MEETING WITH THE OFFICERS OF FOOD SAFETY AND DRUG ADMINISTRATION

  • लगभग सभी शिकायतें होती हैं मिथ्या की जाती हैं बदले की भावना से।
  • झूठी शिकायतकर्ता के खिलाफ कार्यवाही किये जाने का बने कानून।
  • चैम्बर लिखेगा सरकार को पत्र।
  • शोषण का है जमाना – बचने के लिए अपनी सुरक्षा के लिए करें भरपूर प्रयास।
  • लगाये सीसीटीवी कैमरे वाइज रिकॉर्डिंग के साथ।
  • डी ओ शशांक त्रिपाठी एवं मुख्य खाद्य निरीक्षक राजेश गुप्ता स्वीकृति देने के बाद भी नहीं आये बैठक में।
  • अपर आयुक्त ने बैठक में आने के लिए जताई असमर्थता।
  • मिठाई के निर्माण में रंग एवं चांदी के वर्क का प्रयोग करें कम से कम।

दिनांक 14 नवम्बर, 2024 को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ एक बैठक चैम्बर भवन में सायं 4.00 बजे चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचालन खाद्य प्रकोष्ठ के चेयरमैन शिशिर भगत ने किया।

अध्यक्ष महोदय ने कहा कि व्यापारी उद्यमी वर्षों  में बड़ी मेहनत के साथ अपनी पहचान बनाता है। उनकी झूठी शिकायत करके वर्षों  की मेहनत पर पानी फिर जाता है। इस पर उद्यमियों व  व्यापारियों के हित को देखते ही  विभाग द्वारा कार्यवाही करनी चाहिए।

सहायक आयुक्त सैयद शाहनवाज हैदर आबिदी ने स्वीकार किया कि लगभग सभी शिकायतें मिथ्या की जाती हैं और बदले की भावना से की जाती हैं। शोषण  का जमाना है अतः खाद्य प्रसंस्करण में संलग्न उद्यमियों एवं व्यापारियों को बचाव में अपने को अधिक से अधिक सुरक्षित करने का प्रयास करना चाहिए। सीसीटीवी कैमरे वाइज रिकॉर्डिंग के साथ स्थापित होने चाहिए। जिससे झूठी शिकायत का साक्ष्य मिल सके। व्यापारियों ने मांग रखी कि झूठी शिकायतकर्ता के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही का कानून होना चाहिए। इस सम्बन्ध में चैम्बर पत्र लिखकर सरकार का ध्यान आकर्षित करेगा।
सहायक आयुक्त ने मिठाई निर्माताओं को सुझाव दिया कि रंग व चांदी के वर्क का इस्तेमाल कम से कम करें। किसी उद्यमी व्यापारी के खिलाफ कोई गलत कार्यवाही नहीं होगी। प्रतिवेदन की प्रति संलग्न।
बैठक में डी ओ शशांक त्रिपाठी एवं मुख्य खाद्य निरीक्षक राजेश गुप्ता स्वीकृति के बाद भी उपस्थित नहीं हो सके।
बैठक में अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, प्रकोष्ठ चेयरमैन शिशिर भगत,  राजकुमार भगत, योगेश जिन्दल, विजय कुमार गुप्ता, विकास चतुर्वेदी, जी. सी. मेहता, लोकेश गुप्ता, संजय बंसल, रजत खंडेलवाल, विकास गोयल, राजेष गुप्ता, रोहित मित्तल, विपिन अग्रवाल, संजय गुप्ता, शरद भादड, संदीप अग्रवाल, विनोद गोयल, अमित गोयल, जय अग्रवाल, तुषार गुप्ता आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे।