MEETING WITH SR. BRANCH MANAGER OF NSIC (NATIONAL SMALL INDUSTRIES CORPORATION)

  • एमएसएमई इकाइयों के लिए बताई गई लाभकारी योजनाएं।
  • राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम के वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक समीर अग्रवाल ने दी विस्तृत जानकारी।
  • 180 दिन तक क्रेडिट समर्थन के साथ कच्चे माल की खरीद की सुविधा, थोक खरीदारी, नकद छूट आदि जैसी आर्थिक खरीददारी में लाभ।
  • एकल बिन्दु पंजीकरण योजना की जानकारी।
  • कोई भी निर्माता या सेवा प्रदाता एमएसएमई उद्ययम पंजीकरण के साथ कर सकती हैं आवेदन।
  • एनएसआईसी की योजनाएं एमएसएमई के व्यापार को देश विदेश में बढ़ाने में करती हैं सहयोग 
  • चैम्बर के सदस्यों को  इन्क्यूबेशन सेंटर ओखला का  कराया जायेगा विजिट 
  • एमएसएमई ग्लोबल मार्ट पोर्टल में सदस्यता के लिए 75 प्रतिशत की छूट – समस्त पूर्व निविदाओं की जानकारी से आगे के टेंडर में मिलती है आसानी 
  •  आगरा में इन्क्यूबेशन सेंटर खोलने की चैम्बर ने की मांग ताकि आगरा का रुके ब्रेन ड्रेन 
 सायं 4.00 बजे चैम्बर भवन में राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम के वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक समीर अग्रवाल द्वारा एक बैठक के माध्यम से राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम द्वारा लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। यह जानकारी हमारे लघु उद्योगों के विकास में रीड़ की हड्डी साबित होगी।
 
एमएसएमई इकाई विकास प्रकोश्ठ के चेयरमैन संजय गोयल ने बताया कि राश्ट्रीय लघु उद्योग निगम की योजनाएं जैसे कच्चा माल सहायता योजना, बिल डिस्काउंटींग योजना, सिंगल पाइंट रजिस्ट्रेषन योजना, ई-मार्केटिंग सर्विसेज, आईसीटी डिजिटल सर्विसेज, छोटी इकाईयों के उत्थान के लिए अत्यन्त लाभकारी योजनाएं हैं। आगरा के लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग इन योजनाओं के साथ कार्य करते हुए अपने उत्पाद की गुणवत्ता में सुधार कर सकते हैं। जिसके विभिन्न प्रकार के लाभ एमएसएमई को प्राप्त होंगे।
पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि मीटिंग बहुत ही लाभदायक रही। इसका फायदा सभी एमएसएमई इकाइयों को मिलेगा ऐसी मैं आशा करता हूं।
वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक समीर अग्रवाल ने पीपीटी के माध्यम से समझाया कि 1. कच्चा माल सहायता योजना का उद्देश्य है कि कोई भी एमएसएमई इकाई को कच्चे माल (विदेशी व आयातीत) में वित्तीय सहयोग प्रदान करना। ताकि एमएसएमई का फोकस अच्छी गुणवत्ता पर रहे। इस योजना के तहत 180 दिन तक क्रेडिट समर्थन के साथ कच्चे माल की खरीद की सुविधा है। 2. थोक खरीदारी, नकद छूट आदि जैसी आर्थिक लाभ, इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए कोई भी निर्माता या सेवा प्रदाता एमएसएमई इकाई जिसके पास उद्ययम पंजीकरण है, आवेदन कर सकती है। उनके द्वारा आवेदन की प्रक्रिया व आवश्यक दस्तावेज की जानकारी विस्तार में दी गई।
 चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने कहा कि आगरा में इन्क्यूबेशन सेंटर खोलने की पहल चैम्बर द्वारा की जाएगी ताकि न्यू  स्टार्टअप्स को बढ़ावा मिल सके और आगरा का ब्रेन ड्रेन रुके। शीघ्र लाभ हेतु आगरा के उद्यमी एनएसआईसी आगरा द्वारा ओखला इन्क्यूबेशन सेंटर देखने जायेंगे।  इन्क्यूबेशन सेंटर में प्रशिक्षण से लेकर उद्योग चलने में हर प्रकारी जानकारी व सहयोग प्रदान किया जाता है। 
एमएसएमई ग्लोबल मार्ट पोर्टल की सदस्यता बहुत ही लाभकारी है।  यहाँ पूर्व की समस्त निविदाओं की जानकारी होती है।  इससे लघु उद्यमी को वस्तु एवं उनकी दर आदि पूर्व जानकारी के होने पर अपना टेंडर आसानी से भर सकते हैं। 
इसी प्रकार बिल डिस्काउंटिंग, सिंगल पाइंट रजिस्ट्रेशन, ई-मार्केटिंग सर्विसेज, आईसीटी डिजिटल सर्विसेज की भी विस्तृत जानकारी दी गई। राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम की ओर से समीर अग्रवाल के अलावा अन्य अधिकारी मंजुनाथ सिंह भी थे।
कार्यक्रम का संचालन एमएसएमई विकास प्रकोष्ठ चेयरमैन संजय गोयल द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।
बैठक में अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, कोशाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, प्रकोश्ठ चेयरमैन संजय गोयल पूर्व अध्यक्ष मनीश अग्रवाल, राजीव अग्रवाल सदस्यों में संजय कुमार गोयल अनूप गोयल, मयंक मित्तल, सचिन सारस्वत, संजय अरोड़ा, सिद्धार्थ चतुर्वेदी, संजय गुप्ता, अभिशेक अग्रवाल, मनीश बंसल, राजीव अग्रवाल, राजकुमार भगत, विवेक मित्तल, रोहित सिंघल, प्रणव राना, अपूर्व मित्तल, सतीष अग्रवाल, राजीव बंसल, नरेंद्र कुमार गुप्ता, अमित मित्तल, मनीष नागरानी, मान पैंगोरिया आदि उपस्थित थे।