उद्योगों के विकास और सरकारी अनुदान पर विशेष गोष्ठी

  • विकसित आगरा – विकसित भारत
  • 28 मार्च तक उठाएं खाद्य प्रसंस्करण व प्रिजरवेषन सैक्टर में भारत सरकार द्वारा आकर्शण छूट का लाभ।
  • 3 करोड़ लगाने पर 1 करोड़ का अनुदान 28 मार्च तक पाएं।
  • टीटीजेड में लगने वाले उद्योगों के बारे में ही जानकारी।
  • आगरा में बाह, जैतपुर, कोसीकला, धौलपुर, मुरैना, ग्वालियर भी उपयुक्त है, उद्योग लगाने के लिए।
  • टीटीजेड में इलेक्ट्रिक हीटर टेक्नोलॉजी को प्रोत्साहन।

दिनांक 18 फरवरी, 2025 को अपरान्ह 4.00 बजे में न्यू मार्केट, जीवनी मंडी स्थित चैम्बर भवन में अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता एवं शिविर भगत चेयरमैन खाद्य प्रसंस्करण उद्योग विकास प्रकोष्ठ की संयुक्त अध्यक्षता में ‘‘विकसित आगरा – विकसित भारत’’ विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन संयोजक मनीष अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष द्वारा किया गया। इस गोष्ठी के मुख्य वक्ता व्यापार विशेषज्ञ श्री प्रमोद कुमार अग्रवाल ‘निर्भीक’ रहे।  बैठक को संचालन पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन प्रकोष्ठ चेयरमैन षिषिर भगत द्वारा दिया गया।

उपरोक्त बैठक का उद्देश्य टीटीजेड की पाबंदी के कारण आगरा शहर के व्यापार व इंडस्ट्री के पुनः विकास के लिये इस प्रकार की व्यापार व उद्योगों पर चर्चा कर जो कि टीटीजेड की पाबन्दियों से मुक्त होंगी व उनकी स्थापना एक सफल उद्योग के रुप में अपनी पहचान आगरा शहर पुनः अपनी पहचान उसी प्रकार बना सकेगा। जैसाकि पूर्व में स्थापित फाउंड्री उद्योग व जनरेटर आदि उद्योग पूर्व में रखते थे।
गोष्ठी का मुख्य विषय फूड प्रोसेसिंग व प्रिजरवेशन जिसमें खाने के लिए तैयार / पकाने के लिए तैयार नाश्ता अनाज / बेकरी / बाजरा भोजन / फल / शहद / फ्रूट्स आधारित शराब / मिलेट फूड / कार्बोनेटेड पेय / फलों के रस के साथ पेय / जमे हुए खाद्य भंडारण / कोल्ड स्टोरेज रेफ्रिजरेटेड परिवहन वाहन एक पशु आहार उद्योग पर चर्चा कर आशंकाओं का समाधान किया गया।
फूड प्रोसेसिंग व प्रजरवेषन इण्डस्ट्रीज के अलावा वैकल्पिक ऊर्जा पर जिसमें नवीकरणीय ऊर्जा उद्योग जोकि वर्तमान में भारत सरकार के सर्वाधिक प्राथमिक क्षेत्रों में है तथा नई तकनीक में टीटीजेड क्षेत्र में इसकी स्थापना की जा सकती है जिसमें धुएं युक्त बायलर के स्थान पर इलेक्ट्रिक हीटर प्रौद्योगिकी अपनाकर प्रदूषण विभाग की पाबंदी से मुक्त रहेगा।
भारत सरकार द्वारा एक अधिसूचना दिनांक 27 जनवरी, 2025 के अनुसार फूड प्रोसेसिंग व प्रजरवेषन उद्योग के लिए एक स्कीम जिसमें 03 करोड़ रुपये की लागत के उद्योग स्थापित करने पर 01 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राषि देने का प्रावधान रखा गया है। वैकल्पिक ऊर्जा उद्योग के लिए भारत सरकार की एक अधिसूचना बायोडीजल उद्योग स्थापित करने की है जिसमें 03 करोड़ रुपये की लागत से इसका उत्पादन कर भारत सरकार की आयल मार्केटिंग कम्पनियों  IOCL / HPCL / BPCL  को एग्रीमेंट द्वारा सप्लाई कर 02 वर्श के अन्दर ही पूरी लागत निकल जाती है।

उपरोक्त दोनों योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी व सफल उद्यम स्थापित करने की पूरी कार्यवाही करने हेतु एक विशेषज्ञ सलाहकार फर्म मैसर्स कंसैप्चुअल क्रिएशन कन्सल्टिंग से प्रमोद अग्रवाल ‘निर्भीक’ इस गोष्ठी के मुख्य वक्ता रहे, जिन्हें भारत वर्ष में 40 वर्षों का विभिन्न प्रकार के उद्योग स्थापित कराने व सलाहकार के रुप में कार्य करने का अनुभव हांसिल है। इस फर्म को प्रतिष्ठित संस्थाएं जैसे  CII / FICCI / ASSOCHAM / PHD Chamber of Commerce Economic Times Group / Indian Green Building Council आदि के साथ ही विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा निवेश गोष्ठी में विशेष रुप से आमंत्रित किया जाता है व इनके अनुभव का लाभ भारतवर्ष के साथ अब आगरा के उद्यमी भी लाभान्वित हो सकेंगे। इनकी ग्राहक सूची में प्रमुख नाम  AXIS BANK LTD., APOLLO HOSPITAL ENTERPRISES, LARSEN & TOUBRO LTD., SAROVAR HOTEL, RAJDARBAR GROUP / BIG BAZAAR / PATNI COMPUTER SYSTEM / H. P. INDIA LTD./ SSEPL LTD. / URJA BIO SYSTEM जैसी प्रतिष्ठित कम्पनी के अलावा पूर्व में आगरा मंडल की विभिन्न इंडस्ट्री को ब्रांड सलाहकार के रुप में सफलतापूर्वक स्थापित करने में प्रमुख भूमिका का निर्वहन किया है। वर्तमान में उ0 प्र0 सरकार की लाॅजिस्टिक पार्क योजना जो कि आगरा में भी है उसमें उनकी अपनी उपस्थिति एक सलाहकार के रुप में जुड़ने की है।

बैठक में अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, कोऑर्डिनेटर पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, प्रकोष्ठ चेयरमैन शिशिर भगत, सदस्यों में राजकुमार भगत, संजय गोयल, संजय कुमार गोयल आगरा स्टील, अषोक हरियाणा, विमल गोयल, गिरीश चन्द गोयल, प्रशांत रस्तोगी, तुषार गुप्ता (बृजभोग), योगेश जिंदल, राजेश अग्रवाल (प्राचीन पेठा), सतीश अग्रवाल, संजय गुप्ता, जय किशन गुप्ता, गोपाल खंडेलवाल, उदय अग्रवाल, विवेक जैन आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे।