उ0प्र0 विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन श्री देष दीपक वर्मा जी के साथ एक बैठक

  • उद्यमियों की समस्याओं के लिये हर माह की 5 तारीख को लगेगा कैम्प – टोरेंट पावर लि0 ।
  • टोरंट पावर फै्रंचाइजी है उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निवारण उसका कर्तव्य। टैरिफ आॅर्डर में भी यह निहित है – देष दीपक वर्मा।
  • चैम्बर की सभी मांगो को माना चेयरमैन महोदय ने।
  • आगरा मेरी सबसे प्रियतम पोस्टिंग।
  • सोलर लाईट की डेडिकेटिड लाइन से कनैक्षन होंगे सौ-प्रतिषत।
  • कनैक्षन की सीमा 15 प्रतिषत से बढ़ाकर फिलहाल में किया है 25 प्रतिषत।
  • नेट मीटरिंग में एनर्जी अपूर्तिकर्ता को मिलेगा अब 50 पैसे के स्थान पर 2/-रू0 पर यूनिट।
  • सोलर लाइट में नेट मीटरिंग में कोई षिकायत नहीं सुनना चाहता हूँ – देष दीपक वर्मा।
  • लाइन लाॅस कम होंगे तो टैरिफ बढ़ेगा ही नहीं बल्कि कम होगा। नियामक आयोग के प्रयास हैं जारी।
  • लाइन लाॅस के कारण नुकसान हो रहा है हमारे उद्योगो को – चेयरमैन यूपीईआरसी।
  • एक्सचेंज से सबसे कम दर की बिजली खरीदेंगे – यूपीपीसीएल इसको पहले से ही लागू कर चुका है।
  • मेरा व्यक्तिगत विचार – सिस्टम लोडिंग चार्ज होना ही नहीं चाहिये – चेयरमैन,यूपीईआरसी।
  • बिलिंग में राउंडिंग आॅफ होगा निकटतम इकाई का।
  • उपभोक्ता व्यथा निवारण फोरम (सीजीआरएफ) में ष्षीघ्र होगी जिला स्तर के जज की नियुक्ति।
  • मंडलीय उपभोक्ता फोरम पर होंगी विवादांे की सुनवाई।
  • गलत अस्सिमेंट के लिये आ सकते हैं नियामक आयोग को।
  • विद्युत भार कम कराने के लिये कोई चार्जेज नहीं
  • भार वृद्धि एवं नये कनैक्षन में टोरंट पावर लि0 के ऐस्टिमेट को वैरीफाई करेगा द0वि0वि0नि0लि0।
  • सिकन्दरा भूमि उपलब्ध होने पर बनेगा नया सब पावर स्टेषन – प्रबंध निदेषक, द0वि0वि0नि0लि0।

आज दिनांक 11-07-2016 को सायं 3.00 बजे जीवनी मंडी स्थित चैम्बर सभागार में चैम्बर उपाध्यक्ष गिरीष चंद गोयल की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि उ0प्र0 विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन श्री देष दीपक वर्मा जी के साथ एक बैठक का आयोजन होटल क्र्लाक्स षिराज, आगरा में किया गया। बैठक में द0वि0वि0नि0लि0 के प्रबंध निदेषक एस0वी0एस0 राठौर, इंजी. अतुल निगम, मुख्य अभियंता तथा टोरेंट पावर लि0 के उपाध्यक्ष एस.एस. ष्षर्मा, उपाध्यक्ष ष्षैलेष देसाई उपस्थित थे। बैठक में विद्युत प्रकोष्ठ के चेयरमैन विष्नू भगवान अग्रवाल द्वारा 8 सूत्रीय प्रतिवेदन मुख्य अतिथि महोदय को दिया (प्रति संलग्न)। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा प्रतिवेदन को बडे ही ध्यानपूर्वक सुना गया और सभी बिंदुओं पर अपनी सहमति जताते हुए कहा कि चैम्बर द्वारा दिये गये सुझाव अनुकरणीय है।

चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष एवं विद्युत प्रकोष्ठ के संयुक्त चेयरमैन मनीष अग्रवाल ने कहा कि आम उपभोक्ता/उद्यमियों की समस्याओं के लिये हर माह एक कैम्प का आयोजन किया जाये जिसमें चेयरमैन महोदय को टोरंट पावर को निर्देषित करते हुए तिथि निष्चित करने के लिये कहा। टोरेंट पावर ने हर माह की 5 तारीख को कैैम्प लगाने की सहमति प्रदान की। विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन महोदय ने बताया कि टोरंट पावर लि0 फै्रंचाइजी है जिसे द0वि0वि0नि0लि0 रेग्यूलेट करता है उपभोक्ताओं की समस्याओं का निवारण उसका कर्तव्य है यह टैरिफ आॅडर के अंतर्गत भी है। श्री वर्मा जी ने यह भी बताया कि आगरा से मेरा लगाव है। आगरा मेरी सबसे प्रियतम पोस्टिंग रही है। चैम्बर द्वारा प्रेषित की गयीं सभी मांगे जायज हैं। एक सदस्य की षिकायत पर बताया कि सोलर लाइट की डेडिकेटिड लाइन से कनैक्षन 15 प्रतिषत से बढाकर 25 प्रतिषत कर दिये गये हैं और निकट भविष्य में 100 प्रतिषत कनैक्षन होंगे। सोलर लाइन की नेट मीटरिंग में अब एनर्जी आपूर्तिकर्ता को 50 पैसे के स्थान पर 2 रू पर यूनिट की दर से भुगतान मिलेगा जो रीजनेबिल है। उन्होंने विद्युत वितरण कंपनियों को निर्देषित करते हुए कहा कि नेट मीटरिंग में कोई षिकायत नहीं सुनना चाहता हूँ। चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बातया कि चैम्बर द्वारा लाइन लाॅस के सुझाव पर श्री वर्मा जी ने कहा कि इस सुझाव से वह षतप्रषित सहमत हैं। यदि लाइन लाॅस समाप्त हो जाये तो टैरिफ बढ़ेगा नहीं बल्कि कम होगा और नियामक आयोग के इस दिषा में प्रयास जारी हैं। लाइन लाॅस के कारण हमारे उद्योगों को -इमानदार उपभोक्ताओं को नुकसान हो रहा है। एक्सचेंज से सबसे कम दर की बिजली खरीदने का अध्यादेष जारी हो चुका है। यूपीपीसीएल को आदेष जारी किया जा चुका है और निगम इस दिषा में कार्यवाही कर रहा है। सिस्टम लोडिंग चार्ज पर मत व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी व्यक्तिगत राय में सिस्टम लोडिंग चार्ज होना ही नहीं चाहिये क्योंकि यह वितरण कंपनी का निजी उपकरण होता है उस पर उन्हीं का स्वामित्व होता है। बिल व लोड कैलकुलेषन में राउंडिग आॅफ निकटतम यूनिट में करने के लिये षीघ्र आदेष दिये गये जिसे द0वि0वि0नि0लि0 द्वारा षीघ्र लागू करने का आष्वासन दिया। उपभोक्ता व्यथा निवारण फोरम के बारे में बताया कि इसमें निर्णय हेतु जिला स्तर के जज की नियुक्ति षीघ्र की जायेगी तथा मंडलीय उपभोक्ता फोरम पर विवादों की सुनवाई की जायेंगी। गलत अस्सिमेंट के लिये चेयरमैन महोदय ने घोषणा की कि उपभोक्ता इस संबंध में मेरे पास आ सकते हैं। कोई भी कार्य सप्लाई कोड आयोग के नियमों के विरूद्ध नहीं होना चाहिये। विद्यत भार कम कराने के लिये कोई चार्जेज नहीं लिये जाते। भार वृद्धि एवं नये कनैक्षन में टोरंट पावर लि0 द्वारा अत्यधिक ऐस्टिमेट के संबंध में बताया कि द0वि0वि0नि0लि0 द्वारा उसे वेरीफाई किया जायेगा। कम घंटे विद्युत आपूर्ति की समस्या के निवारण हेतु द0वि0वि0नि0नि0 के प्रबंध निदेषक श्री एस0वी0एस0 राठौर ने कहा कि लाईन सेचुरेटिड होने के करण यह समस्या आ रही है। उद्यमी यदि सिकन्दरा में भूमि उपलब्ध कराते हैं तो नया सबपावर स्टेषन स्थापित किया जा सकता है और इस समस्या का समाधान हो सकता है।

बैठक का संचालन चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष एवं पावर एवं इलैक्टिसिटी प्रकोष्ठ के चेयरमैन मनीष अग्रवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष अमर मित्तल द्वारा किया गया।

बैठक में चैम्बर उपाध्यक्ष राजेष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवल, पावर एवं इलैक्टिसिटी प्रकोष्ठ के चेयरमैन विष्नू भगवान अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सतीष चंद गुप्ता, के0के0 पालीवाल, एस.पी. फरसैया, राजकुमार अग्रवाल, सोहन लाल जैैन, विनोद कुमार गुप्ता, राजीव गुप्ता, अमर मित्तल, प्रमोद कुमार अग्रवाल, अतुल कुमार गुप्ता एवं सदस्य पूरन डावर, प्रहलाद कुमार अग्रवाल, डा0 रीता अग्रवाल, अनूप गोयल, सुरेष चंद बंसल, श्रीकिषन गोयल, एस.सी. गोयल, रवि अग्रवाल, सुषील बंसल, गोपाल खंडेलवाल, राजेन्द्र गर्ग, प्रियुष कुमार, आषीष माथुर, षषि कुमार जैन, किरन धवन, अवनीत धवन, अनूप जिंदल, षलभ षर्मा, विनय मित्तल, रविन्द्र अग्रवाल, मनीष बंसल,के0एम. अग्रवाल, विवेक जैन, अषोक अरोरा, नवल परमार, वी0पी0 सिंह, पी0के0 वर्मा, संजय अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, संत कुमारा सर्राफ, नारायन बेहरानी, रतन मांगवानी, मनोज षर्मा, अजय अग्रवाल