News

Award Ceremony 2023-24

  • वर्ष भर चैम्बर की गतिविधियां बनी रही सुर्खियों में।
  • उद्योग व व्यापार के साथ-साथ सामाजिक धार्मिक, पर्यावरण सुधार पर भी की गयी महत्वपूर्ण गतिविधियां।
  • चैम्बर को प्राप्त हुई कई उपलब्धियां।
  • आशा है अधूरे कार्य को पूरा करेगी नई टीम।
  • विशेष सहयोग के लिए पूर्ण अध्यक्षों, कार्यकारिणी सदस्यों, प्रकोष्ठ चेयरमैन को किया गया सम्मानित।
  • वर्ष 2023-24 की कार्यकारिणी का हुआ सामूहिक फोटो सेषन।
  • सामूहिक फोटो सेशन की परंपरा वर्षों पुरानी।
दिनांक 31 मार्च,

HOLI MILAN EVAM SAMMAN SAMAROH

  • चैम्बर द्वारा मनाया गया होली मिलन एवं सम्मान समारोह।
  • दुनिया के प्रसिद्ध एवं पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित डाॅ. आर. एस. पारिक का किया गया सम्मान।
  • नवीन जैन जी को राज्य सभा सांसद बनाये जाने पर एवं रामजीलाल सुमन को राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने पर किया गया सम्मानित ।
  • सत्र के दौरान विशेष सहयोग के लिए सदस्यों को किया गया सम्मानित। 

दिनांक 29 मार्च,

MEETING WITH 50 MEMBERS’ DELEGATION OF AMERCIA, EUROPE & OTHER COUNTRIES

  • अमेरिका, यूरोप एवं अन्य देशों से पधारे 50 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल का किया स्वागत।
  • यह प्रतिनिधि मंडल कोल्ड चेन, फूड प्रोसेसिंग एवं कृषि उत्पाद की कम्पनियों से जुड़ा हुआ है।
दिनांक 21 मार्च,

RELEASE OF 2ND ISSUE OF NACHIC – A HOUSE MAGAZINE OF NCIC

  • चैम्बर की गृह पत्रिका ’’नाचिक’’ के द्वितीय अंक का किया गया विमोचन।
  • अंक में लगभग 9 माहों की गतिविधियों को किया गया है प्रदर्षित।
  • विशेषज्ञों द्वारा उद्योग/व्यापार के हित में लिखे गये हैं महत्वपूर्ण लेख।

दिनांक 19 मार्च, 2024 को सायं 4 बजे चैम्बर भवन में चैम्बर की गृह पत्रिका ’’नाचिक’’ के द्वितीय अंक का विमोचन चेम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल की अध्यक्षता में नाचिक प्रकोष्ठ के चेयरमैन दिनेश कुमार जैन एवं संयोजक पूर्व अध्यक्ष शलभ शर्मा तथा समस्त सदस्यों द्वारा किया गया।

चेम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि इस द्वितीय अंक में पिछले लगभग 8-9 माहों में की गई गतिविधियों को प्रदर्शित किया गया है। जो सदस्यों के लिए चैम्बर के प्रति एक महत्वपूर्ण संदेश होगा। 
नाचिक प्रकोष्ठ चेयरमैन दिनेश कुमार जैन ने बताया कि इस अंक को प्रकाशित करने में विषय सामग्री को समायोजित करने में विशेष ध्यान रखा गया है। उद्योग/व्यापार के लिए उपयोगी लेखों को ही सम्मिलित /समायोजित किया गया है। 
नाचिक  प्रकोष्ठ के सदस्यों ने कहा कि यह अंक उद्योग व्यापार में उपयोगी सिद्ध होगा। 
विमोचन के अवसर पर अध्यक्ष राजेश गोयल,

MEETING WITH HON’BLE FINANCE MINISTER- SMT. NIRMALA SITHARAMAN JI

  • चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल की अध्यक्षता में प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की वित्त मंत्री – निर्मला सीतारमण जी से।
  • उद्यमियों व व्यापारियों की समस्याओं को प्रस्तुत किया एक प्रतिवेदन के माध्यम से।
  • सरकार एवं उद्योग /व्यापार के हित में दिये महत्वपूर्ण सुझाव।
  • सत्र में समय अभाव, पार्लियामेंट सेशन में न होने तथा आचार संहिता लगने के कारण 43बी(एच) पर विचार अभी संभव नहीं। आगे किया जाएगा विचार।  
  • फेसलेस में हो रहे एकपक्षीय आदेशों का लिया जायेगा संज्ञान। 
  • विडिओ कांफ्रेंस में  समय बढ़ाने का दिया 
    आश्वासन  । 
दिनांक 18 मार्च,

वर्ष 2024-25 हेतु चैम्बर चुनाव हुआ सम्पन्न

  • अतुल कुमार गुप्ता बने चैम्बर के निर्विरोध अध्यक्ष ।
  • उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पद का मतदान हुआ पूर्ण।
  • उपाध्यक्ष पद पर विजेता रहे -अम्बा प्रसाद गर्ग एवं मनोज कुमार गुप्ता
  • कोषाध्यक्ष पद पर विजेता रहे – नीतेश अग्रवाल
  • कार्यकारिणी सदस्य पदों पर समूह 4 से चंद्रमोहन सचदेवा, दिनेश कुमार जैन, कुलदीप सिंह,रणजीत कुमार सामा एवं तरुण अग्रवाल समूह 6 से अनुज विकल, अशोक गोयल, अतुल कुमार गर्ग, नीरज अग्रवाल एवं संजीव अग्रवाल समूह 7 से अनूप गोयल एवं सौरभ अग्रवाल समूह 10 से मनीष गोयल तथा समूह 12 से संजय अग्रवाल विजई हुए।
  • कुल मतदाता 1320 में 865 ने किया मतदान।

