प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डा0 रामकरन जी के साथ बैठक

आज दिनांक 29-06-2016 को सायं 5 बजे जीवनी मंडी स्थित चैम्बर सभागार में चैम्बर अध्यक्ष अषोक कुमार गोयल की अध्यक्षता में उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डा0 रामकरन जी के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पर्यावरण सुरक्षा एवं प्रदूषण नियंत्रण प्रकोष्ठ के चेयरमैन सुनील सिंघल द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय को 6 सूत्रीय प्रतिवेदन प्रेषित किया गया (प्रति संलग्न)। क्षेत्रीय अधिकारी महोदय द्वारा प्रतिवेदन के सभी बिंदुओं को बड़े ही ध्यान पूवर्क सुना और उन पर यथासंभव सकारात्मक कार्यवाही करने का आष्वासन दिया।

1. जल एवं वायु प्रदूषण में सहमति हेतु करें आवेदन।
2. समाधान योजना के लिये चैम्बर करेगा बोर्ड से अनुरोध।
3. क्षेत्रीय कार्यालय भी करेगा सहयोग।
4. प्रमाणित लैब की रिपोर्ट ही होगी मान्य।
5. एनजीटी प्राईवेट लैब की रिपोर्ट को नहीं देती है मान्यता।
6. पाॅलीथिन के कैरीबैग पूरी तरह से प्रतिबंधित।

डा0 रामकरन जी द्वारा बताय गया कि नई एनजीटी अधिनियम में ग्रीन इंडस्ट्रीज को सहमति 5 साल एवं षेष उद्योगों को 3 साल व 2 साल के लिये सहमति प्रदान की जाती है। उन्होंने यह बताया कि अधिनियम के अंतर्गत बिना सहमति के कोई भी उद्योग नहीं चलाया जा सकता। अतः जिन उद्योगों ने जल एवं वायु प्रदूषण अधिनियम के अंतर्गत सहमति प्राप्त नहीं की है वे षीघ्र से षीघ्र आवेदन कार्यालय में आवेदन करें। कार्यालय सहमति प्रदान करने में उनका सहयोग करेगा। समाधान योजना की मांग पर डा0 रामकरन जी ने बताया कि समाधान योजना पुनः लागू हो यह अच्छा होगा क्योंकि संभवतः 2013-14 में लागू समाधान योजना के तहत कई उद्योग छूट गये होंगे। किंतु इस हेतु चैम्बर को बोर्ड को अनुरोध करना होगा। यदि बोर्ड इस संबंध में हमारे कार्यालय से विचार मांगेगा तो हम समाधान योजना लागू करने के पक्ष में अपनी सिफारिष करेंगे। पाॅलीथिन कैरीबैग पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिये गये हैं। सभी से अनुरोध है कि इसमें सरकार का सहयोग करें। पाॅलीथिन कैरीबैग इस्तेमाल न करें। पाॅलीथिन पैकिंग मैटेरियल में केवल छूट प्रदान की गयी है। एक प्रष्न के उत्तर में बताया कि नगर निगम द्वारा जगह-जगह कूडे के ढेर में आग लगा दी जाती है इस पर भी नगर निगम के साथ समन्वय किया जायेगा। हालांकि इस संदर्भ में माननीय जोषी जी द्वारा नगर निगम के विरूद्ध याचिका दायर कर रखी है। किसी भी उद्योग का उत्पीडन न किये जाने का आष्वासन क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा किया गया।

बैठक में चैम्बर अध्यक्ष अषोक कुमार गोयल, पर्यावरण सुरक्षा एवं प्रदूषण नियंत्रण प्रकोष्ठ के चेयरमैन सुनील सिंघल, उपाध्यक्ष राजेष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सोहन लाल जैन, अमर मित्तल, प्रमोद कुमार अग्रवाल एवं सदस्य डा0 एस0के0 साहनी, राजेन्द्र गर्ग, श्रीकिषन गोयल, सुषील बंसल, गोपाल खंडेलवाल, विजय कुमार गुप्ता, अनूप गोयल, विष्नू भगवान अग्रवाल, अजय गुप्ता, ष्याम सुन्दर अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, षैलेष अग्रवाल, सुरेष चंद बंसल, वीरेन्द्र गुप्ता, मुनीष कुमार गुप्ता, राकेष चैहान, मनीष बंसल, मनीष जैन, सुभाष अग्रवाल, नवनीत सिंघल, वेदप्रकाष मनीष अग्रवाल, सुरेन्द्र नाथ गुप्ता, अंकित आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।