2nd VOTER AWARENESS CAMP

  • चैम्बर के मतदाता जागरूकता अभियान का द्वितीय 
    शिविर  लगाया गया श्रीराम चौक कमला नगर में।
  • तदाता जागरूकता अभियान में  चिकित्सकों ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।
  • चिकित्सकों ने भी जनता से की अपील – पहले करें मतदान, बाद में करें जलपान।
  • मतदान प्रोत्साहन हेतु चिकित्सकों ने अपनी परामर्श फीस में 2 दिन तक छूट देने की घोषणा।
  • चिकित्सकों ने भी जनता से की अपील – पहले करें मतदान, बाद में करें जलपान।
  • मतदान प्रोत्साहन हेतु चिकित्सकों ने अपनी परामर्श फीस में 2 दिन तक छूट देने की घोषणा।

दिनांक 30 अप्रैल, 2024 को सायं 6.30 बजे चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता अभियान का द्वितीय शिविर कमला नगर, स्थित श्रीराम चौक में लगाया गया।
चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि चैम्बर द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान तेजी से चलाया जा रहा है जिससे दुनियां के सबसे बड़े लोकतंत्र के चुनाव के महापर्व में आगरा से मतदाता बढ़-चढ़कर भाग लें। पहला 
शिविर  पालीवाल पार्क में 28 अप्रैल, 2024 को लगाया गया था। जिसमें मिठाई विक्रेताओं द्वारा 2 दिन तक मिठाई की कीमत में 10 प्रतिषत छूट देने की घोशणा की गई थी और चैम्बर द्वारा सर्वाधिक मतदान वाले प्रथम 10 वार्ड मेम्बर को सम्मानित करने की घोशणा की थी। आज द्वितीय चरण में कमला नगर में शिविर  में चिकित्सकों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया है। यह बहुत ही प्रसंन्नता की बात है।
पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि मतदान की ओर प्रेरित करने के लिए शिविर में उपस्थित चिकित्सकों – डॉक्टर संदीप अग्रवाल डॉक्टर अंकित गोयल डॉक्टर पवन गुप्ता  द्वारा आगामी मतदान में बहुत ही रुचि प्रकट की गयी और उन्होंने भी जनता से अपील की गयी कि मतदाता पहले मतदान करें तथा बाद में जलपान करें।  यह घोषणा की गई कि मतदान करने वाले मतदाता को व उनके परिवार के सदस्यों को 8 व 9 मई तक परामर्श शुल्क में 10 प्रतिशत की छूट दी जायेगी।
चेम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने चिकित्सकों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस चुनाव के महापर्व में चिकित्सकों द्वारा जो मतदान में रुचि दिखाई है यह एक सराहनीय कदम है और इस जागरूकता अभियान का संदेश जन सामान्य में जागरूकता उत्पन्न करेगा।

मतदाता जागरूकता अभियान शिविर में चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, कोषाध्यक्ष नितेष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, योगेंद्र सिंघल, मनीष अग्रवाल, अशोक कुमार गोयल, श्री किशन गोयल, डॉक्टर संदीप अग्रवाल डॉक्टर अंकित गोयल डॉक्टर पवन गुप्ता तथा चैम्बर के सदस्यों में 
मयंक मित्तल सुनील गर्ग अनुज विकल संजय गुप्ता सचिन सारस्वत आशीष गर्ग  मुख्य रूप से उपस्थित थे।