चैम्बर के एक प्रतिनिधि मण्डल ने की सांसद रामशंकर कठेरिया के साथ बैठक ।

  • उद्योगपतियों एवं व्यापारियों से सीधा संवाद करेंगे ‘रामशंकर कठेरिया’।
  • नेशनल चैम्बर द्वारा 17 मई को आयोजित किया जा रहा है यह कार्यक्रम।
  • डिफेन्स कोरिडोर, व्हाईट कैटेगिरी, पर्यटन, बैराज, गंगाजल, पासपोर्ट, मैट्रो सहित तमाम मुद्दों पर होगी बातचीत।
  • आगरा के विकास के लिए लिखित सुझाव भी दे सकते है उद्यमी।
 चैम्बर का एक प्रतिनिधि मण्डल सांसद रामशंकर कठेरिया से उनके निवास पर अध्यक्ष राजीव तिवारी की अध्यक्षता में मिला। बैठक में सर्वप्रथम चैम्बर अध्यक्ष द्वारा 8 मई को हुई ‘‘डिफेन्स कोरिडोर इन उत्तर प्रदेश’’ पर हुए कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि कार्यक्रम में उपयोगी जानकारी मिली। विभिन्न अधिकारियों द्वारा प्रस्तुति के माध्यम से सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराया। आगरा की तरफ से चैम्बर व आईआईए ने जोरदरार पक्ष रखते हुये कहा कि आगरा डिफेन्स कौरिडोर के लिए सर्वथा उपयुक्त स्थल है। जमीन, सस्ता श्रमिक एवं दिल्ली और लखनऊ से नजदीकी इसकी मुख्य वजह है।
सांसद महोदय, को व्हाइट केटेगिरी की चिन्ता से भी अवगत कराया गया कि अगर यह केटेगिरी नहीं हटी तो डिफेन्स कोरीडोर तो क्या कोई उद्योग भी नहीं लग सकता है।
पूर्व अध्यक्ष अमर मित्तल ने आग्रह किया कि अगर चैम्बर के साथ एक बैठक की जाए तो सदस्यों की अन्य शंकाओं का भी निवारण हो सकेगा। इस पर तुरन्त सांसद महोदय द्वारा सहमती दी गई।
 मनीष अग्रवाल ने बताया कि आगरा में केन्द्र सरकार द्वारा किऐ जा रहे प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी मिल सकेगी। डिफेन्स कोरीडोर, व्हाइट केटेगिरी, बैराज, मेट्रो, गंगाजल  सहित तमाम मुद्दों पर भी चर्चा होगी।