औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना जी से मिला चैम्बर का प्रतिनिधिमंडल

चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी की अध्यक्षता में उ0प्र0 सरकार के माननीय औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना जी से लखनऊ में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मंत्री जी को उन विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जिनसे वर्तमान में आगरा का उद्योग जूझ रहा है। उद्योगों के श्रेणीकरण के कारण आगरा के समक्ष औद्योगोगिक संकट खड़ा हो गया है। प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मंत्री महोदय को अवगत कराया कि आगरा के उद्योग माननीय उच्चतम न्यायालय निर्देशित प्रदूषणों के मानकों का पूर्ण रूप से पालन कर रहें है।अतः टीटीजेड में उद्योगों का वर्गीकरण नये सिरे से किया जाए। उन्हें यह भी अवगत कराया कि राजस्थान, गुजरात, पंजाब आदि राज्यों में वहां की परिस्थितियों के अनुकूल वर्गीकरण किया गया है। अतः आगरा के ब्रेन डेªन को रोकने के लिए टीटीजेड में उद्योगों के वर्गीकरण हेतु शीघ्र ही अग्रिम कार्यवाही की आवश्यकता है। प्रतिनिधिमंडल ने यह भी अनुरोध किया कि अलीगढ़ में डिफेन्स काॅरीडोर का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। किन्तु आगरा में अभी तक प्रारम्भ नहीं हुआ है। अतः आपसे निवेदन है कि आगरा में डिफेंस काॅरीडोर का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करवाने की कृपा करें। 
 
मंत्री महोदय को शीघ्र ही आगरा में एक बैठक के लिये आमंत्रित किया। माननीय मंत्री महोदय ने आमंन्त्रण को स्वीकार करते हुये आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही आगरा के उद्योगों को बचाने के कदम उठाये जायेंगे। 
 
प्रतिनिधिमण्डल में अध्यक्ष राजीव तिवारी, उपाध्यक्ष मुरारी लाल गोयल, पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र कुमार सिंघल, अतुल कुमार गुप्ता एवं श्रीकिशन गोयल सम्मिलित थे।