वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा इस वर्षा ऋतु में आरम्भ किये जा रहे गंगा अभियान एवं वृक्ष भण्डारा अभियान के जागरूकता हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन पीपीडीसी आगरा में वन विभाग द्वारा नेशनल चैम्बर आॅफ इण्डस्ट्रीज एण्ड काॅमर्स, आगरा आयरन फाउण्डर्स ऐसोसियेशन एवं पीपीडीसी आगरा के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
सर्वप्रथम पीपीडीसी आगरा के प्रधान निदेशक श्री आर पन्नीरसेल्वम ने आगुन्तकों का स्वागत करते हुये उक्त अभियान में पीपीडीसी आगरा के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
इस कार्यक्रम में जिला वन अधिकारी श्री मनीष मित्तल द्वारा उपरोक्त अभियान के बारे में अवगत कराते हुये बताया कि आगरा में वन क्षेत्र केवल 6.71 प्रतिशत है जो दिल्ली के 35 प्रतिशत एवं चण्डीगढ़ के 45 प्रतिशत के सापेक्ष बहुत कम है इस कारण आने वाली वर्षा ऋतु में जुलाई माह से आगरा में आगरा नगर निगम, औद्योगिक संगठनों एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से आगरा में 1 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।तथा उन्होंने आगा के पर्यावरण की सुरक्षा हेतु पौधे लगाने के महत्व पर प्रकाश डालते हुये विभिन्न औद्योगिक संठनों एवं सामाजिक संस्थाओं को इस अभियान से जुड़ने की अपील की सुझाव मांगे तथा साथ ही उन्होंने धार्मिक भण्डारे की तर्ज पर समर्थ व्यक्तियों द्वारा वृक्ष भण्डारा अभियान चलाने का अनुरोध किया।
चैम्बर अध्यक्ष श्री राजीव तिवारी ने अपने संबोधन में प्रदूषण दूर करने में वृक्षों की महत्ता बताते हुये जिला वन अधिकारी को उद्योग जगत के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया तथा साथ ही यह आग्रह किया कि आगरा का हर व्यक्ति एक पौधा लगाये एवं उसका लालन पालन करें।
श्री राकेश कुमार कपूर, निदेशक, लघु उद्योग विकास संस्थान, आगरा ने वृक्षारोपण को एक पुनीत कार्य बताते हुये अपने पूर्वजों की याद एवं परिवार के प्रत्येक सदस्य द्वारा एक पेड़ लगाने की अपील की।
सभा में जिला वन अधिकारी को यह सुझाव भी दिया गया कि नगर निगम आगरा में 100 वार्ड है जिसमें मेयर, आगरा एवं पार्षदों के सहयोग से प्रत्येक वार्ड में 500 पौधे आने वाले सीजन में लगाये जायें। इस संबध में उन्होंने बताया कि इस संबध में उन्होंने बताया कि इस संबध में वार्ता प्रगति पर है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से औद्योगिक जगत से चैम्बर के कोषाध्यक्ष श्री सुनील सिंघल, श्री विनोद गुप्ता, लघु उद्योग विकास संस्थान, आगरा उप निदेशक श्री इन्द्रजीत यादव, सहायक निदेशक श्री एन0ए0रजा, पी0पी0डी0सी0 आगरा के सहायक निदेशक श्री दीपक गुप्ता, विकास वर्मा, अमित चोपड़ा सहित वन विभाग एवं अन्य संस्थाओं के कर्मचारी उपस्थित थे।