मुख्य चुनाव आयुक्त का आगरा में नेशनल चैम्बर द्वारा भव्य स्वागत एवं सम्मान।

  • मुख्य चुनाव आयुक्त का आगरा में नेशनल चैम्बर द्वारा भव्य स्वागत एवं सम्मान।
  • मुख्य चुनाव आयुक्त के समक्ष रखीं आगरा के विकास की योजनाएं।
  • महिला दिवस पर उत्कृष्ट सेवा के लिए दिया दिया पूनम सचदेवा को महिला सम्मान।
दिनांक 8 मार्च, 2025 को दोपहर 12.00 बजे अग्रवन, वाटर वर्क्स चौराहा, आगरा पर मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार संभालने के बाद पहली बार आगरा आगमन पर मुख्य चुनाव आयुक्त का नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स द्वारा भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर नेशनल चैम्बर के अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने मुख्य चुनाव आयुक्त जी का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। इसके अलावा आगरा शहर की विभिन्न व्यापारिक संगठनों एवं सामाजिक संगठनों ने भी मुख्य चुनाव आयुक्त को सम्मानित कर अपनी शुभकामनाएं दीं। आगरा वासियों के एवं व्यापारिक संगठनों के अभिनन्दन से मुख्य चुनाव आयुक्त अभिभूत हुए।
आगरा षू सोल एंड कॉम्पोनेन्ट एसोसिएशन, आगरा फुटवियर मेन्यू. एसो., कैट फेडरेशन एसो., आगरा सर्राफा मैन्यूफै. एसो., आगरा आई. टी. एसोसिएशन, आगरा षू फेडरेशन, आगरा फर्नीचर एसो., श्री सर्राफा कमेटी, आगरा मिठाई एसोसिएशन, फेडरेशन आॅफ आॅल आगरा व्यापार मंडल, आगरा व्यापार मंडल, आगरा आयरन फाउण्डर्स एसो., आगरा सर्राफा एसोसिएशन, कोल्ड स्टोरेज ऑनर्स एसोसिएशन आगरा, ट्रांसपोर्ट चैम्बर एसोसिएशन, हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर एसोसिएशन, आगरा कागज व्यापार मंडल, रामलीला कमेटी, इंजीनियरिंग कम्पोनेंट मैन्यू. एसो., आगरा सर्राफा मैन्यू. एसो., इंडियन क्लब, टैक्सेशन बार एसो., जीवनी मंडी वेलफेयर एसो. आदि द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त का स्वागत किया गया।
अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने अपने उद्बोधन में बताया की श्री ज्ञानेश जी बचपन से ही बहुत होनहार एवं संस्कारी थे। अतुल गुप्ता ने मंच से आगरा की समस्याओं एवं आवश्यकता जैसे आगरा में आईटी हब, इंटरनेशनल स्टेडियम, यमुना बैराज का मुद्दा रखा। अध्यक्ष महोदय ने बताया की श्री ज्ञानेश  जी सरल स्वभाव एवं हरदिल अजीज के साथ-साथ वह कठोर प्रशासक भी रहे। इतने ऊंचे पायदान पर पहुंचने पर उनके माता-पिता का श्रेय है। वह यूपी बोर्ड के पहले आज तक व्यक्ति हैं जिन्होंने 1979 तथा 1981 में भी टॉप किया। उन्होंने आईआईटी में 25 किमी की स्विमिंग का भी उनके नाम रिकाॅर्ड है। वह छात्र जीवन से ही विलक्षण प्रतिभा के धनी रहे। आगरा के डा. ओ. पी. आर्या आगरा के वरिष्ठ फिजीशियन के दामाद हैं। आपने अपने समय में सेन्ट्रल गवर्नमेन्ट की सेवा के समय धारा 370 एवं राम मंदिर के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाई।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने अपने उद्बोधन मे आगरा और आगरा वासियों से अपने रिश्ते की बात की  और बताया कैसे उन्होंने विदेश की नौकरी छोड़ देश मे नौकरी कर देश सेवा करना बेहतर समझा।
उन्होंने आश्वस्त किया की उनसे कुछ भी हो सकेगा आगरा के लिए वे अवश्य करेंगे।
आज महिला दिवस पर चैंबर द्वारा पूनम सचदेवा को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए ज्ञानेश जी से सम्मानित कराया गया|
कार्यक्रम के दौरान  ज्ञानेष जी के पिता डाॅ. सुबोध कुमार गुप्ता रिटायर्ड सीएमओ और उनकी माताजी श्रीमती सत्यवती जी जो पतंजलि योगपीठ में योगाचार्य हैं और उनकी धर्मपत्नी का भी विशेष रूप से सम्मान किया गया, जिससे यह समारोह और भी गरिमामय बन गया।
ज्ञानेष जी के भाई मनीश कुमार (आईआरएस अफसर) वर्तमान में दिल्ली के एक्साइज और कस्टम के चीफ कमिष्नर हैं, ने भी सम्मलित होकर कार्यक्रम की षोभा बढ़ाई।
 यह स्वागत समारोह आगरा के व्यापारिक और सामाजिक जगत के लिए एक ऐतिहासिक अवसर रहा, जिसमें शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
मंच संचालन पूर्व अध्यक्ष योगेंद्र सिंघल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, पूर्व के. के. पालीवाल, प्रदीप कुमार वार्ष्णेय, अमर मित्तल, शान्ति स्वरुप गोयल,योगेन्द्र सिंघल, महेन्द्र कुमार सिंघल, अनिल वर्मा, भूवेष अग्रवाल, मनीश अग्रवाल, श्रीकिशन गोयल, राजीव अग्रवाल, सदस्यों देवेन्द्र गोयल, अनुज विकल, सतीश अग्रवाल, अशोक गोयल, नीरज अग्रवाल, योगेश जिन्दल, विनय मित्तल, सौरभ अग्रवाल, केषवदत्त गुप्ता, संजय अग्रवाल, अनिल अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।