News

MAHA AARTI ORGANIZED BY NATIONAL CHAMBER

  • नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, यूपी, द्वारा नगर निगम आगरा के सहयोग से महाआरती का आयोजन।
  • धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ को मिलेगा बढ़ावा।
  • आगरा टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा ।
  • यमुना पर रिवर फ्रण्ट बनने से होगा यमुना और आगरा का उत्थान।

दिनांक 24 फरवरी, 2025 को नेषनल चैम्बर द्वारा नगर निगम आगरा के सहयोग से ताज महोत्सव के अवसर पर श्री मथुराधीश मंदिर, यमुना किनारा, आगरा में सायं 6.00 बजे भव्य महाआरती का आयोजन किया। इस पावन अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और माँ यमुना की आरती में अपनी आस्था प्रकट की।

इस अवसर पर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने इस महाआरती में नेषनल चैम्बर की सहभागिता के लिए नगर आयुक्त को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार की धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ नगर के आध्यात्मिक एवं सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

चैम्बर के सदस्यों का मानना है कि ऐसी महाआरती का आयोजन नियमित रूप से किया जाना चाहिए,

‘मानक पर मंथन’ चैम्बर भवन में बी आई एस नोएडा

  • सेफ्टी फुटवियर का परिचय।
  • सेफ्टी फुटवियर के मानकों में हुए बदलाव की जानकारी।
  • सेफ्टी फुटवियर के नये वर्गीकरण।
  • सेफ्टी फुटवियर के मैनुअल में समय समय पर बदलाव।
  • सेफ्टी फुटवियर की आवश्यकता।
दिनांक 20 फरवरी, 2025 को नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, यूपी, के बैनर तले बीआईएस विभाग द्वारा ‘मानक पर मंथन’ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का स्वागत अधिकारी बी आई एस नोएडा के डिप्टी डायरेक्टर अफसर इमाम द्वारा किया गया।
अफसर इमाम ने सुरक्षा जूतों (सेफ्टी फुटवियर) के परिचय पर प्रकाश डाला। उन्होंने सुरक्षा जूतों के विभिन्न वर्गीकरण तथा मानकीकरण में किए गए महत्वपूर्ण बदलावों के बारे में जानकारी दी। साथ ही,

आगरा का गौरव: ज्ञानेश गुप्ता जी के मुख्य चुनाव आयुक्त बनने पर चैम्बर में हर्षोत्सव

  • ज्ञानेश गुप्ता जी के मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त होने पर चैम्बर ने जताया हर्श।
  • मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त होने पर चैम्बर द्वारा किया गया मिष्ठान वितरण।

18 जनवरी, 2025 को विजय नगर, आगरा निवासी ज्ञानेष गुप्ता जी के मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त होने पर चैम्बर भवन में हर्श व्यक्त किया गया और मिश्ठान वितरण किया गया।

इस अवसर पर चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने कहा हमारे लिए बड़े ही गौरव की बात है कि हमारे अपने आगरा के गौरव ज्ञानेश गुप्ता जी के मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त होने से सम्पूर्ण आगरावासियों का मान बढ़ा है और हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

चैम्बर अध्यक्ष ने बताया कि शीघ्र ही चैम्बर द्वारा ज्ञानेश गुप्ता जी का स्वागत एवं अभिनन्दन समारोह आयोजित किया जायेगा। जिसकी स्वीकृति श्री गुप्ता जी द्वारा प्रदान कर दी गई है।

इस अवसर पर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता,

उद्योगों के विकास और सरकारी अनुदान पर विशेष गोष्ठी

  • विकसित आगरा – विकसित भारत
  • 28 मार्च तक उठाएं खाद्य प्रसंस्करण व प्रिजरवेषन सैक्टर में भारत सरकार द्वारा आकर्शण छूट का लाभ।
  • 3 करोड़ लगाने पर 1 करोड़ का अनुदान 28 मार्च तक पाएं।
  • टीटीजेड में लगने वाले उद्योगों के बारे में ही जानकारी।
  • आगरा में बाह, जैतपुर, कोसीकला, धौलपुर, मुरैना, ग्वालियर भी उपयुक्त है, उद्योग लगाने के लिए।
  • टीटीजेड में इलेक्ट्रिक हीटर टेक्नोलॉजी को प्रोत्साहन।

दिनांक 18 फरवरी,

Elections 2025-26

  • आगामी वर्ष 2025-26 के लिए चैम्बर के पदाधिकारियों और एग्जीक्यूटिव कमेटी के लिए चुनाव 10 मार्च, 2025 को।
  • चुनाव में अध्यक्ष 1 पद, उपाध्यक्ष 2 पद, कोषाध्यक्ष 1 पद और 32 एग्जीक्यूटिव मेम्बर्स के लिए वोट डाले जायेंगे।
  • चैम्बर में 12 ग्रुपों का विभाजन कर ग्रुपों की संख्या 14 की गई।
  • अग्रवन वाटर वर्क्स में 10 मार्च 2025 को प्रातः 10.30 बजे से 3.00 बजे तक रहेगा वोटिंग करने का समय।
  • चैम्बर में आज तक 1292 सदस्यों का सदस्यता शुल्क जमा हो चुका है जिनको चुनाव में भाग लेने एवं वोट डालने का अधिकार होगा।
  • चुनाव के लिए नॉमिनेशन करने की समय सीमा 17 फरवरी से 23 फरवरी तक।
  • 5 मार्च तक जिन सदस्यों का सदस्यता शुल्क जमा हो जायेगा उनको भी वोट डालने का अधिकार।

दिनांक 10 फरवरी,

संजय प्लेस और न्यू मार्केट की समस्याओं का होगा समाधान: मुकदमे वापस, अतिक्रमण मुक्त पार्किंग और सौंदर्यीकरण पर जोर

