केन्द्रीय श्रम राज्य मंत्री श्री संतोष गंगवार आज आगरा आए और चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष अमर मित्तल के निवास पर पहुंचे। उनके साथ भाजपा नेता पुषोत्तम खण्डेलवाल एवं शहर अध्यक्ष विजय शिवहरे आदि थे।
स्वागत के बाद अपने उद्बोधन में अमर मित्तल ने मंत्री महोदय से कहा कि इस वक्त उद्यमी एवं व्यापारी बहुत त्रस्त है और अधिकारियों द्वारा जबरदस्त उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्रम संबधित काले कानून में सभी को हिला कर रख दिया है और इस कानून के प्रति सभी में गहरा रोष व्याप्त हैं सभी ने एक स्वर से इस कानून को वापिस लेने की मांग की तथा व्यापारियों की समस्याओं को सुनने के लिए एक समिति गठित करने का अनुरोध किया। इस पर मंत्री महोदय ने कहा कि यह उ0प्र0 सरकार का निर्णय है और दिल्ली पहुंचते ही वे मुख्यमंत्री से बात कर कोई न कोई हल निकालेंगे।
उद्यमी प्रमोद गर्ग ने जीएसटी अधिकारियों द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न के संबध में बताया कि इस वक्त अधिकारी जबरदस्त रिश्वत खा रहे है और परेशान कर रहे है तथा दो-दो विभाग के सर्वे के आदेश ने आग में घी का काम किया है।
पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने आगरा में बैराज को जल्द से जल्द बनवाने की मांग की। मंत्री महोदय ने कहा आगरा में बैराज बनकर रहेगा। उन्होंने कहा कि उद्यमियों, व्यापारियों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है। भ्रष्ट अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा और सरकार की छवि खराब करने वाले अधिकारियों की अब खैर नहीं। इससे पूर्व मंत्री महोदय ने मोदी सरकार की 4 साल की उपलब्धियों को बताया।
इस अवसर पर चैम्बर के कार्यवाहक अध्यक्ष मुरारी लाल गोयल, पूर्व अध्यक्ष एवं जीएसटी प्रकोष्ठ के चेयरमैन अमर मित्तल, कोषाध्यक्ष सुनील सिंघल, श्रम कल्याण प्रकोष्ठ के चेयरमैन श्रीकिशन गोयल पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, प्रमोद कुमार अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अतुल कुमार गुप्ता, अशोक कुमार गोयल, आलोक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राजेश गोयल, राजीव कंसल, राजीव अग्रवाल, अंशुल, अनिल लोकप्रिया, सौरभ मित्तल, राकेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।