BSNL ENTERPRISE BUSINESS SOLUTION

  • चैम्बर को दिया जायेगा टोल फ्री नम्बर – बीएसएनएल द्वारा।
  • देश की सुरक्षा एवं प्राइवेसी में बीएसएनएल दुनिया में अग्रिणी।
  • कोई विदेशी  ताकत सिक्योरिटी को नहीं कर सकती प्रभावित।
  • 800 लीज लाइन आगरा में एवं पूरे मंडल में 1800 लीज लाइन फाइबर केवल पर कार्य कर रही है।
  • सुधार के लिए निरन्तर प्रयास।
दिनांक 23 दिसंबर 2024 को सायं 4.00 बजे नई मार्किट, जीवनी मंडी स्थित चैम्बर भवन में चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता एवं पोस्ट एण्ड टेलीकाॅम प्रकोश्ठ के चेयरमैन गिरिश  चन्द गोयल की संयुक्त अध्यक्षता में बीएसएनएल के साथ  GROW YOUR BUSINESS WITH “BSNL ENTERPRISE BUSINESS SOLUTION” एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में महाप्रबंधक (टेलीफोन) श्याम सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यशाला में व्यापार में दिन प्रतिदिन प्रयुक्त होने वाले विभिन्न प्रकार के बीएसएनएल टूल्स/एप्स जैसे टोल फ्री, सिप ट्रंकिंग, पी2पी, आईडीसी सर्विसेज, डार्क फाइबर, आईओटी एम2एम, इंटरनेट लीज्ड लाइन, वाईफाई कैंपस, बल्क पुश एसएमएस, एमपीएलएस वीपीएन की जानकारी तकनीकी ज्ञाताओं द्वारा प्रदान के गयी । महाप्रबंधक द्वारा कार्यशाला के दौरान चैम्बर को एक टोल फ्री नम्बर प्रदान करने की भी घोषणा  की गई। बीएसएनएल ने अपनी व्यापारियों से सम्बन्धित उपलब्ध प्रचलित उपकरणों/सेवाओं के सम्बन्ध में एलसीडी के माध्यम से विस्तृत जानकारी की प्रस्तुति देते हुए अवगत कराया कि बीएसएनएल के द्वारा क्या-क्या सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। महाप्रबन्धक श्याम  सिंह ने बताया कि बीएसएनएल सन् 1854 से प्रारम्भ होकर 170 साल पुरानी कम्पनी है। 4जी में भारत दुनियां में छटवां देश है जो स्वदेशी उपकरण प्रयोग कर रहा है। हम तकनीकी में काफी आगे चले गये है। 4जी, 5जी में अपग्रेडिविल है। इससे भविश्य में देश  को रोजगार सृजन में बहुत बड़ा लाभ प्राप्त होगा।
अधिकारियों द्वारा जिन सर्विस की जानकारी दी गई वे इस प्रकार है: एफटीटीएच, टोल फ्री, इंटरनेट लीज लाइन, वाईफाई, हाॅट स्पाॅट, मोबाइल पीआरआई, आईएफटीवी की भी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।
बीएसएनएल की ओर से महा प्रबन्धक श्याम सिंह, उप महाप्रबन्धक आर. पी. शर्मा , पीयूश द्विवेदी, अनुपम दुबे, सहायक महाप्रबन्धक बी. डी. रावत, गौरव सानयाल, पी. के. सक्सेना, ललित कुमार, एसडीएफ प्रदीप सिंह, संजोग कुमार, यतेन्द्र सिंह, उपस्थित थे। उपभोक्ताओं द्वारा राखी गयी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया  तथा सदस्यों के सुझावों पर सकारातमक रुख प्रकट किया।
धन्यवाद ज्ञापन कोषध्यक्ष नितेश अग्रवाल द्वारा किया गया।  बैठक का सञ्चालन प्रमोद गोयल द्वारा किया गया।
कार्यशाला में अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, कोशाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, प्रकोश्ठ चेयरमैन गिरीष चन्द गोयल, पूर्व अध्यक्ष के. के. पालीवाल, मुकेश  अग्रवाल, सदस्यों में योगेष जिन्दल, शैलेन्द्र बंसल, सुनील गर्ग, पंकज शर्मा, जय किषन गुप्ता, गोपाल खंडेलवाल, अपूर्वा मित्तल,ललित प्रसाद, संजय अरोरा, डीप गोयल, नासिर अली, कौशलेन्द्र सिंह, नितिन बंसल, मोहद. बिलाल, दिनेश कुमार अग्रवाल, शांतनु वार्ष्णेय, सचिन गर्ग आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे।