- फियो कानपूर द्वारा वेबिनार के माध्यम से निर्यातकों को लॉजिस्टिक सपोर्ट पर हुआ मंथन
- आईसीडी आगरा में बढ़ाई जाये सुविधा।
- एलसीएल (एक कंटेनर से कम लोड) की सुविधा कराई जाये मुहैया।
- आईसीडी आगरा सभी शिपिंग लाइनों के साथ कंटेनर की उपलब्धता हेतु करे टाइअप।
- मुंद्रा के लिए ट्रेन का आवागमन हो निश्चित।
- फियो शीघ्र करेगा आगरा के सभी निर्यातकों के साथ बैठक।
फीयो कानपुर द्वारा आज दिनांक 10 मई, 2024 को सायं 3 बजे उ0 प्र0 से निर्यात विषय (निर्यातकों को लॉजिस्टिक सपोर्ट पर मंथन) पर एक संवाद बैठक हेतु एक वेबिनार का आयोजन किया गया। बैठक में चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने कहा कि आगरा में निर्यातकों के लिए सुविधाओं का अभाव है जिससे आगरा के विदेश व्यापार में आशातीत वृद्धि नहीं हो रही है।
बैठक में कांनकर आईसीडी आगरा के टर्मिनल मैंनेजर द्वारा आगरा में आईसीडी द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गई। नेशनल चैम्बर की ओर से फिक्की, फीयो समन्वय प्रकोष्ठ के चेयरमैन राजेश अग्रवाल एवं कस्टम्स एण्ड काॅनकर समन्वय प्रकोष्ठ चेयरमैन अशोक कुमार गुप्ता ने बैठक में भाग लिया। आईसीडी आगरा के टर्मिनल मैंनेजर ने आगरा आईसीडी की सुविधाये बताते हुए कहा कि आगरा के निर्यातक आईसीडी आगरा का उपयोग करें और यहां के बिजनेस को बढ़ायें जो निरन्तर कम हो रहा है।
नेशनल चैम्बर की ओर से राजेश अग्रवाल सुझाव दिया कि आगरा में कंटेनर की उपलब्धता का नहीं होना निर्यातकों के लिए एक बहुत बड़ी समस्या है। जिसके कारण आगरा के निर्यातक दूसरी आईसीडी दादरी, पलवल व प्याला चले जाते हैं। अतः आईसीडी आगरा सभी शिपिंग लाइनों के साथ टाइअप करें जिससे कंटेनर हर समय उपलब्ध रहें। आगरा में विभिन्न प्रकार की वस्तुओं का निर्यात होता है किन्तु सुविधा और कंटेनर की उपलब्धता न होने के कारण आगरा के एक्सपोर्ट प्राइवेट आईसीडी में चले जाते हैं।
फियो कानपूर के सहायक निदेशक आलोक श्रीवास्तव ने कहा की नेशनल चैम्बर के सहयोग शीघ्र ही एक बैठक आगरा के निर्यातकों एवं आयातकों के साथ आयोजित की जाएगी जिसमें उनकी समस्याओं समझने के लिए सभी सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे।
अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि आगरा में एलसीएल (एक कंटेनर से कम लोडिंग) की सुविधा नहीं है। जो अन्य प्राइवेट आईसीडी पर हैं। मुंद्रा के लिए रेल गाड़ियों का मूवमेंट भी फिक्स नहीं है। एचएस कोड को लेकर भी आगरा में भ्रांतियां हैं इसलिए निर्यातक आगरा के पचड़े में न पड़कर अन्य आईसीडी के लिए चला जाता है।
बैठक में नेशनल चैम्बर से अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, फीयो कानपुर से उपायुक्त कस्टम, रोहित कुमार, संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार कानपुर, आरके सोनी, आईसीडी आगरा के टर्मिनल मैनेजर जगदीश प्रसाद, फियो कानपुर के सहायक निदेशक आलोक श्रीवास्तव नेषनल चैम्बर से फियो फिक्की समन्वय प्रकोष्ठ के चेयरमैन राजेश अग्रवाल, कोंकर एवं कस्टम समन्वय प्रकोष्ठ के चेयरमैन अशोक कुमार गुप्ता, सदस्य जय अगरववाल, अफमेक के पदाधिकारी, बिल्डर्स हार्डवेयर एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन अलीगढ से अलोक चतुर्वेदी, फिक्की फीयो समन्वय प्रकोश्ठ चेयरमैन राजेष अग्रवाल एवं कस्टम्स एण्ड काॅनकर समन्वय प्रकोश्ठ चेयरमैन अषोक कुमार गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।