SEMINAR – ANALYSIS OF COMPANIES AND LIMITED LIABILITY PARTNERSHIP

  • संगोष्ठी – कंपनी और लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप पर विश्लेषण
  • कंपनी को परिवर्तित करो एलएलपी में –  पाओ  छुटकारा बहुत से वैधानिक अनुपालनों से  
  • कंपनी एवं एलएलपी के प्रावधानों पर परिचर्चा की जाएगी प्रत्येक माह।  
2 दिसंबर 2024 को सायं 4:30 बजे न्यू मार्केट, जीवनी मंडी स्थित चैंबर सभागार में एनालिसिस आफ कंपनीज एंड एलएलपी (कंपनी और लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप पर विश्लेषण) नामक एक सेमिनार का आयोजन चेंबर अध्यक्ष श्री अतुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया।  इस सेमिनार में कंपनी अधिनियम एवं एलएलपी अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों पर विस्तृत परिचर्चा की गई।  कंपनी अफेयर्स प्रकोष्ठ के चेयरमैन सीएस अनुज अशोक ने कंपनी रजिस्टर्ड करने एवं एलएलपी फर्म बनाने के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि एलएलपी फर्म बनाने के क्या लाभ है।  कंपनी एवं एलएलपी फर्म के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए हमें क्या करना चाहिए? छोटी-छोटी त्रुटियों की और ध्यान आकर्षित किया गया जिसकी वजह से कंपनी एवं एलएलपी सुचारू रूप से चलाई जा सकती है और विभिन्न वैधानिक दंडनीय प्रावधानों से बचा जा सकता है।  साथ ही साथ कंपनी  को एलएलपी में परिवर्तित करने के आसान तरीके सुझाये ताकि बहुत से वैधानिक अनुपलानों से बचा जा सके। चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि कंपनी एंड एलएलपी के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी उद्यमियों के लिए आवश्यक है अतः कंपनी एंड एलएलपी के प्रावधानों पर परिचर्चा हेतु प्रत्येक माह ऐसी संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा जिससे उद्यमी इन प्रावधानों को समझ कर इसका लाभ प्राप्त करें।
सेमिनार में धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष अम्मा प्रसाद गर्ग द्वारा किया गया। सेमिनार बहुत ही सौहार्द वातावरण में संपन्न हुई।  आशा की जाती है कि इस सेमिनार के माध्यम से उद्यमीगण लाभान्वित होंगे।
सेमिनार में अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष अम्मा प्रसाद गर्ग कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल सदस्य अनिल अग्रवाल, योगेश जिंदल, अनुज विकल, विजय कुमार गुप्ता, आशीष गर्ग, गौतम गुप्ता, राम रतन मित्तल, हर्षित अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, शुभम बंसल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।