उद्यमी शिविर

दिनांक 26 नवंबर, 2018 को जीवनी मंडी स्थित नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, यू.पी. आगरा के सभागार में माइक्रो इंटरप्राइजेज प्रमोशन सेंटर (उद्यमी शिविर), फरीदाबाद द्वारा चैम्बर के तत्वाधान के माध्यम से उद्यमी शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में लगभग 30 युवा उद्यमियों ने भाग लिया। शिविर में उद्यम स्टार्ट करने के विभिन्न विधाओं पर  माइक्रो इंटरप्राइजेज प्रमोशन सेंटर (उद्यमी शिविर), फरीदाबाद द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी।

मुद्रा ऋण शिविर में केनरा बैंक के एसएमई सुलभ से डिवीजनल मैनेजर श्री मनोज झा एवं दिनेश,  एमएसएमई, आगरा के असिसटेन्ट डाॅयरेक्टर श्री बृजेश यादव, एनएसआईसी के डीजीएम श्री ए.के. सिंह एवं  डिप्टी डायरेक्टर अजीत पाराशर श्री द्वारा सरकार की योजनाओं की जानकारी में बताया की युवा उद्यमी अपने उद्यम को मुद्रा ऋण योजना के सहयोग से कैसे स्टार्ट कर सकते हैं व कैसे आगे बढ़ा सकते हैं.  मुद्रा ऋण हेतु आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों व् उन्हें पूर्ण किये जाने की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।

शिविर में भाग लेने वाले युवा उद्यमियों में राहुल मित्तल, सुरेश चन्द मित्तल, सत्यपाल सिंह, निशांत कुल्श्रेष्ठ, शैलेश कुमार, प्रेमप्रकाश भाद्वाज, मोहित सिंह, नितिन कुमार, प्रदीप शर्मा, अक्षय रौठोर, दिनेश कुमार, गिरीश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, राहुल वर्मा आदित्य राज, अभिषेक ंिसह, बृजराज सिंह, अंकुम कुमार, विशाल शर्मा, अन्शुल, जिसान खान, इसराज खान, वीरेन्द्र सिंह, सौरभ शर्मा इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे।