चैम्बर ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन

  • चैम्बर ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन।
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी किया गया आयोजन।
  • विभिन्न विभागों के अधिकारी गणों ने पधार कर उद्योग एवं व्यापार को सहयोग का दिया सन्देश।
  • उद्योग एवं व्यापार के हित में चैम्बर द्वारा आयोजित गतिविधियों को दिखाया एलईडी पर।
  • सदस्यों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी।

दिनांक 17, मार्च 2025 को शाम 5 बजे अग्रवन भवन में नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एण्ड कॉमर्स, यू.पी., आगरा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम में नगर महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर, विधायक पुरुशोत्तम खंडेलवाल, बीजेपी के जिलाध्यक्ष प्रषांत पोनिया, भाजपा नेता ष्याम भदौरिया तथा उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों, पूर्व अध्यक्षों, विभिन्न विभागों से पधारे अधिकारीगणों एवं शहर के गणमान्यों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा उन्हें प्रेम व उल्लास के प्रतीक होली के पावन पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की। अधिकारीगणों, गणमान्यों एवं मीडिया बंधुओं से उन्होंने अपेक्षा की उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा देने के लिए उनके द्वारा दिया जा रहा चैम्बर को सहयोग निरंतर बना रहेगा।
चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि आगरा के उद्योग एवं व्यापार के हित में भरसक प्रयास किये गए जिन्हें एक वीडियो फिल्म के माध्यम से एलईडी पर दिखाया गया।
आयोजन समिति के चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र कुमार सिंघल ने बताया कि होली के त्यौहार पर आपस में प्रेम, मिलन एवं सौहाद्र्र का आदान प्रदान होता है। इसी कड़ी में विभिन्न सरकारी एवं अर्द्धसरकारी और निजी विभागों के अधिकारियों समन्यवय एवं सहयोग प्राप्त होने पर उनका अभिनन्दन किया गया। इससे उद्योग एवं व्यापार में आने वाली अड़चने व कठिनाइयां दूर होती हैं और उद्योगों के विकास का मार्ग प्रषस्त होता है।
इस अवसर पर शहर के गणमान्यों में नगर महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर, विधायक पुरुशोत्तम खंडेलवाल, विधायक डॉ धर्मपाल सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रषांत पोनिया, भाजपा नेता ष्याम भदौरिया, महानगर अध्यक्ष भाजपा राजकुमार गुप्ता, समाजवादी पार्टी के नेता राम सहाय यादव, चीफ कमिश्नर आईटी नजमी, एडिष्नर कमीष्नर आईटी हर्ष गौतम, एडिष्नर कमीष्नर जीएसटी मारुति षरण चैबे, ज्वाइंट कमीष्नर जीएसटी प्रमोद दुबे, कोआपरेटिव बैंक से प्रदीप भाटी, अध्यक्ष होटल एण्ड रेस्टोरेंट एसो. राकेश चैहान, महन्त पीताम्बरा मन्दिर अनन्त उपाध्याय, फिल्म प्रोडयूसर रंजीत सामा आदि गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन होली मिलन समिति के सदस्य केशवदत्त गुप्ता द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता द्वारा दिया गया।
चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, कोषाध्यक्ष नितेष अग्रवाल, नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय गोयल, उपाध्यक्ष संजय कुमार गोयल, उपाध्यक्ष विवेक जैन, कोशाध्यक्ष संजय अग्रवाल, आयोजन समिति के चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र कुमार सिंघल, अमर मित्तल, अनिल वर्मा, श्रीकिषन गोयल, अशोक गोयल, आयोजन समिति के सदस्य राजकुमार भगत, नीरज अग्रवाल, अमित जैन, केषवदत्त गुप्ता, संजय गुप्ता, राजेष कुमार गुप्ता, गिरीष चन्द गोयल तथा पूर्व अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, प्रेम सागर अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, अमर मित्तल, प्रदीप कुमार वाश्र्णेय, श्रीकिषन गोयल, मनीश अग्रवाल, षलभ षर्मा, सदस्यों में योगेष जिन्दल, मयंक मित्तल, सचिन सारस्वत, सतीष अग्रवाल, मुकेष अग्रवाल, गोविन्द प्रसाद अग्रवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।