दिनांक 14 मार्च,

SECTION 43B (h)

  • चैम्बर के प्रयास लाए रंग।
  • धारा 43B (h) विलंबित की गई अप्रैल, 2025 तक।
  • चैम्बर ने निरंतर की थी पहल।
दिनांक 04 मार्च, 2024 को अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया की धारा 43B (h) के आने से एमएसएमई ईकाईयों को माल की खरीद या सेवा लेने पर 15 दिन और अधिकतम 45 दिन भुगतान करने का प्रावधान उद्योग जगत में काफी विपरीत प्रभाव डाल रहा था। इसके चलते उद्यमी व व्यापारियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। बजट 2023 में इस धारा की घोषणा होने के बाद शीघ्र ही में आयकर प्रकोष्ठ के चेयरमैन अनिल वर्मा ने इसके विपरीत प्रभाव समझकर अन्य विशेषज्ञों से सलाह ली और सभी ने इसका समर्थन किया। 16 मार्च,

केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह जी का आरबीएस कॉलेज ऑडिटोरियम में स्वागत और अभिनंदन

दिनांक 27 -02 . 2024 को नेशनल चैंबर के अध्यक्ष राजेश गोयल व उपाध्यक्ष मनोज बंसल व्यापारी सम्मेलन में पधारे केंद्रीय मंत्री जनरल वी के  सिंह जी का आरबीएस कॉलेज ऑडिटोरियम में स्वागत और अभिनंदन किया गया। 

SEMINAR ON POST BUDGET ANALYSIS & PROVISIONS LIKE 43B(h) INCOME TAX AXT 1961

  • आयकर की धारा 43बी में एच खंड का जोड़ना वाकई एक चुनौती।
  • निर्धारित समय में भुगतान नहीं तो कर योग्य व्यावसायिक आय से कटौती की अनुमति नहीं।
  • ऐसी राशि यदि वर्ष के अन्त में बकाया है तो भुगतान किये जाने वाले वर्ष में ही दी जाएगी कटौती की अनुमति।
  • आयकर भरने से होंगे सब झंझट खत्म।
  • नहीं तो 3 गुना ब्याज,

PROPOSED IT PARK IN AGRA

  • आगरा में आईटी पार्क की मंजूरी से आगरा वासियों में खुशी की लहर।
  • एसटीपीआई आगरा का शीघ्र हो उद्घाटन।
  • आईटी पार्क के लिए करेगा संजीवनी का कार्य 
दिनांक 03 फरवरी, 2024 को चैम्बर भवन में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे 10500 हेक्टेयर भूमि में इंटीग्रेटेड सिटी पर चर्चा हुई।
अध्यक्ष राजेष गोयल ने बताया कि सरकार का यह बहुत ही सराहनीय कदम है। इंटीग्रेटेड सिटी बनने से निश्चित रूप से आगरा का विकास तेज गति से होगा।
जनसम्पर्क एवं समन्वय प्रकोश्ठ के चेयरमैन एवं पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि आगरा में 300 एकड़ में आईटी पार्क की मंजूरी हुई है। यह बहुत बड़ी बात है। चैम्बर कई दसकों से आगरा में आईटी सिटी की मांग कर रहा था। पहले 250 एकड़ में आईटी सिटी को मंजूरी भी मिली थी किन्तु वह किन्हीं कारणों से रद्द हो गई और चैम्बर की लगातार पहल पर एसटीपीआई की स्वीकृति हुई।  जिस पर चैम्बर द्वारा लगातार पहल की गयी और अंत में यह  2023 में एसटीपीआई का भवन बनकर तैयार हो गया है।  मार्च 2023 में मुख्यमंत्री महोदय द्वारा इसका उद्घाटन प्रस्तावित था जो अभी तक नहीं हो सका है जिससे यह संचालित नहीं हो रहा है।
पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने कहा कि चैम्बर ने मुख्यमंत्री महोदय को एक पत्र भेजा है। जिसमें यह मांग की गई है कि एसटीपीआई आगरा का शीघ्र उद्घाटन करें। समय के अभाव के कारण यदि व्यक्तिगत रूप से आना संभव नहीं हो तो इसका उद्घाटन ऑनलाइन किया जाये। जिससे एसटीपीआई शीघ्र संचालित हो सके।
अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि एसटीपीआई के संचालित होने से आगरा में स्वतः ही आईटी कम्पनियां आना प्रारम्भ हो जायेंगी और एक्सप्रेस-वे पर प्रस्तावित आईटी पार्क के लिए यह एक संजीवनी का कार्य करेगा। चैम्बर द्वारा शीघ्र ही आईटी कॉन्क्लेव का आयोजन करेगा। 
बैठक में अध्यक्ष राजेश गोयल,