MEETING OF JILA STARIY VANIJY BANDHU SAMITI AND JILA STARIY UDYOG BANDHU SAMITI

जिला स्तरीय वाणिज्य बंधु समिति एवं जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक आयोजित की गई नेशनल चैंबर की सभागार में। 
दिनांक 26 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12:00 बजे चेंबर भवन में जिला स्तरीय वाणिज्य बंधु समिति तथा 1:00 बजे जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक चैंबर भवन में आयोजित की गई। इन दोनों बैठकों की अध्यक्षता जिलाधिकारी महोदय श्रीमान अरविंद मल्लप्पा बंगारी, आईएएस द्वारा की गई।

जिला स्तरीय वाणिज्य बंधु की बैठक में (1) कृषि उत्पादन मंडी समिति में जिन दुकानों को जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा पंचायत एवं नगर निकाय चुनाव के लिए जिस अवधि के लिए अधिकृत किया गया था उस अवधि के लिए दुकानदारों को किराया छूट/किराया माफ किए जाने तथा दुकान खाली कराए जाने के संबंध में (2) ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक पार्किंग की समस्या (३) नामनेर चौराहे पर बड़े वाहनों से जाम लगने की समस्या (4) एमजी रोड पर मेट्रो का कार्य प्रस्तावित होने से एमजी रोड पर यातायात परिवर्तित करने के संबंध में (5) संजय प्लेस में वर्ष 2023 में जनकपुरी के स्थल/मार्ग पर इंटरलॉकिंग टाइल्स के खराब हो जाने (6) लोहा मंडी थाने के बराबर खतैना ड पर सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे होने की समस्या (7) लोहा मंडी में प्रतिष्ठान बंद होने के बाद रात्रि में पुलिस अगस्त लगाने के लगाने के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया।
जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक में औद्योगिक क्षेत्र सिकंदरा में साइट सी आगरा के मुख्य मार्ग पर राममोहन नगर की पुलिया से लगभग दो ढाई किलोमीटर तक मार्ग सीवर लाइन के उपरांत सड़क की मरम्मत न किए जाने / गुणवत्ता अत्यंत खराब होने के संबंध में (2) औद्योगिक क्षेत्र फाउंड्री नगर आगरा के समीप चार पुलिया रोड से केके नगर को जाने वाली जीर्ण-शीर्ण रास्ते के जीर्णोद्धार के संबंध में (3) औद्योगिक क्षेत्र सिकंदरा साइट सी आगरा में नए लग रहे अनधिकृत खोखे एवं तख़्त को हटाए जाने के संबंध में (5) बोदला बिचपुरी रोड पर स्थित औद्योगिक इकाइयों में विद्युत आपूर्ति में ट्रिपिंग की समस्या के संबंध में (6) श्रम विभाग के पोर्टल पर औद्योगिक इकाइयों का रजिस्ट्रेशन कराई जाने हेतु कैंप के आयोजन की मांग के संबंध में (7) औद्योगिक क्षेत्र फाउंड्री नगर से केके नगर की ओर जाने वाले मार्ग विद्यापुरम क्षेत्र में साफ सफाई हुआ प्रकाश व्यवस्था के संबंध में (8) चार पुलिया से यमुना की ओर जाने वाले असुरक्षित नाले की बाउंड्री वॉल बनाने एवं उसकी पटरी पर इंटरलॉकिंग कराई जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई।  बैठक में विषय उठाने वाले अस्सोसिएशन्स के प्रतिनिधि तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।  जिलाधिकारी महोदय द्वारा उद्यमियों की समस्याओं को बड़े ही गामिभरतापूर्वक सुना तथा संबंधित अधिकारियों को उपरोक्त कार्यो को पूर्ण करने हेतु उचित दिशा निर्देश जारी किए। एजेंडा के विषय श्री अनुज कुमार – संयुक्त आयुक्त उद्योग, आगरा द्वारा बिंदुवार प्रेषित किये गए।  चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने जिला स्तरीय बैठकों को चैम्बर सभागार में आयोजित करने तथा उद्यमियों द्वारा उठाये गए सभी विषयों पर सकारात्मक कार्यवाही के लिए उचित दिशा निर्देश जारी करने हेतु धन्यवाद प्रेषित किया।