  • संजय प्लेस के व्यापारियों से अतिशीघ्र मुकदमे होंगे वापस।
  • संजय प्लेस की पार्किंग स्थलों को अतिक्रमण से कराया जायेगा मुक्त।
  • संजय प्लेस की स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था होगी समुचित।
  • अवैध रूप से चलाई जा रही क्रेन को कराया जायेगा तत्काल बन्द।
  • अतिक्रमण दोबारा स्थापित होने पर पुलिस चौकी की होगी जिम्मेदारी।
  • अति शीघ्र होगा न्यू मार्केट, जीवनी मंडी का सौन्दर्यीकरण।

दिनांक 06 फरवरी, 2025 को दोपहर में चैम्बर को एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में नगर आयुक्त,

व्हाइट कैटेगरी उद्योगों के लिए राहत: एनओसी नवीनीकरण की बाध्यता समाप्त, प्रदूषण नियंत्रण एवं भूगर्भ जल नीति पर विस्तृत चर्चा

  • व्हाइट कैटेगरी उद्योगों को एक बार एनओसी लेने के बाद दोबारा रिनुअल कराने की आवश्यकता नहीं।
  • चैम्बर की मांग पर प्रदूषण बोर्ड ने एमएसएमई इकाईयों के लिए सुप्रीम कोर्ट से मांगी राहत।
  • वाइट कैटेग्री उद्योगों को 15 केवी तक ही जेनरेटर की अनुमति।
  • सुप्रीम कोर्ट द्वारा टीटीजेड क्षेत्र में उद्योगों पर रोक के लिए को हटाने हेतु विभाग प्रयासरत।
  • भूगर्भ जल विभाग में रजिस्ट्रेशन व एनओसी के लिए वाटर फ्लो मीटर एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम आवष्यक।

दिनांक 05 फरवरी,

Note on Budget 2025

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट को चैम्बर के सदस्यों द्वारा करतल ध्वनि के साथ किया स्वागत।
  • नये टैक्स रिजीम में सभी को लाभ।
  • चैम्बर के सुझावों को भी बजट में सम्मिलित किया गया।
  • (सीनियर सिटीजन इन्ट्रेस्ट को बढ़ाया गया, स्माल चैरिटेबिल ट्रस्ट की सीमा 5 साल से बढ़ाकर 10 साल की गई, 87ए कलैरीफिकेषन वाली मांग स्वीकृत की गई)
  • इस बजट से मध्यम वर्गीय परिवारों को पैसों की बचत होगी। जिससे वह रोजमर्रा की चीजों पर ज्यादा खर्चकर सकेंगे। जिससे अर्थव्यवस्था के कोर सेक्टर्स को बढ़ावा मिलेगा।
  • बजट में एमएसएमई उद्योग की पात्रता सीमा बढ़ाई गई।
  • किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर लागू होंगे एमएसएमई क्रेडिट कार्ड।
  • प्रत्येक जिला अस्पताल में एक कैंसर डे केयर की स्थापना होगी अनिवार्य।
  • आगरा के जूता उद्योग के लिये वेट ब्लू लैदर के आयात पर कस्टम ड्यूटी हुई खत्म।
  • पर्यटन विकास के लिए 50 नये षहरों का होगा चयन।
  • रेन्ट का टीडीएस लिमिट को बढ़ाया गया।
  • एजुकेषन लोन भुगतान पर टीसीएस समाप्त किया गया।

1 फरवरी,

चैम्बर ने किया मुख्य आयकर आयुक्त का सम्मान, प्रस्तावित मैत्री क्रिकेट मैच को मिली स्वीकृति

  • चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने किया मुख्य आयकर आयुक्त एस नायर अली नज्मी आईआरएस का स्वागत एवं अभिनन्दन।
  • प्रधान आयकर आयुक्त एस नायर अली नज्मी आईआरएस को पदोन्नति कर बनाया गया मुख्य आयकर आयुक्त।
  • चैम्बर द्वारा एस नायर अली नज्मी को एक मैत्री क्रिकेट मैच आयोजित करने का दिया प्रस्ताव।
  • जिसको एस नायर अली नज्मी द्वारा सहस्त्र स्वीकृति प्रदान की गई।
  • फरवरी के प्रथम सप्ताह में आयोजित हो सकता है मैत्री क्रिकेट मैच।
आज दिनांक 30 जनवरी,

एमएसएमई सशक्तिकरण कार्यशाला: व्यापार सक्षमता और विपणन पहल

  • चैम्बर एवं राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (भारत सरकार का उद्यम) द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
  • कार्यशाला में एनएसआईसी एवं एमएसएमई के अधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी दी।
  • कार्यशाला से आगरा के उद्यमी एवं व्यापारी होंगे लाभान्वित।

दिनांक 30 जनवरी, 2025 को चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सायं 4.00 बजे चैम्बर भवन सभागार, न्यू मार्केट, जीवनी मंडी, आगरा में राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (भारत सरकार का उद्यम) की आगरा शाखा के साथ ‘‘व्यापार सक्षमता और विपणन पहल’’ (एमएसएमई टीम इनिशिएटिव) पर एक कार्यशाला आयोजित की गई है।

एनएसआईसी के वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक समीर अग्रवाल द्वारा इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। एनएसआईसी के पवन कुमार एवं पुश्पेन्द्र सूर्यवंशी ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने उपस्थित अधिकारियों एवं उपस्थित सदस्यों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। साथ ही उपस्थित अधिकारियों से निवेदन किया कि वह एनएसआईसी द्वारा उपयोगी एवं लाभकारी योजनाओं से चैम्बर के सदस्यों को अवगत कराये।

प्रकोश्ठ चेयरमैन संजय गोयल द्वारा एनएसआईसी,