाध्यक्ष शैलेश देसाई, महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह, सहायक महाप्रबंधक विमर्श पंडित मौजूद थे। चैम्बर की ओर से उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, विद्युत प्रकोष्ठ के चेयरमैन विश्नू भगवान अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, अशोक कुमार गोयल तथा सदस्यों में मयंक मित्तल, नितिन अग्रवाल, अमित बंसल आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।