आगरा फोर्ट डाकखाने में पासपोर्ट ऑफिस शीघ्र होगा प्रारम्भ।

  • आगरा फोर्ट डाकखाने में पासपोर्ट ऑफिस शीघ्र होगा प्रारम्भ।
  • आगरा स्तर पर सभी कार्यवाहियां हो चुकी हैं पूर्ण।
  • एक्सटर्नल अफैयर्स मंत्रालय से हो रही है देरी, चैम्बर लिखेगा भारत सरकार को।
  • रेल टिकट बुकिंग काउंटर आगरा में अब तीन डाकखानों में- दयालबाग, प्रातापपुरा एवं संजयप्लेस।
  • डाकखानों में विदेशी मुद्रा विनिमय हेतु चैम्बर लिखेगा भारत सरकार को।
  • डाकखानों में इन्वर्टर की सुविधा बढ़ाई जाएगी।
  • भारतीय डाक द्वारा पैन इण्डिया सेवा की जा चुकी हैं प्रारम्भ।
  • पेमेन्ट बैंक की ब्रांच आगरा में शीघ्र होगी प्रारम्भ।
  • कस्टम विभाग द्वारा हैड पोस्ट ऑफिस आगरा में कस्टम एक्जामिनेशन मशीन की गई है स्थापित।
  • भारतीय डाक विभाग में सावधी जमा एसबीआई से हैं दोगुनी।
  • भारतीय डाक विभाग ने दिया बेहतर सुविधाऐं देने एवं प्रक्रिया में अधिक पारर्दिशता लाने का आश्वासन।

आज दिनांक 24-05-.2017 को सायं 5 बजे जीवनी मण्डी स्थित सभागार में चैम्बर उपाध्यक्ष श्री राजीव अग्रवाल एवं पोस्ट एण्ड टैलीग्राफ प्रकोष्ठ के चेयरमैन सोहनलाल जैन की अध्यक्षता में प्रवर अधीक्षक श्री सतीश सोलंकी के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसमें चैम्बर द्वारा एक 18 सूत्रीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रति संलग्न। अपरिहार्य कारणों से आगरा परिक्षेत्र की महा डाकपाल श्रीमती मनीषा सिन्हा बैठक में उपस्थित नहीं हो सकीं। उनके स्थान पर प्रवर अधीक्षक एवं सहायक निदेशक पोस्टल सर्विसेस आगरा (श्री आर.पी. त्रिपाठी) द्वारा प्रतिवेदन के सभी बिन्दुओं पर संतोषजनक जबाब देते हुए बेहतर सुविधाऐं प्रदान किए जाने का आश्वास दिया।
श्री सोलंकी द्वारा अवगत कराया गया कि आगरा में पासपोर्ट निर्गत किये जाने के लिए कार्यालय समस्त सुविधाओं के साथ बनकर तैयार हो चुका है। कुछ कार्यवाही एक्सटरनल अफैयर्स मंत्रालय भारत सरकार स्तर पर लंबित है। वह भी शीघ्र पूर्ण होने वाली हैं और उसके उपरान्त पासपोर्ट जारी होने की सुविधा आगरा फोर्ट पोस्ट ऑफिस पर प्रारम्भ हो जाएगी। रेल टिकट बुकिंग आगरा में दयालबाग के अतिरिक्त दो अन्य डाकखानों(प्रातापपुरा एवं संजयप्लेस) में भी प्रारम्भ हो चुकी है। अधिक डाकखानों में इस सेवा को प्रारम्भ करने के लिए डाकविभाग प्रयासरत है। इस हेतु रेल विभाग से एप्रुवल की आवश्यकता होती है।इस हेतु चैम्बर रेल मत्रालय को अनुरोध करेगा। चैम्बर के सदस्यों द्वारा मांग की गई कि स्पीड डाक डिलवरी में समय का विशेष ध्यान रखा जाए। इस हेतु डाक प्रवर अधीक्षक श्री सोलंकी द्वारा बताया गया कि भारतीय डाक द्वारा एक पहल की गई है। इसके अन्तर्गत पैन इण्डिया डिजीटल सेवा प्रारम्भ की गई इसमें डांकिया को सैमसंग कम्पनी के स्मार्ट फोन उपलब्ध कराये गए है। डाकिया प्राप्तकर्ता को डिलिवरी टच स्क्रीन पर डिजीटल डाटा के साथ प्राप्त कराता हैं इस सिस्टम में डिलिवरी का समय व प्रमाणिकता का डाटा सेव हो जाता है। स्पीड पोस्ट का समय टाउन ऐरिया एवं नॉन टाउन ऐरिया के लिए अलग-अलग निर्धारित है। चैम्बर द्वारा डाकखानों की शाखाओं में लॉकर्स की सुविधा की मांग पर बताया गया कि भारतीय डाक द्वारा पेमेंट बेंक ब्रांच का उदघाटन हो चुका है। दो ब्रांच रायबरेली एवं रांची में लांच की जा चुकी हैं। अब आगरा का नम्बर है। पेमेंट बैंक ब्रांच खुलने पर लॉकर्स की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। हैड पोस्ट ऑफिस प्रातापपुरा में कस्टम विभाग द्वारा कस्टम एक्जामिनेशन मशीन स्थापित कर दी गई है। उससे एक्सपोर्ट पार्सल का वजन तौलकर लेने व देने की समस्या का समाधान हो सकेगा। नेपाल के लिए पोस्ट पार्सल के बुकिंग सभी डाकघरों में उपलब्ध है।
बैठक बहुत ही सौहार्द वातावरण में सम्पन्न हुई। चैम्बर द्वारा दिये गए सुझावों पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। रेल टिकट बुकिंग के नये काउंटरों की जानकारी के लिए पुनः प्रैस विज्ञप्ति भेजने का आवश्वासन दिया। चैम्बर द्वारा दिए गए सुझावों पर प्रतिक्रिया करते हुए आवश्वासन दिया कि जो विषय मंत्रालय स्तर पर नीति निर्धारण के हैं उन्हें डाक विभाग द्वारा भारत सरकार को अग्रसारित किया जाएगा। उनके स्तर की समस्याओं का निस्तारण शीघ्रताशीघ्र किया जाएगा। एक जानकारी में बताया कि भारतीय डाक की सेवाओं की गुणवत्ता में पर्याप्त सुधार हो रहा है। राजस्व में वृद्धि हो रही है। सावधि जमा राशि लगभग 6 लाख करोड़ की हैं जो स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया से दोगुनी है। भारतीय डाक विभाग की सावधी जमा योजना गरीब/आम जनता के लिए हैं इसलिए इस पर जो ब्याज दर रखी गई है वह बैंको से अधिक है।
बैठक का संचालन पूर्व अध्यक्ष श्री भुवेश अग्रवाल द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन श्री राजीव अग्रवाल द्वारा किया गया।