SEMINAR – CLUSTER DEVELOPMENT LEADING TO EXPORT OF JEWELLARY FROM AGRA

  • आगरा में आभूषण निर्यात क्लस्टर विकास पर सेमिनार।
  • एक्ज़िम बैंक ने जानकारी मांगी निर्यात व्यापार में कठिनाइयों की।
  • आभूषण निर्यात के सम्बन्ध में एक्ज़िम बैंक ने बताई योजनाएं।
  • आगरा के आभूषण को जीआई टैग लेने पर दिया जोर।
  • आगरा में कैपेसिटी बिल्डिंग पर जागरूकता कार्यक्रम किये जायेंगे।
  • आभूषण निर्माताओं में निर्यात हेतु की जाये इच्छा शक्ति उत्पन्न एवं  उन्हें मानसिक रूप से किया जाये तैयार।
  • निर्यात प्रोत्साहन हेतु धरातल पर हो छोटे-छोटे प्रयास।

11 दिसम्बर, 2024 को चैम्बर भवन में सायं 3.00 बजे एक्जिम बैंक एवं आभूषण निर्यात प्रोत्साहन काउंसिल के संयुक्त तत्वाधान में आगरा में आभूषण निर्यात क्लस्टर विकास पर एक सेमिनार का आयोजन  चैम्बर के अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। बैठक का संचालन कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल जो कि आगरा सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष भी  हैं, द्वारा किया गया। सेमीनार में एग्जिम बैंक की मुख्य प्रबन्धक श्रीमती जहान्वी सिंह ने आगरा से आभूषण  निर्यात व्यापार बढ़ाने के लिए जोर दिया और उन्होंने बताया कि एग्जिम बैंक द्वारा वित्तीय, तकनीकी, मार्केटिंग एवं निति निर्धारण की कठिनाईयों को दूर करने के प्रयास किये जाते हैं। धरातल स्तर पर क्या-क्या कठिनाईयां हैं यदि नीति निर्धारण से सम्बन्धित कठिनाईयां होती है तो डीजीएफटी के साथ वार्ता की जाती है। एग्जिम बैंक के द्वारा यदि आप निर्यात व्यापार करते हैं तो भुगतान प्राप्त करने की गारन्टी होती है। गुणवत्ता में सुधार के लिए तकनीकी उन्नयन हेतु वित्तीय सहयोग प्रदान किया जाता है।

आगरा के आभूषण निर्माता उद्यमियों द्वारा बताया गया कि आगरा में कच्चा माल सस्ती दर पर उपलब्ध न होने एवं तकनीकी उन्नयन हेतु कठिनाई में मषीन आयात करने के लिए उच्च ब्याज दर पर वित्तीय सहयोग प्राप्त होना है जबकि विदेशों में तकनीकी उन्नयन हेतु मशीन क्रय करने पर कम ब्याज दर होती है। जिससे आगरा के उद्यमी अन्तर्राश्ट्रीय मार्केट की प्रतिस्पर्धा में पिछड़ जाते हैं।

कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने बताया कि आगरा चांदी निर्माता क्षेत्र में एशिया की सबसे बड़ी मंडी है। किन्तु निर्यात व्यापार में कानूनी परेषानियां हैं। जैसे जीआई टैग के लिए आगरा में बंधेल आभूषण जिसमें शुद्धता का कोई पैरामीटर निर्धारित नहीं है। ऐसे ही बीआईएस हॉलमार्किंग में समस्या है।

आभूषण निर्यात प्रोत्साहन काउंसिल के कौशल चौहान ने बताया कि जीआई टैग आवेदन हेतु हम आगरा के आभूषण निर्माताओं को पूरा सहयोग प्रदान करेंगे। आवेदन का तरीका समझाया।

चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने कहा कि आगरा में आभूषण  निर्यात के प्रोत्साहन हेतु धरातल स्तर पर स्टैप बाई स्टैप छोटे-छोटे प्रयास करते हुए उद्यमियों में इच्छा शक्ति  उत्पन्न करते हुए उन्हें मानसिक रुप से तैयार किया जाये। इससे आगरा अंतराष्ट्रीय बाजार में सबसे बड़ा उद्यम सिद्ध हो सकता है।

एक्जिम बैंक की  मुख्य प्रबंधक जहान्वी सिंह एवं वरिष्ठ एग्जीक्यूटिव गार्गी सिद्धार्थ कांबले आभूषण निर्यात प्रोत्साहन काउंसिल के क्षेत्रीय निदेशक संजीव भाटिया, प्रणवेश हाजरा मुख्य प्रबंधक एवं कौशल चौहान वरिष्ठ प्रबंधक मौजूद थे।
सेमिनार में अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, जैम्स एंड ज्वैलरी उद्योग विकास प्रकोष्ठ के चेयरमैन सुधीर गुप्ता, सदस्यों में योगेश जिन्दल, सतीश अग्रवाल, मयंक जैन, मुश्कान अग्रवाल, अंकुर गोयल, पवन, धीरज वर्मा, रितेश गुप्ता, अंकित कुमार अग्रवाल, राकेश गुप्ता, विकास वर्मा, प्रशांत सुराना, बी. के. अग्रवाल, मंगल सिंह, विकास आनन्द वर्मा आदि ने भाग लिया।